बेस्ट एक्सरसाइज़ है साइकिल चलाना [Benefits of cycling in Hindi]
Cycling benefits in Hindi
आज इस आर्टिकल में हम “साइकिल चलाने के फायदो” के बारे में जानेंगे। साइकिल चलाने के फायदे क्या है? साइकिल चलाने से क्या होता है? साइकिल चलाने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? आदि बातो को इस आर्टिकल के जरिये समझेंगे, तो चलिये शुरू करते है, Benefits of Cycling in Hindi
फिट और स्वस्थ रहने के लिए आपको शारीरिक रूप से एक्टिव रहने की जरूरत है। अगर आप रोजाना शारिरिक गतिविधि करते हैं, तो आप मोटापा, हृदय रोग, कैंसर, मानसिक बीमारी, मधुमेय और गठिया जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। शरीर को एक्टिव रखने वाली एक्सरसाइज की बात की जाए, तो साइकिल चलाना सबसे अच्छा माना जाता है।
साइकिल चलाना इंटरेस्टिंग और सरल एक्सरसाइज है, जिसका आनंद छोटे बच्चों से लेकर बड़े वयस्को तक सभी उम्र के लोग उठा सकते हैं। यह हमारे वातावरण के लिए भी काफी अच्छा है।
आप काम पर जाने के लिए, दुकान पर जाने के लिए या फिर टहलने के लिए साइकिल का उपयोग कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल मे हम साइकिल चलाने के फायदों के बारे में बात करेंगे और साइकिल चलाने से जुड़े कुछ अन्य तथ्यों के बारे मे जायेंगे। तो आइये जानते है।
1. मानसिक मजबूती [Cycling can improve your Mental Strength in Hindi]
ऐसी कई तरह की एक्सरसाइज है, जो आपके मूड को पूरी तरह से बदल सकती है। साइकिल चलाना भी उन एक्सरसाइज में से एक है। साइकिल चलाने से आपके शरीर में एंड्रेनालिन और एंडोर्फिन हार्मोन बनता है।
ये दोनो ही हार्मोन स्ट्रेस लेवल को कम करते है, शरीर में ब्लड प्रेशर सामान्य रखते है और दिल को स्वस्थ रखने का काम करते है। इससे व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और वह मानसिक रूप से मजबूत बनता है।
साइकिलिंग करने से आप ना केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं बल्कि आप मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं। आप नए विचारों की खोज करते हैं और प्रकृति से जुड़े हुए महसूस करते हैं। इसलिए आपको रोज साइकिल चलाना चाहिए।
2. दिल को रखे स्वस्थ [Cycling keeps the heart healthy in Hindi]
एक स्टडी को 5 साल तक चलाया गया, सिर्फ यह जानने के लिए कि साइकिलिंग से दिल को कितना फायदा होता है। इस स्टडी में लगभग 2 हजार से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जो कि रोजाना साइकिलिंग कर रहे थे। इस स्टडी में पता चला कि साइकिलिंग करने से शरीर में हाई ब्लड प्रेशर की संभावना कम हो जाती है, जिससे दिल से संबंधी बीमारीयों का खतरा काफी कम हो जाता है।
कुछ कारणों में तनाव भी हार्ट संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में साइकिलिंग करने से आपको काफी मदद मिलती है। इसलिए दिल को स्वस्थ रखने के लिए आपको रोज़ साइकिलिंग करनी चाहिए।
3. उम्र बढ़ने की गति को करे धीमा [Cycling can slow down your Aging]
अगर आप रोजाना 20 मिनट भी साइकीलिंग करते हैं, तो आप आप अपनी बढ़ती उम्र को धीमा कर सकते हैं। कहने का मतलब है, साइकिलींग करने से आप उन लोगों से अधिक जवां दिखेंगें, जो साइकीलींग नहीं करते हैं। बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति के शरीर में बहुत सी बीमारीयां आ जाती है और व्यक्ति में एनर्जी लेवल भी कम हो जाता है।
लेकिन अगर आप रोज साइकिलींग करते हैं, तो आप अच्छी और कम बीमारियों वाली जिदंगी बिता सकते हैं। इसके अलावा एक अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग साइकिलिंग या अन्य फिजिकल एक्विविटी करते हैं, उनमें माइटोकोन्ड्रीयल क्षमता को बढ़ावा मिलता है। यानी वे लोग अधिक ऊर्जावान होते है।
4. वजन घटाने मे मददगार [Cycling for weight loss in Hindi]
वजन घटाने और बढ़ाने में कैलोरी की अहम भूमिका होती है। चूँकि आपको अपना वजन कम करना है, इसलिए आपको अधिक कैलोरी खर्च करनी होगी। लगभग 60 मीनट साइकिल चलाने से 300 कैलोरी बर्न होती है और अगर आप अपनी टाइम लिमिट बढ़ाते हैं, तो इससे अधिक कैलोरी भी बर्न कर सकते हैं।
साइकिलींग करने से आपके पेट की चर्बी कम होती है, लेकिन इसमें समय लगता है। रोजाना साइकिल करने से शरीर में वसा (Fat) का स्तर कम होता है और धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है। अगर आप साइकिलिंग के साथ-साथ अच्छी डाइट लेते हैं, (Weight loss and muscle gain Diet], तो आप अच्छी मसल्स भी बना सकते है। वजन कम करने के लिए साइकिलींग एक बेस्ट तरीका हो सकता है।
