AchhiBaatein.com

Stephen Hawking Quotes स्टीफन हॉकिंग के प्रेरक विचार

Stephen Hawking Quotes in Hindi, Popular Quotes By Stephen Hawking in Hindi, Stephen Hawking के महान अनमोल विचार

स्टीफन हॉकिंग : संक्षिप्त जीवन परिचय

अत्यंत प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और आज के न्यॅूटन स्टीफन हाकिंग ने साबित कर दिया था कि जब उद्देश्य बड़ा हो और संकल्प दृढ़ हो और जीने के लिये उद्देश्यपूर्ण चाहत हो तो मौत को भी मोहलत देनी पड़ती है और ऐसा ही हुआ स्टीफन हॉकिंग ने शारीरिक अक्षमताओं को पीछे छोड़ते हु्ए यह साबित किया कि अगर इच्छा शक्ति दृढ हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।

स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को फ्रेंक और इसाबेल हॉकिंग के घर में हुआ। द्वितीय विश्व युद्ध का समय आजीविका अर्जन करना उनके परिवार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था और सुरक्षित जगह की तलाश में उनका परिवार ऑक्सफोर्ड आ गया।

Stephen Hawking आज के युग के इतने महान ब्रह्मांड वैज्ञानिक थे लेकिन उनका स्कूली जीवन बहुत उत्कृष्ट नहीं था और वे एक औसत छात्र थे, किन्तु उन्हें बोर्ड गेम खेलना अच्छा लगता था और उन्हें गणित में बहुत दिलचस्पी थी। ग्यारह वर्ष की उम्र में स्टीफन, स्कूल गए और उसके बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड गए। स्टीफन गणित में अध्ययन करना चाहते थे लेकिन यूनिवर्सिटी कॉलेज में गणित उपलब्ध नहीं थी, इसलिए उन्होंने भौतिकी अपनाई।

परिवार के प्रवक्ता के मुताबिक, 14 मार्च 2018 की सुबह अपने घर कैंब्रिज में Stephen Hawking का निधन हो गया, स्टीफन हॉकिंग पर 2014 में ‘थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ नामक फिल्म भी बनी, यह विश्व उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुला पाएगा।

विकलांगता

ऑक्सफोर्ड में अपने अंतिम वर्ष के दौरान स्टीफन हॉकिंग अक्षमता के शिकार होने लगे। उन्हें सीढ़ियाँ चढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और  धीरे-धीरे यह समस्याएं इतनी बढ़ गयीं कि उनकी बोली तक भी लड़खड़ाने लगी। अपने 21 वें जन्मदिन के शीघ्र बाद, उन्हें Amyotrophic Lateral Sclerosis – ALS नामक बीमारी से ग्रसित पाया गया। इस बीमारी में शरीर के सारे अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते है और अंत में मरीज की मृत्यु हो जाती है।

उस समय, डॉक्टरों ने भी कह दिया कि स्टीफन हॉकिंग दो या तीन वर्ष से अधिक नहीं जी पाएंगे और उनकी जल्द ही मृत्यु हो जाएगी।
धीरे-धीरे डॉक्टर के अनुसार हॉकिंग की शारीरिक क्षमता में गिरावट आना शुरू हो गयी। उन्होंने बैसाखी का इस्तेमाल शुरू कर दिया और नियमित रूप से व्याख्यान देना भी बंद कर दिया। उनके शरीर के अंग धीरे धीरे काम करना बंद हो गये और उनका शरीर धीरे धीरे एक जिन्दा लाश समान बन गया।

लेकिन हॉकिंग ने विकलांगता को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। उन्होंने अपने शोध कार्य और सामान्य जिंदगी को रूकने नहीं दिया। हॉकिंग का मानना था कि

हमें वह सब करना चाहिए जो हम कर सकते हैं, लेकिन हमें उन चीजों के लिए पछताना नहीं चाहिए जो कि हमारे वश में नहीं है।

विकलांगता पर विजय और शोध

अक्षमता के बावजूद स्टीफन अपने अटूट विश्वास और प्रयासों के दम पर इतिहास लिखने की शुरुआत कर चुके थे। उन्होंने अपनी अक्षमता और बीमारी को एक वरदान के रूप में लिए। उनके ख़ुद के शब्दों में “वह कहते थे,

“मेरी बीमारी का पता चलने से पहले, मैं जीवन से बहुत ऊब गया था, ऐसा लग रहा था कि कुछ भी करने लायक नहीं रह गया है।”

