हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि लोग उसकी रेस्पेक्ट [Respect] करे, उससे बाते करे और उसकी परवाह भी करे। लेकिन जब कोई आपको इग्नोर [Ignore] करता है, तो बहुत बुरा लगता है।
आप सोचते है कि अगर यही मुझे इग्नोर कर रहा है, तो मै भी इससे क्यों बात करू? ऐसे मे आप अकेले रह जाते है और सोचते हैं कि ऐसे क्या कारण है, जिससे सभी लोग मुझे Ignore करते रहते हैं।
अगर आप यह जानने में Interested है कि लोगों के द्वारा आपको Ignore किए जाने के कारण क्या है, तो आज मैं आपको 6 ऐसे कारण बताऊंगा, जिनकी वजह से लोग आपको नजरअंदाज करते हैं। ऐसी कुछ गलतियां या कमीयां हो सकती है, जिन्हें आप इस Post के जरिये जान सकते है और उनमें सुधार कर सकते है।
जब लोग हमें नजरअंदाज करने लगते हैं, तो हमें सिर्फ बुरा ही नहीं लगता है, बल्कि हमारा Confidence भी down जाने लगता है। साथ ही Life में कई सारी Problems भी आने लगती है। दरअसल, हम सभी में कुछ अच्छी और बुरी आदते होती है।
लेकिन लोग और यहां तक की हम भी अक्सर उन बुरी आदतों पर ही ज्यादा फोकस करते हैं। लेकिन साइकोलॉजी के अनुसार कुछ कॉमन आदतें होती है, जिनकी वजह से लोग आपको नजरअंदाज कर सकते है।
6 मुख्य कारण, जिनकी वजह से लोग आपको नजरअंदाज करते है Main Reasons Why people ignore you in Hindi
आपके अंदर कुछ कमियां या लोगो को ना पंसद आने वाली आदते हो सकती है, जिसकी वजह से लोग आपको नजरअंदाज (Ignore) करते है। आप किसी ग्रुप मे बैठे है और लोग आप पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। आपको समझ ही नहीं आ रहा है कि लोग क्यो आपसे बात नही करते हैं, तो इसके ये मुख्य कारण हो सकते हैं, जिन्हें हम आगे इस Post में जानेंगे।
आप इन कमियों या बुरी आदतों में सुधार कर सकते हैं और सब के चहेते बन सकते है।
1. नकारात्मक विचार- People may ignore you because of Negative Thoughts
आपकी लाइफ में कुछ प्रॉब्लम्स चल रही है और ये प्रॉब्लम्स लगभग सभी की लाइफ में होती है। इन प्रोब्लमस की वजह से आपके अंदर नेगेटिव विचार आते है और इन विचारों को आप सब के साथ Share करते हो। जब भी कोई व्यक्ति अच्छे मूड में आपसे मिलता है, अच्छी बाते बताता है, आप उसके सामने उन्ही प्रॉब्लम्स का रोना लेकर बैठ जाते हो, जो कि सही नहीं है।
आप अपने दुखड़े, अपनी सोच, हर टाइम लोगो को बताते रहते हो, जिसमें उनका 1% भी इंटरेस्ट नही होता है। इस कारण लोग आपसे बात करना पसंद नहीं करते हैं। लोगों को किसी और की प्रॉब्लम्स में कोई Interest नही होता है और ऐसे में अगर आप अपनी लाइफ का रोना उनके सामने रोते हो, तो वे लोग आपको नजरअंदाज कर सकते हैं।
इसके बजाय आप लोगो से उत्साह वाली बातें, कुछ मजाक-मस्ती इत्यादि करे, तो लोग आप मे ज्यादा इंटरेस्ट दिखाने लगते हैं। आप खुद को उनकी जगह रख कर देखिए, आप कभी ऐसे लोगों के साथ बैठना पसंद नहीं करेंगे, जो की हर टाइम आपसे सिर्फ अपनी प्रोब्लमस ही Share करना चाहते है।