5. डायबिटीज से बचाती है [Cycling is good for Diabetes in Hindi]
साइकिल चलाना और अन्य व्यायाम सामान्य तौर पर किसी बीमारी से लड़ने और उम्र को कम दिखाने के साथ-साथ किसी बीमारी के जोखिम को भी कम करने का बेहतरीन तरीका होता है। मधुमेह या डायबिटीज का खतरा होने पर साइकिलींग एक दवा की तरह काम करता है।
लगभग 30 मिनट साइकिलींग करने से शरीर में रक्त शर्करा का स्तर आधा हो जाता हैं। इससे आपके शरीर में कुछ हार्मोन भी उत्पन होते है, जो आपके स्ट्रेस लेवल को कम करते हैं और आपको अच्छा महसूस कराते है। इसके अलावा आपका स्टेमिना बढ़ता है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है, जो कि रोगों से शरीर में फैल रहे विषाणुओं लड़ती है।
आजकल लोगों के पास समय ही नही है या फिर वें एक्सरसाइज करना ही नही चाहत है। ऐसे में साइकिलींग एक अच्छा तरीका है। यह एक ऐसी एक्सरसाइज है, जो आपको स्वास्थ्य संबंधी लाभ के साथ साथ खुशी भी महसूस कराती है। इसलिए आपको साइकिलींग अवश्य करनी चाहिए
6. लम्बाई बढ़ाने में मददगार [Cycling can increase height in Hindi]
अगर आप अभी अपनी Growing Age (12 to 18) में है, तो अपने पैरों को फैलाने और शरीर को कुछ इंच तक लंबा करने के लिए साइकिलिंग एक अच्छा तरीका हो सकता है।
साइकिलींग करने से आप कम समय में अधिक मेहनत करते है, जिससे दिमाग शरीर को ग्रोथ हार्मोन रिलिज करने का सिग्नल देता है। ऐसा तभी होता है, जब आप रोजाना कुछ समय के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ साइकिलिंग करते हैं। इससे आपका पिट्यूटरी ग्लैंड यानी पीयूष ग्रंथि एक्टिव हो जाती है।
साइकिल चलाने से शरीर में फेट कम होता है, जिससे एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। एस्ट्रोजन ही वह हार्मोन होता है, जिसमें कारण आपकी लम्बाई पर बुरा असर पड़ता है। अपने देखा होगा, पतले लोग Mostly लंबे होते है या फिर अधिकतर मामलों में लडको की लंबाई लड़कियों से ज्यादा होती है। इसका कारण एस्ट्रोजन हार्मोन ही है।
इसलिए अपनी विकास अवस्था में साइकिलिंग करने या कोई ऐसी एक्सरसाइज करने, जिसमे एक समय में आप अपनी पूरी क्षमता लगाते है, तो इससे आपकी लंबाई पर काफी असर पड़ता है। लेकिन इसे आपको रोज करना होगा।
7. मजबूत पैर [Cycling improve leg strength in Hindi]
रोजाना साइकिल चलाने से आपके शरीर के निचले हिस्से में सुधार होता है और आपके पैरो की मांसपेशियों को बिना किसी बाहरी तनाव के मजबूत करता है। साइकिलींग आपके क्वाइस, ग्लूटस, हैमस्टिंग और को टारगेट करती है।
अपने पैरों को मजबूत बनाने के लिए आपको रोजाना साइकिल चलाना चाहिए। जब आप साइकिल चलाते है, तो आपके पैरो पर दबाव पड़ता है, जिससे मसल्स टूटते है और जब आप खाना खाकर रात को सोते है, तब यह मसल्स मल्टीपल होकर जुड़ने लगते है और पैरो को अधिक मजबूती मिलती है।
इसके अलावा वेटलिफ्टिंग और स्क्वाइड एक्सरसाइज भी पैरों को मजबुत बनाने का शानदार तरीका है।
साइकिल चलाने से पहले कुछ सावधानियां जरूर रखें [Precautions before the cycling in Hindi]
साइकिल चलाना केवल पैडल मारकर चलना ही नही होता है। अगर आप स्वास्थ्य संबंधि शिकायतों के लिए या फिर फिट रहने के लिए साइकिलिंग (cycling) करते हैं, तो आपको इसे चलाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।
शुरू मे कभी भी ज्यादा देर तक साइकिलींग ना करें, वरना पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इसलिए शुरुआत में 20 मीनट साइकिलीग करें और धीरे-धीरे अपना समय बढ़ाए। इससे आपका स्टेमिना भी बढ़ेगा और कोई शिकायत भी नही होगी।
अगर आपकी उम्र ज्यादा (40+) है, तो साइकिल चलाने से पहले किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि इस उम्र में अक्सर लोगो के जोड़ों में दर्द या फिर हार्ट संबधि समस्या की शिकायत रहती है। ऐसे में साइकिलींग करना शायद उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह जरूरी है।
साइकिलींग करने से पहले ना ही ज्यादा पानी पीना चाहिए और ना ही बहुत कम। इसलिए संतुलित मात्रा में पानी पीएं। साइकिलिंग से पहले आपको प्रोटीन या एनर्जी बढ़ा देने वाले आहार का सेवन करना चाहिए।
साइकिल चलाना एक बेस्ट एक्सरसाइज है, ये मै नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेडिकल साइंस ने भी इस बात को साबित किया है। इसलिए आपको रोज़ाना समय निकाल कर साइकिलिंग जरूर करनी चाहिए।
आपको हमारा यह लेख बेस्ट एक्सरसाइज़ है साइकिल चलाना [Benefits of cycling in Hindi] कैसा लगा? Comment करके जरूर बताएं। इस लेख को Social media के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ Share करे