लेकिन जब उन्हें अचानक यह अहसास हुआ कि शायद वे अपनी पीएचडी भी पूरी नहीं कर पायेंगे तो उन्होंने, अपनी सारी ऊर्जा को अनुसंधान के लिए समर्पित कर दिया।

उनकी उनकी बीमारी ठीक नहीं हुयी और उनकी बीमारी ने उन्हें व्हीलचेयर पर ला दिया और उन्हें एक कंप्यूटर मशीन के माध्यम से बात करने के लिए मजबूर कर दिया, लेकिन वे कभी रुके नहीं।

उनके ख़ुद के शब्दों में
” हालांकि मैं चल नहीं सकता और कंप्यूटर के माध्यम से बात करनी पड़ती है, लेकिन अपने दिमाग से मैं आज़ाद हूँ“।

जीने की इच्छा और चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तत्परता से स्टेफन हाकिंग ने यह साबित कर दिया कि मृत्यु तो निश्चित है, लेकिन जन्म और मृत्यु के बीच कैसे जीना चाहते हैं वह केवल हम पर निर्भर है।

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र (Centre for Theoretical Cosmology) के शोध निर्देशक  और  गणित के प्रोफेसर रहे स्टीफ़न हॉकिंग की गिनती आईंस्टीन के बाद सबसे बढ़े भौतकशास्त्रियों में होती है।  स्टीफ़न हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी को समझने में अहम योगदान दिया था। उनके पास 12 मानद डिग्रियाँ थी और अमेरिका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान उन्हें दिया गया था।