बल्कि आप उस व्यक्ति के साथ बैठना चाहोगे, जो आपको Inspired करता है, हसीं मजाक करता है। इसलिए अपने नेगेटिव विचारों और अपनी प्रॉब्लम्स को भूल कर लोगो के साथ कुछ अच्छी बाते करे, जिससे लोग आपसे जुड़ना पसंद करे।
2. चुप रहना या बकवास बातें करना- Keep quiet and Talk nonsense
कई बार ऐसा होता है कि लोग आपसे बात करना चाहते है और आप चुप रहते है, उनकी बातो का कोई जवाब तक नहीं देते है। वे ये नहीं समझते है कि आप शर्मीले है या नही। इसके बजाय वे सोचते हैं कि आप उनसे बात करने में Interested नहीं है।
उन्हें लगता है कि आप उनसे बात नहीं करना चाहते है और वे आपको अकेला छोड़ देते है।
यहां एक ओर प्रोब्लम है, वो है कि आप बहुत ज्यादा बातें करते है और बाते भी ऐसी, जो लोग को बकवास लगती है, जो किसी काम की नही होती है। आप समझिए कि बिना काम की बात का कोई मतलब नही होता है। हो सकता है, आप एक ही टॉपिक पर लंबा भाषण देने लगते हो, जो लोगो को बिल्कूल पसन्द नहीं है। यहां तक की आपको भी पसंद नही होगा, जब कोई आपको छोटी सी बात का संक्षिप्त विवरण दे।
जब आप बार-बार इस तरह की बाते करते है या चुप रहते है, तो लोग आपको नजरअंदाज करने लगते हैं। इसके बजाय आप लोगो की बातो का Politely [शिष्टाचार से] जवाब दे सकते है या जितना आपसे पूछा जाए, आप केवल उतना ही बताए।
आपकी बाते ऐसी होनी चाहिए, जो लोगो को अच्छी लगे। तब लोग आपको पसंद करने लगेंगे।
3. हमेशा अपना स्वार्थ देखना- You might be selfish
अगर आप अपने स्वार्थ के लिए किसी से मेलजोल बढ़ाते है या लोगो से बात भी करते हो, तो सिर्फ अपने मतलब के लिए, तो ऐसे में लोग जल्दी ही समझ जाते हैं कि आप मतलबी है। अपना भला चाहना, गलत बात नहीं है।
लेकिन सिर्फ अपने भले के लिए लोगों से मेल-मुलाकात बढ़ाना या दोस्ती करना भी सही नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो लोग सोचते है कि यह सिर्फ अपने मतलब के लिए बात करता है। इससे दूर रहना ही ठीक है।
अगर आपकी बातों में स्वार्थ नही होगा, तो हर कोई आपसे बात करना पसंद करेगा। अगर कोई व्यक्ति आपको पसंद करेगा, तो उसे यह भी लगेगा कि आप एक अच्छे व्यक्ति है और ऐसे में वह जरूरत के वक्त आपकी मदद भी कर सकता है। लेकिन अगर आप अच्छे बने रहने का नाटक करेंगे, तो वह जल्दी ही समझ जायेगा और आपसे दूरी बना लेगा।
इसलिए Natural रहिए और सिर्फ अपने स्वार्थ को पूरा कने के लिए लोगों से मेल जोल ना बढ़ाये। लोग आपको जरूर पसंद करेंगे।
4. मेरे पास समय नही है- I don’t have Time
अक्सर लोगों के पास टाइम होने के बाद भी वे बोलते हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है। ऐसे मे वे दिखाना चाहते हैं कि मैं कितना Busy हूँ या फिर वे लोगों से मिलना ही नहीं चाहते हैं। ऐसे लोगों से अन्य लोग भी दूरी बनाकर रखना चाहते है।
अगर आप अपने किसी दोस्त या किसी करीबी से बार-बार ये कहते हैं की “यार मेरे पास अभी Time नहीं है।” तो वे लोग धीरे-धीरे आपसे दूर होते जायेंगे और जब आप उनसे मिलेंगे, तो वे आपको Ignore भी कर सकते है।
