Inspirational John Davison Rockefeller Quotes in Hindi & Success Story
एक समय अमेरिका के 90 फीसदी Oil Refinery के मालिक, J D Rockefeller को अभी तक का सबसे अमीर अमेरिकन के तौर पर जाना जाता हैं। उल्लेखनीय यह हैं कि Rockefeller को यह सब उन्हें विरासत में नहीं मिला था बल्कि उनकी मेहनत लगन और बुद्धि का परिणाम था, आइयें जानते हैं इनके बारें में..
जॉन डी. रॉकफेलर : संक्षिप्त जीवन परिचय
जॉन डी रॉकफेलर John Davison Rockefeller (July 8, 1839 – May 23, 1937), बहुत ज्यादा शिक्षित व्यक्ति नहीं थे और किसी कारणवश उन्हें 16 वर्ष की उम्र में ही पढ़ाई छोड, एक दुकान पर काम Book keeper करना पड़ा। लेकिन मन में सपना एक बहुत ही बड़े व्यापारी बनने का था, बस फिर अपने सपने को सच करने के लिए उन्होंने 23 वर्ष की उम्र से ही संघर्ष जारी कर दिया और Oil Production के व्यापार में काम करना शुरू किया।
मेहनत लगन और बुद्धि के कारण वे धीरे-धीरे अमेरिका के 90 फीसदी Oil Refinery के मालिक बन गए। अब उन्हें अमेरिका में Oil Refinery King के रूप में जाना जाने लगा। Rockefeller की गिनती अमेरिका के Top अरबपतियों में होने लगी और उन्हें अभी तक का सबसे अमीर अमेरिकन के तौर पर जाना जाता हैं।
लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही हुआ। शुरूआती दिनों में उन्हें भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उस समय Petroleum पदार्थ की तो भरमार थी परन्तु वह बहुत ही ज्यादा गन्दा था इसलिए उन्होंने बजाय तेल निकालने के उन्होंने तेल को साफ़ करने का काम(Refine) चुना और 1870 में Standard Oil Company, Inc. की स्थापना करी। उस समय आज की तरह Advance Technology की मशीने नहीं हुआ करती थी, जिसके कारण तेल को बाजार में बिकने लायक बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी।
इसी दौरान उन्होंने Samuel Andrews नाम के एक व्यक्ति को अपना भागीदार बनाया, जिनको रसायन विज्ञान में महारत हासिल थी। उनके हाथ एक ऐसी विधि लगी जिससे तेल आसानी से और अधिक शुद्ध होने लगा। धीरे-धीरे काम चलने लगा और उन्होंने एक तीसरा भागीदार बना लिया, परन्तु भागीदार Samuel Andrews अच्छा नहीं लगा और उन्होंने 10 लाख डॉलर देकर अपनी Partnership तोड़ दी। उस समय उनके Plant का मूल्य ज्यादा नहीं था, धीरे धीरे केरोसिन एवम अन्य पदार्थ जो कि refine के दौरान as a side-product निकलते थे, का importance बढ़ने लगा और इसने Rockefeller को सबसे अमीर अमेरिकन की श्रेणी में खड़ा कर दिया। उनके प्लांट का मूल्य 9 करोड़ डॉलर हो गया और stock का मूल्य 17 करोड़ डॉलर हो गया।
उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में काफी दु:ख और गरीबी देखी थी और शायद इसी का असर था उनका एक ही जुनून था और वह था अमीर बनना, जिसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते और अपने काम में लगे रहते थे। न तो वे किसी की पार्टी में जाते, न फिल्में देखते, बस काम.. काम.. और बस काम। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, डाक्टरों ने कहा “या तो आप काम को छोड़ दीजिए वरना ज़िन्दगी आप को छोड़ देगी।” तब उन्हें लगने लगा कि धन महत्वपूर्ण है परन्तु धन के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान भी रखना चाहिए।
रॉकफेलर ने University of Chicago और Rockefeller University की स्थापना करी और Central Philippine University, Philippines की स्थापना करने में आर्थिंक रूप से सहायता करी।
उल्लेखनीय है कि रॉकफेलर पहले ऐसे अमेरिकी नागरिक थे जिनकी व्यक्तिगत संपत्ति इतनी अधिक थी।
जॉन डी. रॉकफेलर के अनमोल विचार, John D. Rockefeller Inspirational Quotes in Hindi
Hindi Quotes 1: अगर आप Successful होना चाहते हैं, तो आपको नए रास्तों पर चलना ही होगा।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 2: अगर केवल अमीर बनना ही तुम्हारा एक मात्र लक्ष्य है, तो तुम कभी इसे हासिल नहीं कर पाओगे।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 3: अच्छा नेतृत्व अधिकतर लोगों को यह दिखाने में निहित होता हैं कि श्रेष्ठ लोगों द्वारा काम कैसे किया जाता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 4: अच्छा है, मैं ये नहीं सोचता कि किसी भी तरह की सफलता के लिए, दृढ़ता के गुण से अधिक कोई और गुण आवश्यक है। ये लगभग हर चीज से पार पा लेता है यहाँ तक की प्रकृति से भी।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 5: असाधारण दृढ़ संकल्प के साथ साधारण मनुष्य ही सच्चा नेता होता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 6: आपके नेता बनने से पहले आपका स्वयं का आगे बढना मात्र ही सफलता है और जब आप नेता बन जाते हैं तब दूसरों को आगे बढ़ाना ही आपकी सफलता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 7: एक अच्छा नेता अपने हिस्से आने वाले आरोप से अधिक लेता है और अपने हिस्से आने वाले श्रेय से कुछ कम लेता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 8: एक अच्छी जिंदगी के लिए धन बचाना जरुरी होता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 9: एक नवयुवक के लिए सबसे ज़रूरी चीज है अपनी एक साख, एक प्रतिष्ठा, एक चरित्र स्थापित करना और हम कभी भी इतने बड़े नहीं होते कि बाइबिल ना पढ़ सकें। हर एक बार जब पाठ पढ़े जाते हैं तो कुछ नया मतलब निकलता है, कुछ नए विचार जो हमें बेहतर ही बनायेंगे।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 10: किसी को दान देना तब तक हानिकारक होता है, जब तक वो दान सामने वाले को इससे (दान लेने की मज़बूरी) स्वतंत्र नहीं कर देता।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 11: कुछ महान करने के लिए मुसीबतो का सामना करने से घबराइए मत।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 12: केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है, स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 13: क्या आप उस एकलौती चीज को जानते हैं, जो मुझे ख़ुशी(happiness) देती है और ये है अपने लाभांश(profit) को आते हुए देखना।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 14: दुनिया भर का ज्ञान रखने वाले इंसान से बेहतर होगा, किसी जोश से भरे इंसान को नौकरी पर रखना।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 15: दोष मत ढूंढिए बल्कि औषधि ढूंढने की कोशिश किजिएं।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 16: धन से जुड़ा एक ही सवाल है, आप इसके साथ क्या करते हैं?