स्टीफन हॉकिंग के प्रेरणादायी अनमोल विचार Stephen Hawking Quotes in Hindi

Hindi Quote 1: अगली बार अगर कोई यह शिकायत करे कि आपने गलती कर दी तो उन्हें बताये कि यह अच्छी बात है क्योकि बिना परफेक्शन के आप कभी कुछ छोड़ नही सकते।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 2: अतीत, भविष्य की तरह ही अनिश्चित है और यह केवल संभावनाओं के एक स्पेक्ट्रम के रूप में मौजूद हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 3: अन्य विकलांग लोगों के लिए मेरी सलाह हैं, कि उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हे अच्छी तरह से करने से आपकी विकलांगता नहीं रोकती और उन चीजों के लिए अफ़सोस नहीं करें जिन्हे करने में ये बाधा डालती है आत्मा और शरीर दोनों से विकलांग मत बनें।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 4: आक्रमकता इंसानो की सबसे बुरी आदत है जो उनकी सभ्यता का विनाश करती है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 5: आपका कार्य ही आपको जीवन जीने का अर्थ और उद्देश्य देता है और इसके बिना आपका जीवन बिलकुल अधूरा हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 6: ऊपर सितारों की तरफ देखो अपने पैरों के नीचे नहीं। जो देखते हो उसका मतलब जानने की कोशिश करो और आश्चर्य करो, कि क्या है जो ब्रह्माण्ड का अस्तित्व को बनाये हुए है उत्सुक रहो।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 7: एक शून्य-गुरुत्वाकर्षण उड़ान अंतरिक्ष यात्रा की ओर पहला कदम है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 8: एक समय समय-यात्रा को वैज्ञानिक विधर्म माना जाता था और मैं इसके बारे में बात करने से बचता था कि कहीं मुझ पर भी लोगो द्वारा ‘सनकी’ का लेबल ना लगा दिया जाये।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 9: कंप्यूटर हर महीने अपना प्रदर्शन पहले से बेहतर करते जाते हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 10: कंप्यूटरों द्वारा बुद्धि विकसित कर हम पर काबू करना एक वास्तविक खतरे के समान है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 11: कई लोगों को ब्रह्माण्ड कन्फ़्यूजिंग लगता है ऐसा नहीं है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 12: कभी कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या मैं अपनी व्हीलचेयर और विकलांगता के लिए उतना ही प्रसिद्ध हूँ जितना अपनी खोजों के लिए।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 13: कुछ भी नहीं जो हमेशा नहीं रह सकता।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 14: कुछ लोगो का ऐसा मानना है की प्यार, ख़ुशी और सुंदरता जैसी बाते किसी अलग समुदाय के लोगो के लिये बने है जो विज्ञान से अलग हो लेकिन मुझे ऐसा कभी नही लगता।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 15: कोई कुछ दिन आगे तक से अधिक मौसम का अनुमान नहीं लगा सकता।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 16: कोई भी व्यक्ति जब किसी चीज़ की उम्मीद पूरी तरह खो देता है, तब उसे सचमुच उस चीज़ की महत्वता समझ आती है जो उसके पास है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 17: क्योंकि गुरुत्वाकर्षण जैसा एक नियम है, ब्रह्माण्ड स्वयं को कुछ नहीं से सृजित कर सकता है और करेगा।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 18: जिस डॉक्टर ने मुझमे ए एल एस या मोटर न्यूरॉन बीमारी डायग्नोज की थी, उसने कहा था की ये मुझे दो या तीन साल में मार डालेगी।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 19: जो लोग अपने IQ के बारे में दावा करते हैं वे असफल व्यक्ति होते हैं।–
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 20: दिव्य रचना से पहले भगवान क्या कर रहा था ?
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 21: धर्मशास्त्र अनावश्यक है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 22: बुद्धिमत्ता बदलाव को अपनाने की काबिलियत है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 23: ब्रह्माण्ड से बड़ा या पुराना कुछ भी नहीं हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 24: भगवान सिर्फ पासा नहीं खेलते बल्कि कभी-कभी उसे ऐसी जगह फेंकते हैं कि वे दिखाई भी नहीं देते हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 25: भले ही आपके जीवन में कितनी भी परेशानियाँ आए या आपको अपना जीवन ही कठिन लगे, अगर आप सफलता पाना चाहते है तो हमेशा कुछ न कुछ करते रहे जिससे आप जरुर सफल होंगे।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 26: मुझे नही लगता कि मानव जाति अगले हज़ार साल बची रहे पायेगी, जब तक कि हम अन्तरिक्ष को विस्तार से नहीं समझ लेते।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 27: मुझे लगता है ब्रह्माण्ड में और ग्रहों पर जीवन आम है, हालांकि बुद्धिमान जीवन कम ही है कुछ का कहना है इसका भी अभी पृथ्वी पर आना बाकी है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 28: मेरा लक्ष्य पूरी तरह स्पष्ट है मुझे ब्रह्माण्ड को पूरी तरह समझना है, साथ ही ये भी जानना है कि ये जैसा है वैसा क्यों है और आखिर इसके अस्तित्व का कारण क्या है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 29: मेरा विश्वास ये कहता है कि चीजें स्वयं को असंभव नही बना सकती।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 30: मेरी पहली लोकप्रिय किताब, ’अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम’, ने काफी रूचि पैदा की, लेकिन कई लोगों को इसे समझने में कठिनाई हुई।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 31: मेरे सेलिब्रिटी होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की मैं किसी को बताये बिना दुनिया में कही भी नही जा सकता काले चश्मे पहनकर बाहर निकलना मेरे लिये पर्याप्त नही मुझे व्हील चेयर पर बैठकर दुनिया की सैर नही करनी।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 32: मैं अपनी आत्मकथा नहीं लिखना चाहता क्योंकि मैं एक सार्वजानिक संपत्ति बन जाऊंगा और मेरी कोई प्राइवेसी नहीं रहेगी।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 33: मैं एक अच्छा छात्र नहीं था मैं कॉलेज में ज्यादा समय नहीं बीतता था, मैं मजे करने में बहुत ज्यादा व्यस्त रहता था।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 34: मैं चाहूंगा न्यूक्लीयर फ्यूज़न एक व्यवहारिक ऊर्जा का स्रोत बने यह प्रदूषण या ग्लोबल वार्मिंग के बिना, ऊर्जा की अटूट आपूर्ति प्रदान करेगा।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 35: मैं मानता हूँ कि जिन्हे लाइलाज बीमारी है और वे अत्यधिक पीड़ा में हैं उनके पास अपना जीवन समाप्त करने का अधिकार होना चाहिए, और जो उनकी मदद करें उन्हें अभियोग से मुक्त रखना चाहिए।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 36: मैं मानता हूँ कि ब्रह्माण्ड विज्ञान के नियमों द्वारा संचालित होता है हो सकता है ये नियम भगवान द्वारा बनाये गए हों, लेकिन भगवान इन नियमों को तोड़ने के लिए हस्तक्षेप नहीं करता।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 37: मैं मौत से नहीं डरता, लेकिन मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है मेरे पास पहले करने के लिए इतना कुछ है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 38: मैं सिर्फ एक बच्चा हूँ, जो कभी बड़ा नही हुआ, मैं आज भी ‘क्यों’ और ‘कैसे’ जैस प्रश्न पूछता हु और परिणामतः मुझे इसके जवाब मिल भी मिलते है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 39: मैंने देखा है वो लोग भी जो ये कहते हैं कि सब कुछ पहले से तय है, और हम उसे बदलने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते, वे भी सड़क पार करने से पहले देखते हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 40: यदि आप कही फसे हुए हो तो वहा उग्र होना अच्छी बात है हम सिर्फ समस्याओ के बारे में सोचते रहते है लेकिन कभी उसे हल करने की कोशिश नही करते।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 41: यदि आप ब्रह्माण्ड को समझते है तो दुसरे अर्थ में आप इसे नियंत्रित कर रहे हैं।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 42: यदि आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते हैं, तो लोगों के पास आपके लिए वक़्त नहीं रहेगा।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 43: यदि मैं मेरी विकलांगता के लिये गुस्सा करु तो ये मेरे लिए समय को व्यर्थ गवाने जैसा होगा। यदि आप हमेशा शिकायत करते रहोगे और क्रोधित रहोगे तो लोगो के पास आपके लिये समय नही होगा।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 44: Life दुखद होगी अगर ये अजीब ना हो।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 45: लोगों के पास आपके लिए समय नहीं होगा यदि आप हमेशा गुस्सा करेंगे या शिकायत करते रहेंगे।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 46: वास्तविकता की कोई अनूठी तस्वीर नहीं होती है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 47: विज्ञान केवल तर्क का ही अनुयायी नहीं है, बल्कि रोमांस और जूनून का भी।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 48: विज्ञान लोगों को गरीबी और बीमारी से निकाल सकता है और वो बदले में सामाजिक अशांति ख़त्म कर सकता है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 49: हम अपने लालच और मूर्खता के कारण खुद को नष्ट करने के खतरे में हैं। हम इस छोटे, तेजी से प्रदूषित हो रहे और भीड़ से भरे ग्रह पर अपनी और अंदर की तरफ देखते नहीं रह सकते।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 50: हम एक औसत तारे के छोटे से ग्रह पर रहने वाली बंदरों की एक अन्नत नस्ल हैं, लेकिन हम ब्रह्माण्ड को समझ सकते हैं ये हमें कुछ ख़ास बनाता है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 51: हम यहां क्यों हैं? हम कहां से आते हैं? परंपरागत रूप से, ये फिलोसोफी के सवाल हैं, लेकिन फिलोसोफी मर चुकी है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 52: हम सभी अलग है, लेकिन हम सभी में मानवता समायी है पहले अपनाना और फिर उससे गुजारा करना ही इंसानो की आदत होती है।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 53: हम सोचते हैं हमने सृष्टि के सृजन की गुत्थी सुलझ ली है शायद हमें ब्रह्माण्ड का पेटेंट करा लेना चाहिए और सभी से उनके अस्तित्व के लिए रॉयल्टी चार्ज करनी चाहिए।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 54: हमारी बुद्धिमत्ता की सबसे बड़ी उपलब्धि हमें बोलने से मिलती है और हमारे बुद्धिमत्ता की सबसे बड़ी असफलता ना बोलने में है कभी भी अपनी मानसिकता को असफलता की ओर मत ले जाइये क्योकि हमारी सबसे बड़ी आशा ही हमारा भविष्य बनती है इसीलिये हम सभी ने हमेशा बोलते रहना चाहिए।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 55: हमें सबसे अधिक महत्त्व का काम करने का प्रयास करना चाहिए।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