मैं जानता हूं कि आपके लिए समय कितना कीमती है, लेकिन आप कितने ही व्यस्त क्यों ना रहे, अपने दोस्तों और परिवार के लोगों लिए आपको समय निकालना ही होगा और यह जरूरी भी है। वरना ये रिश्ते कमजोर पड़ने लगते है और आप चाहकर भी इन्हे पहले जैसा नहीं बना पाओगे।
इसलिए Busy रहते हुए भी उन लोगो के लिए समय जरूर निकाले, जो वास्तव में आपकी परवाह करते हैं। इससे वे भी आपके लिए समय निकालगे और आपकी Value बढ़ेगी।
5. आप सिर्फ अपनी तारीफ करते है- You Only Praise Yourself
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है, जो सिर्फ खुद की तारीफ सुनना चाहते है और खुद की तारीफ ही करना चाहते है, तो यकीन मानीए ज्यादा समय तक कोई भी व्यक्ति आपको पसंद नहीं करेगा।
आप हर समय अपनी सफलता, अपनी उपलब्धियों का गुणगान करते रहते है। ऐसे में लोग आपको बोरींग समझने लगते है।
अपनी सफलताओ के बारे मे बताना और अपनी तारीफ करना कोई बुरी बात नही है, लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है। आप बिना किसी को बोर [Bore] किये अपनी उपलब्धियों के बारे में बता सकते है।
लेकिन अगर आप इस सीमा की पार करते हैं, तो लोग आपको नजरअंदाज ही करेंगे। असली तारीफ वही होती है, जो लोगों के द्वारा कि जाती है, ना कि खुद से।
6. लोगों की नजरों में आप बेईमान हो सकते है- People think you are dishonest
जब भी लोग एक जगह इक्का होते है, तो वे अन्य लोगो के बारे में बात करने लगते हैं। ऐसा लगभग हर जगह होता है। लोग अच्छे और बुरे लोगों की चर्चा करते है। जो लोग अच्छे होते है, उनके बारे में सभी कहते है की वो आदमी अच्छा है, ईमानदार है, सबकी मदद करता है, आदि।
वही जो लोग बुरे होते है, उनके बारे में लोग बोलते है की वो बेईमान है, उसके साथ बैठना ही नही चाहिए।
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी चर्चा भी उन बुरे लोगो मे हो, तो आप एक ईमानदार व्यक्ति बने, झूठ बोलना छोड़ दे। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके ज्यादा दोस्त बनेगे और लोग आपको पसंद करेंगे।
सारांश [Conclusion]
इस लेख में हमने कई कमियों और गलतीयों की बात की है, जिनकी वजह से लोग आपको नजरअंदाज कर सकते है। अगर आप इन गलतीयों को सुधार लेते हैं, तो यकीनन कोई भी आपको Ignore नहीं करेगा, बल्कि सभी लोग आपको पसंद करेंगे।
लोगो की जगह आप खुद को रखकर देखें, आप कभी उन लोगों से बात करना पसंद नही करेंगे, जो चुगली करते है, बेईमान है, स्वार्थी है, सिर्फ अपनी तारीफ करते है, नगेटिव विचारों के है, आदि गुणों वाले व्यक्ति को आप भी नजरअंदाज ही करेंगे। इसलिए इन बुरी आदतों को आपको छोड़ना होगा, तभी लोग आपको पसंद करेंगे और आपसे बाते करना चाहेंगे।
मैं उम्मीद करता हूं कि AchhiBaatein.com का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि इस लेख में आपको कोई भी काम आने वाली जानकारी मिली हो, तो इस लेख को सोशल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे।