Life hacks in Hindi, Life Attitude Behavior & Ego in Hindi, Live life king Size, बेहतरीन जिंदगी
सब कुछ ठीक नहीं हो तो याद रखें ये पांच बातें
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि जिंदगी में जो हो रहा हैं वह अच्छा हैं या बुरा। ख़ुशी समस्याओं की गैर मौजूदगी का नाम नहीं हैं, बल्कि समस्याओं से निपटने के सामर्थ्य का नाम हैं। इस बात को देखें की आज आपके पास क्या हैं। इस बात पर नहीं कि आपने क्या खो दिया। अगर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं तो उस हालत का सामना करने के लिए ये तरीके काम में लीजिए –
कठिन समय सिखाता हैं आगे बढ़ने के बारें में।
कभी-कभी जिंदगी पिछले दरवाजे इसलिए बंद कर देती हैं क्योकि यह समय आगे बढ़ने का हैं। यह अच्छा भी हैं क्योकि जब तक हालात दबाव न डालें हम आगे नहीं बढ़ते हैं। जब समय कठिन हो तो याद रखे कोई भी दर्द बिना उद्देश्य के नहीं होता हैं। जिससे चोट लगी, उससे नज़रअंदाज कर दें, लेकिन इससे जो सबक मिला उसे कभी भूलें नहीं। हर सफलता के लिए संघर्ष की जरुरत होती हैं। धैर्य रखें, सकारात्मक रहें। याद रखें दर्द दो तरह के होते हैं – एक जो आपको चोट पहुचता हैं, दूसरा जो आपको बदलता हैं। दोनों ही सिखाते हैं।
जीवन आसान नहीं, हँसना बंद न करें
अभी वक्त अच्छा हैं, इसका आनन्द लें। यह सदा नहीं रहेगा। वक्त बुरा हैं, चिंता न करें। यह भी सदा नहीं रहेगा। यह सोचकर हँसना बंद न करें कि जीवन आसान नहीं हैं। कोई बात परेशान कर रही हैं तो मुस्कुराना न छोड़ दें। हर पल नई शुरुआत और नया अंत हैं। दूसरा मौका मिलेगा। अगले ही पल। इसे अच्छा बनाने की जरुरत हैं।
बीते कल की बातें आज बिलकुल न दोहराएं।
कुछ नहीं करना और सफल होने के मुकाबले प्रयास करना और नाकाम होना ज्यादा अच्छा हैं। अगर नाकाम रहे तो सब कुछ ख़त्म नहीं हो गया। अतीत की छाया भविष्य पर मत पड़ने दीजिएं। बीतें कल की आज शिकायत करने से आने वाला कल बेहतर नहीं होगा। बदलाव लायें और पीछे मुड़कर न देखें। सच्ची ख़ुशी तभी आएगी, जब समस्याओं के बारें में शिकायत करना छोड़ देंगे।
बदलाव वही लाएं जो आपको बेहतर बना सके।
जब कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश करे तो मुस्कुराएं। उत्साह और काम में मन लगाए रखने का यह आसान तरीका हैं। आप हर बात को पर्सनली नहीं ले सकते हैं। आपसे कोई कहे कि आप अच्छे नहीं हैं तो उसे प्रभावित करने के लिए खुद में बदलाव न लाएं बदलाव वही लाएं जो आपको बेहतर बनाए।
धैर्य का अर्थ काम के दौरान अच्छा नजरिया अपनाना हैं।
धैर्य का मतलब इंतजार नहीं होता, बल्कि सपनोँ के लिए काम करने के दौरान अच्छा नजरिया रखने की काबिलियत से हैं। इसलिए प्रयास करें। तो उसे वक्त भी दें इसका मतलब कुछ पलों के लिए स्थायित्व और चैन खोना हो सकता हैं, लेकिन यह धैर्य रखने से ही ज़ाहिर होगा कि आप जो पाना चाहते हैं, उसके प्रति कितने द्रढ़ हैं, अगर द्रढ़ हैं तो नाकामियों के बावजूद काम पूरा होगा धैर्य रखने से हर कदम पर बेहतर महसूस करेंगे लगने लगेगा कि आपकी राह में कोई संघर्ष नहीं हैं।
—————–
Note: Friends, सावधानी बरतने के बावजूद यदि ऊपर दिए गए किसी भी वाक्य में आपको कोई त्रुटि मिले तो कृपया क्षमा करें और comments के माध्यम से अवगत कराएं।
निवेदन: कृपया comments के माध्यम से यह बताएं कि सब कुछ ठीक नहीं हो तो याद रखें ये पांच बातें आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो दोस्तों के साथ (Facebook, twitter, Google+) share जरुर करें।
अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली POST भी पढ़े।
- 16 Super Motivational Songs Hindi, सर्वश्रेष्ठ प्रेरक गीत
- अधिक की कामना और कुशल प्रयास ही सफलता की कुन्जी हैं
- एक लड़का मर गया ज्यादा शराब पीने से Best Hindi Poem
- वॉरेन बफे (दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी) के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
- दुसरे करे न करे, आपको खुद पर विश्वास होना जरुरी
- संदीप माहेश्वरी के Inspiring Thoughts
9 Comments
Very nice Hindi Post..
यह एक अच्छा सब्जेक्ट है. और आप के द्वारा समझाया गया बेहतर पर्यास है. हम इसकी सराहना करते है. इदरिस छोटू (रांची)
आप ने कहा की बुरा समय कुछ सिखाता है ये ठीक है माना/ आता है, और चला जाता है/ लेकिन बुरा समय लंबा चले तो इंसान का दिल और दिमाक दोनो ही काम करना बंद कर देता है/ तब भी कुछ करने का मन करेगा/
सुधाकर जी, comment के लिए धन्यवाद, दिल और दिमाग काम करना बंद कर देते हैं क्योकि हमारा आत्मविश्वास कम हो जाता हैं अगर हम अपने ऊपर विश्वास करें तो दिल और दिमाग दोनों ही अपने वश में रहेंगे।
Very Nice post. Bahut hi achhi baatein Sikhane ko mili. Thanks for sharing this great post
God bless you
laich bhari
These are the good line and i happend very motivate and i like it from heart
Very nice post Sir