Hindi Quote 56: हालांकि 11 सितंबर का आतंकवादी हमला भयानक था, फिर भी परमाणु हथियार से ज्यादा नहीं क्योंकि यह मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरा नहीं था।
Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग

स्टीफन विलियम हॉकिंग ने दुनिया को अपने कई शोधों से बार बार चौंकाया, वह इतने हिम्मती थे कि डॉक्टरों द्वारा जिंदगी के दो साल बताए जाने के बाद उन्होंने अपनी मौत को कई बार धोखा दिया। शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद जीने की चाह ने उन्हें एक महान व्यक्ति के रूप में दुनिया के सामने ला दिया, यह विश्व उनके द्वारा दिए गए सिद्दांतो और शोधो के लिए सदा उनका आभारी रहेगा।


Note: सावधानी बरतने के बावजूद यदि ऊपर दिए गए किसी भी वाक्य या Quote में आपको कोई त्रुटि मिले तो कृपया क्षमा करें और comments के माध्यम से अवगत कराएं।

दोस्तों, “Stephen William Hawking स्टीफन हॉकिंग Inspirational Success Stories वाली” यह POST आपको कैसे लगी, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य दे। हमारी पोस्ट को E-mail से पाने के लिए आप हमारा फ्री ई-मेल सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते है।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational or motivational story, best quotes of famous personalities या कोई अच्छी जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया mahesh.achhibaatein@gmail.com हमे E-mail करें पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ AchhiBaatein.com पर PUBLISH करेंगे।

अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली POST भी पढ़े।

Exit mobile version