चैट जीपीटी एक Artificial Intelligence Chatboat है, जो आपके किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब तुरंत ही शब्दों के फॉर्मेट में देने की कैपेसिटी रखता है। जब से चैट जीपीटी लांच हुआ है तब से काफी लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से चैट जीपीटी से पैसे कमाए जा सकते हैं।
तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके माध्यम से चैट जीपीटी से वास्तव में कमाई की जा सकती है।
हालांकि अभी तक लोगों को यह पता ही नहीं है कि चैट जीपीटी से पैसा कमाया जा सकता है, परंतु अब जब आप इस आर्टिकल पर आ ही गए हैं तो आइए आर्टिकल में जान लेते हैं कि “चैट जीपीटी क्या है” और “चैट जीपीटी से पैसा कैसे कमाए।“
चैट जीपीटी क्या है?
CHAT GPT: CHAT GENERATIVE PRE-TRAINED TRANSFORMER
Chat GPT से आप अपने किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह बिल्कुल अन्य सर्च इंजन की तरह ही एक शानदार Chat Bot है, जो आपको आपके किसी भी सवाल का जवाब तुरंत ही लिखकर शब्दों के फॉर्मेट में प्रदान कर देता है।
आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि साल 2022 में 30 नवंबर के दिन इसे लांच किया गया था और देखते ही देखते इसे काफी तगड़ा रिस्पांस लोगों के द्वारा मिला।
यही वजह है की अब Chat GPT 3 से आगे बढ़ते हुए चैट जीपीटी के डेवलपर के द्वारा Chat GPT 4 को भी लॉन्च कर दिया गया है जिसमें चैट जीपीटी 3 के मुकाबले में काफी ज्यादा सुविधाएं दी गई है।
आप जब इस पर किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब पाने के लिए संबंधित कीवर्ड को सर्च करते हैं तो तुरंत ही चैट जीपीटी ऑटोमेटिक काम करना शुरू कर देता है और अगले ही पल आपको अपने द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब मिल जाता है।
चैट जीपीटी की एक खासियत यह है कि यह आपकी जो भी क्वेरी होती है, उसका डायरेक्ट आपको जवाब देता है, वहीं गूगल आपको जवाब पाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट का सजेशन देता है। अगर आप चैट जीपीटी के किसी भी जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप फिर से जवाब पाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि चैट जीपीटी आपको हिंदी भाषा में पूछे गए सवालों का जवाब भी देता है। चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाने के लिए
chat.openai.com लिंक पर क्लिक किया जा सकता है। वेबसाइट पर सवाल का जवाब पाने के लिए आपको अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट का निर्माण Gmail Id के द्वारा किया जा सकता है।
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?
आर्टिकल की शुरुआत में ही हमने आपको बताया था कि चैट जीपीटी आपको ऐसी कोई सुविधा नहीं देता है, जिसके द्वारा आप चैट जीपीटी से डायरेक्ट पैसा कमा सके, परंतु ऐसे बहुत सारे तरीके अवेलेबल हैं जिन पर काम करके पैसा कमाने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
चैट जीपीटी से पैसा कमाने के लिए सर्वप्रथम तो आपको इस पर अकाउंट का निर्माण करने की आवश्यकता होती है। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होनी चाहिए। जीमेल आईडी के द्वारा आप 1 मिनट के अंदर ही चैट जीपीटी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और उसके बाद अगले ही पल इसके माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Chat GPT से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट को हमारे द्वारा चेक किया गया है और हमने इस बात को नोटिस किया कि यहां पर हिंदी भाषा में भी पूछे गए सवालों का जवाब मिल रहा है और अंग्रेजी भाषा में पूछे गए सवालों का जवाब भी मिल रहा है।
अर्थात कहने का मतलब है की आप यहां से हिंदी या फिर अंग्रेजी के फॉर्मेट में चीजें प्राप्त कर सकते हैं। नीचे उन प्रमुख तरीकों के बारे में आपको बताया जा रहा है जिसके माध्यम से चैट जीपीटी से पैसे कमाए जा सकते हैं। इनमें से आपको जो तरीका अच्छा लगता है, उस पर काम करना चालू किया जा सकता है।
- चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस बेच कर पैसा कमाए
- चैट जीपीटी से पैसा कमाने के लिए आर्टिकल लिखें
- चैट जीपीटी से कंटेंट बनाकर कर पैसा कमाए
- चैट जीपीटी से विद्यार्थियों का होमवर्क करके इनकम करें
- चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाएं और पैसा कमाए
- चैट जीपीटी से बिजनेस नेम सजेस्ट करें और इनकम करें
- चैट जीपीटी से बिजनेस स्लोगन सबमिट करके पैसा कमाए
- चैट जीपीटी से ईमेल सेंड करके पैसे कमाना
- ब्लॉगिंग करके चैट जीपीटी से मनी कमाए
- कोडिंग सीख कर चैट जीपीटी से पैसा कैसे कमाए
- चैट जीपीटी से यूट्यूब वीडियो टॉपिक पाकर पैसा कमाए
- फुड ब्लॉग बनाकर चैट जीपीटी से इनकम करें
- म्यूजिक लिरिक्स लिखे और इनकम करें
- वीडियो स्क्रिप्ट देकर चैट जीपीटी से पैसा कमा लें
1. चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस की बिक्री करके पैसा कमाए
अगर आप Freelancing जानते हैं तो आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपना Registration करके और अपनी प्रोफाइल को भरकर फ्रीलांसर वेबसाइट से Freelancing वाला काम प्राप्त कर सकते हैं और ऐसे कामों को करके पैसा कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए चैट जीपीटी आपके लिए सहायक साबित होगा। Peopleperhour.Com, Upwork.Com, Fiverr.Com, Guru.Com इत्यादि टॉप फ्रीलांसर वेबसाइट है।
इन वेबसाइट से काम पाने के बाद आपको चैट जीपीटी पर आना है और काम के टॉपिक को चैट जीपीटी पर इंटर करना है और यहां से जो काम का आईडिया आपको मिलता है, उसमें अपने हिसाब से आपको बदलाव कर लेना है और फिर तैयार प्रोजेक्ट को कस्टमर को फ्रीलांसर वेबसाइट पर जा करके सेंड कर देना है।
अगर आप के प्रोजेक्ट से कस्टमर संतुष्ट होता है तो वह फ्रीलांसर वेबसाइट को पेमेंट कर देता है और फ्रीलांसर वेबसाइट अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपको बैंक अकाउंट में निश्चित तारीख को प्रदान कर देती है।
जैसे कि आपको अगर फ्रीलांसर वेबसाइट से कंटेंट लिखने का काम दिया गया है तो आप चैट जीपीटी के माध्यम से कंटेंट जनरेट कर सकते हैं, वहीं अगर आपको ट्रांसलेशन का काम दिया गया है तो यह काम भी चैट जीपीटी कर सकता है।
2. चैट जीपीटी से इनकम करने के लिए आर्टिकल लिखें
किसी ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए अगर आप आर्टिकल लिखते हैं तो अब आर्टिकल तैयार करने के लिए चैट जीपीटी की सहायता आप ले सकते हैं। आपको करना यह है कि आपको जो Topic कंटेंट लिखने के लिए दिया गया है आपको उस आर्टिकल की हेड लाइन को लाकर चैट जीपीटी पर सेंड करना है।
जिसके बाद चैट जीपीटी आपको बना बनाया आर्टिकल देगा। अब आपको आर्टिकल में अपने हिसाब से आवश्यक Editing कर लेनी है और उसमें बदलाव कर लेना है और उसे ब्लॉग या फिर वेबसाइट के मालिक को सेंड करना है।
अगर आपका आर्टिकल स्वीकार कर लिया जाता है, तो उसकी पेमेंट आपको दी जाती है। हिंदी भाषा में 1000 शब्दों का आर्टिकल लिखकर आप कम से कम ₹100 प्राप्त कर सकते हैं या फिर अनुभव लेखकों को इससे ज्यादा रुपए भी आपको मिल सकते है।
3. चैट जीपीटी से कंटेंट जनरेट कर पैसा कमाए
Listverse.com एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आप टॉप 10 कीवर्ड से रिलेटेड कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं और कंटेंट पर आए हुए विजिटर के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं, तो अब पैसा कमाने के लिए आपको चैट जीपीटी वेबसाइट ओपन करनी है और आप जो टॉप 10 कंटेंट तैयार करना चाहते हैं उसके टॉपिक को लिखना है और सेंड करना है।
इसके बाद चैट जीपीटी आपको बना बनाया टॉप टेन कीवर्ड पर आधारित कंटेंट देगा, उसे आपको कॉपी करना है और आवश्यक बदलाव करते हुए उसे Listverse.com वेबसाइट पर अपलोड कर देना है।