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 17: नवीनीकरण ही एक नेता और एक अनुयायी के बीच के अंतर को बताता है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 18: नेतृत्व, नायक की भूमिका के स्थान पर व्यवहार की एक श्रृखला है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 19: प्रतिस्पर्धा सबसे बड़ा पाप है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 20: “महान” करने के लिए, कभी “अच्छे” को छोड़ने से मत घबराइए।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 21: मेरे पास पैसे बनाने के ऐसे ऐसे तरीके हैं, जिसके बारे में तुम्हे कभी पता भी नहीं होगा।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 22: मैं अपने खुद के प्रयासों से 100 प्रतिशत कमाने की बजाय 100 लोगों के प्रयासो से 1 प्रतिशत कमाना चाहूँगा।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 23: मैं केवल परिश्रम करने की गरिमा में यकीन रखता हूँ, चाहे वो दिमाग से हो या फिर हाथ से, दुनिया किसी भी रूप में किसी की भी जीविका के लिए जिम्मेदार नहीं है, पर यह प्रत्येक व्यक्ति को जीविका के अवसर देने के लिए जिम्मेदार जरूर है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 24: मैं मानता हूँ कि एक सुव्यवस्थित जीवन के लिए बचत जरूरी है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 25: मैं मौज-मस्ती के लिए समर्पित जीवन से कम सुखद और कुछ नहीं सोच सकता हूँ।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 26: मैंने हमेशा यह प्रयास किया है, कि आने वाली हर एक आपदा को एक नए सुअवसर में बदल दिया जाए।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 27: यदि आप को सफल होना हैं, तो स्वीकार्य सफलता के घिसे -पिटे रास्तों को छोड़कर, आपको नए रास्तों पर चलना होगा।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 28: ये मानना गलत है कि अत्यधिक संपत्ति वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 29: लोगों का प्रबंधन करने की काबिलियत उतनी ही खरीदने योग्य वस्तु है जितना की चीनी या कॉफ़ी और मैं किसी और काबिलियत की तुलना में इस काबिलियत के लिए अधिक पैसे दूंगा।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 30: व्यवसाय पर आधारित मित्रता, मित्रता पर आधारित व्यवसाय से अधिक अच्छी होती है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 31: सफलता का केवल एक ही रहस्य है, साधारण चीजों को असाधारण तरीके से करना।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 32: सही चीज करने के बाद, सबसे ज़रूरी चीज है लोगों का ये जानना कि आप सही चीज कर रहे हैं।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 33: सब कुछ खत्म होने के बाद, इंसान का धर्म ही, सबसे बड़ी “संपत्ति” होती है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
Hindi Quotes 34: हर एक अधिकार का मतलब एक नई जिम्मेदारी है और हर एक अवसर एक उपकार और हर एक परिग्रह एक कर्तव्य है।
– John D. Rockefeller जॉन डी. रॉकफेलर
—
Note: सावधानी बरतने के बावजूद यदि ऊपर दिए गए किसी भी वाक्य या Quote में आपको कोई त्रुटि मिले तो कृपया क्षमा करें और comments के माध्यम से अवगत कराएं।
दोस्तों, “जॉन डी. रॉकफेलर के प्रेरक अनमोल विचार / Inspirational John D Rockefelle Quotes in Hindi” वाली POST आपको कैसे लगी, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य दे। हमारी पोस्ट को E-mail से पाने के लिए आप हमारा फ्री ई-मेल Subscription प्राप्त कर सकते है।
यदि आपके पास Hindi में कोई Inspirational or motivational story, best quotes of famous personalities, Amazing Facts या कोई अच्छी जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया mahesh.achhibaatein@gmail.com हमे E-mail करें पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ AchhiBaatein.com पर PUBLISH करेंगे।
अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली(Inspirational Hindi Post) POST भी पढ़े।
- Gautam Buddha Quotes Hindi भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
- Sundar Pichai Quotes in Hindi – सुंदर पिचाई के अनमोल विचार
- माइकल फ़ेल्प्स के प्रेणादायक विचार Michael Phelps Quotes in Hindi
- ब्रूस ली के प्रेरक अनमोल विचार Bruce Lee Quotes in Hindi
- Rabindranath Tagore Quotes in Hindi रबीन्द्रनाथ टैगोर
- Shiv Khera Quotes in Hindi शिव खेड़ा के अनमोल विचार