अगर आप के कंटेंट को स्वीकार कर लिया जाएगा तो कंटेंट पर आए हुए विजिटर के हिसाब से आपको Listverse.com वेबसाइट के द्वारा पैसा दिया जाएगा। Listverse.com वेबसाइट पर एक्सेप्ट किया गया और वायरल हुआ आपका कंटेंट आपको 12000 से ₹18000 की कमाई करवा सकता है।
4. चैट जीपीटी से दूसरे व्यक्ति का होमवर्क करके इनकम करें
जो विद्यार्थी अपने स्कूल का होमवर्क नहीं कर पाते हैं, वह विद्यार्थी अपने स्कूल होमवर्क को ला करके Studypool.com वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। आप इस वेबसाइट से विद्यार्थियों के होमवर्क को करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको करना यह है कि विद्यार्थी के द्वारा जो होमवर्क काम Upload किया गया है, उसके टॉपिक को आपको कॉपी करना है और चैट जीपीटी से होमवर्क रेडी कर लेना है।
और फिर स्टडीपूल डॉट कॉम वेबसाइट पर आकर आपको विद्यार्थी को होमवर्क सेंड कर देना है और अपने द्वारा किए गए काम के बदले में पैसा प्राप्त कर लेना है, तो देखा कितना आसान है चैट जीपीटी से दूसरे विद्यार्थी के होमवर्क को करके पैसा कमाना।
5. चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा कमाए
चैट जीपीटी से पैसा कमाने के लिए Youtube Automation Video तैयार किया जा सकता है। इस प्रकार की वीडियो में आपका चेहरा नहीं दिखाई देता है। आपको इस तरीके से पैसा कमाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करवाना है और फिर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस की बिक्री करने का प्रयास करना है।
जब सर्विस अथवा आइटम की बिक्री हो जाएगी, तो आपको पैसा मिलेगा।
6. चैट जीपीटी से पैसा कमाने के लिए बिजनेस नेम सजेस्ट करें
Namingforce.com वेबसाइट पर ऐसे लोग आते हैं जिन्हें अपने बिजनेस के लिए बिजनेस नेम आइडिया की तलाश होती है। आप भी चाहे तो Namingforce.com पर बिजनेस नेम आईडीया अपलोड कर सकते हैं। जब आपके द्वारा अपलोड किया गया Business Name Idea को किसी कंपनी या आदमी के द्वारा खरीदा जाता है तो आपकी कमाई होती है।
बिजनेस नेम आइडिया पाने के लिए आप चैट जीपीटी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चैट जीपीटी वेबसाइट आपको एक ही मिनट के अंदर हजारों बेहतरीन बिजनेस नेम आइडिया प्रदान करने की कैपेसिटी रखता है। वेबसाइट पर बिजनेस नेम आइडिया कंपटीशन में सिलेक्टेड बिजनेस नेम आईडिया को ₹21000 का इनाम भी दिया जाता है।
7. चैट जीपीटी से बिजनेस स्लोगन सर्च करके इनकम करें
चैट जीपीटी से पैसा कमाने के लिए Business Slogan को सर्च करके और उसे संबंधित क्लाइंट या फिर कंपनी को सेंड करके पैसा कमाया जा सकता है, क्योंकि बहुत सारी कंपनी है जो अपने बिजनेस के पोस्टर के साथ एक अट्रैक्टिव स्लोगन अटैच करती हैं।
और ऐसी कंपनियों को एक बेहतरीन स्लोगन की आवश्यकता होती है, जो उनके Brand के साथ बिल्कुल फिट बैठे। ऐसे में आप चैट जीपीटी से बिजनेस स्लोगन सर्च कर सकते हैं और उसे कंपनी या फिर व्यक्ति को बेच करके पैसा कमा सकते हैं।
8. चैट जीपीटी से ईमेल सेंड करके इनकम करें
काफी प्रयास करने के बावजूद भी अगर आपको ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं तो कस्टमर को तेजी के साथ अपने साथ जोड़ने के लिए चैट जीपीटी के माध्यम से आप एक ही साथ एक ही ईमेल को अलग-अलग लोगों को सेंड कर सकते हैं।
आपके द्वारा भेजे गए Email में आपकी सर्विस अथवा आइटम के बारे में जानकारी होती है, साथ ही खरीदारी का Link भी होता है। उसी लिंक पर जब कोई यूजर क्लिक करता है और खरीदारी करता है तो आपकी कमाई होती है। चैट जीपीटी आपको कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए बना बनाया हुआ अट्रैक्टिव ईमेल तैयार करके देता है।
9. ब्लॉगिंग करके चैट जीपीटी से पैसे कमाए
एक हाई क्वालिटी में और साथ ही पूरी जानकारी के साथ लिखा गया ब्लॉग पोस्ट काफी विजिटर लाने में सफल हो जाता है। ऐसे में बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए चैट जीपीटी को इस्तेमाल में ले सकते हैं। चैट जीपीटी पर आपको आकर ब्लॉग पोस्ट का टॉपिक लिखना है जिसके बाद चैट जीपीटी बेहतरीन Content आपको देता है।
अब आप चाहे तो कंटेंट में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद गूगल ऐडसेंस लगा हुआ होने से आपकी कमाई ब्लॉगिंग से होती है।
10. कोडिंग सीख कर चैट जीपीटी से पैसा कमाए
आप जानते हैं कि एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का निर्माण करने के लिए Coding की जानकारी होना आवश्यक होता है, परंतु सभी लोगों को कोडिंग नहीं आती। हालांकि आप चाहे तो थोड़ी बहुत मेहनत करके कोडिंग सीख सकते हैं और अपने कोडिंग कौशल का इस्तेमाल करके पैसा भी कमा सकते हैं।
कोडिंग से पैसा कमाने के लिए चैट जीपीटी आपकी सहायता करता है। आप चैट जीपीटी के माध्यम से सरलता से किसी भी प्रकार के कोड को तैयार कर सकते हैं।
चैट जीपीटी बेहतरीन कोड लिखता है और उसमें कोई गड़बड़ी होने पर उसे ऑटोमेटिक करैक्ट कर देता है। इस प्रकार से समझा जा सकता है कि कोडिंग सीख कर आप वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन डिजाइन कर सकते हैं अथवा बना सकते हैं और क्लाइंट से पैसा ले सकते हैं।
11. चैट जीपीटी से यूट्यूब वीडियो टॉपिक पाकर पैसा कमाए
आप यू ट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं और आपके यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन भी चालू है परंतु आपको यह पता नहीं चल रहा है कि आखिर आप कौन सा वीडियो अपलोड करें ताकि अधिक से अधिक विजिटर आपके वीडियो को देखें और आपकी कमाई गूगल ऐडसेंस से ज्यादा हो।
तो इसके लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। चैट जीपीटी आपको यूट्यूब के लिए बेहतरीन वीडियो आईडिया प्रदान करता है, जिस पर वीडियो तैयार करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और अधिक से अधिक विजिटर प्राप्त करके यूट्यूब वीडियो से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
12. खाना ब्लॉग शुरू करके चैट जीपीटी से पैसा कमाए
अपना खुद का Food Blog शुरू करके चैट जीपीटी से इनकम करी जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी एक खुद की वेबसाइट का निर्माण कर लेना है।
वेबसाइट बनाने के बाद आपको उस पर अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपी को अपलोड करना चालू कर देना है परंतु जहां तक हमें पता है कि आपको रोजाना नए व्यंजन की पोस्ट पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए आपकी इस दिक्कत को दूर करने का ठेका आप चैट जीपीटी को दे सकते हैं। दरअसल चैट जीपीटी आपको अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधि प्रदान करता है, जिसमें आप अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
और रेसिपी विधि को अपने फूड ब्लॉग पर अपलोड कर सकते हैं। अब अगर आपके फूड ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस की एडवर्टाइजमेंट आती है या फिर अन्य किसी भी एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क की एडवर्टाइजमेंट आती है, तो आप की कमाई होती है।
13. म्यूजिक लिरिक्स लिख कर पैसा कमाए
अगर आप म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं और आपको खुद का गाना बनाना अच्छा लगता है, तो आप खुद के Music Lyrics को तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं और लिरिक्स बना करके तथा उसकी बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
आपको करना यह है कि आपको सीधा चैट जीपीटी की वेबसाइट पर चले जाना है और निश्चित बॉक्स में क्लिक करने के बाद आपको अपने म्यूजिक लिरिक्स के आईडिया को डालना है।
इसके बाद ऑटोमेटिक चैट जीपीटी के द्वारा काम किया जाएगा और आपको एक बना बनाया लिरिक्स दे दिया जाएगा। आप लिरिक्स में आवश्यकता के अनुसार बदलाव कर सकते हैं और फिर म्यूजिक कंपोजर को म्यूजिक लिरिक्स की बिक्री करके तगड़ा पैसा कमा सकते हैं। एक अच्छे म्यूजिक के लिए आप तगड़ा अमाउंट म्यूजिक कंपोजर से प्राप्त करने के हकदार होते हैं।
14. वीडियो स्क्रिप्ट बनाकर चैट जीपीटी से पैसा कमाए
यूट्यूब पर बड़े-बड़े कंटेंट क्रिएटर मौजूद है जो अपने चैनल पर दैनिक तौर पर वीडियो अपलोड करने का काम करते हैं। हालांकि जब उनका चैनल तरक्की कर जाता है तब अपने आवश्यक काम की वजह से वह अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना वीडियो अपलोड कर पाने में असमर्थ होते हैं साथ ही उन्हें वीडियो के लिए Script Idea भी नहीं मिलता है।
ऐसे में आप चाहे तो इसी मौके को अवसर में चेंज कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको वीडियो स्क्रिप्ट बनाकर के यूट्यूब वीडियो कंटेंट क्रिएटर को देनी होगी। इसके बदले में यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के द्वारा आपको अच्छी खासी अमाउंट प्रदान की जाएगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप वीडियो स्क्रिप्ट कैसे बनाएंगे, तो इसके लिए चैट जीपीटी आपकी सहायता करेगा। चैट जीपीटी पर जाकर के जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना है, उस टॉपिक को दर्ज करके सर्च कर दे।
इसके बाद चैट जीपीटी आपको बना बनाया हुआ वीडियो स्क्रिप्ट देगा, जिसे क्लाइंट को सेंड कर देना है और पैसा ले लेना है। एक बेहतरीन वीडियो स्क्रिप्ट पर बनाया गया वीडियो अगर वायरल हो जाता है, तो कंटेंट क्रिएटर के द्वारा आप को बोनस अमाउंट भी दिया जाता है, जो कि ₹500 भी हो सकता है या फिर ₹4000 भी हो सकता है।
चैट जीपीटी से कितना पैसा कमा सकते हैं?
चैट जीपीटी आपको डायरेक्ट पैसा कमाने का मौका नहीं देता है परंतु कुछ ऐसे तरीके अवश्य ही इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसके माध्यम से पैसा कमाने के लिए चैट जीपीटी की सहायता ली जा सकती है।
जैसे कि अगर आप कंटेंट लिखकर चैट जीपीटी से पैसा कमा रहे हैं तो इसके लिए आपकी रोजाना की कमाई ₹500 से लेकर के ₹800 तक भी हो सकती है, वहीं अगर आप यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं तो इसकी रकम अलग-अलग यूट्यूब वीडियो चैनल के मालिक के द्वारा अलग-अलग आपको दी जाती है।
वही किसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट के कोड को आप चैट जीपीटी से तैयार कर रहे हैं, तो इसके बदले में आपको अलग-अलग पेमेंट दी जाती है।
इस प्रकार से आप यह समझ सकते हैं की यह बता पाना मुश्किल है की चैट जीपीटी से कितना पैसा कमाया जा सकता है। आप को वास्तविक कमाई का अंदाजा तब लगेगा जब आप आर्टिकल में बताए हुए किसी भी तरीके पर अमल करेंगे और पैसा कमाना शुरू करेंगे।
FAQ
Question: चैट जीपीटी का मतलब क्या है?
ANS: चैट जीपीटी शब्दों के फॉर्मेट में पूछे गए सवाल का जवाब शब्दों के फॉर्मेट में ही देने वाला चैट बोट है।
Question: चैट जीपीटी की लॉन्चिंग कब हुई?
ANS: 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी को लॉन्च किया गया था।
Question: चैट जीपीटी की ऑफिशियल साइट का लिंक क्या है?
ANS: Chat.openai.com चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है।
Question: चैट जीपीटी क्या वास्तव में पैसा देता है?
ANS: जी हां! आप अलग-अलग कामों को करने के लिए चैट जीपीटी की सहायता ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
Question: क्या हम फ्री में चैट जीपीटी को चला सकते हैं?
ANS: जी हां! फिलहाल तो आप चैट जीपीटी को मुफ्त में उपयोग में ले सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं ? इस प्रश्न का सीधा और सटीक उत्तर आपको लेख में मिल गया होगा। ChatGPT के इस्तेमाल के संबंध में आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।