AchhiBaatein.com

अपने फील्ड में एक्सपर्ट HERO कैसे बने?

इस दुनिया में कई ऐसे लोग है, जो सोचते है कि मेरे पास कुछ है ही नहीं। ना तो मुझे Ideal Life मिली है और ना मेरे पास ज्यादा पैसा है, ना मेरे माता – पिता इतने सक्षम है जो मेरे सपनों को पूरा करने में मदद करेंगे।

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, इस दुनिया में किसी को आदर्श जीवन नहीं मिला है, यहां पर सबको अपनी अपनी लड़ाई लड़नी पड़ती है।

बस इतना अपने दिमाग में रखिए कि भले ही आपके पास कुछ ना हो, लेकिन आप इस दुनिया में अपने सपने को साकार करने के लिए आए है और आपको अपने सपने सच करने के लिए जिन चीजों की आवश्कता है, वो सभी की सभी इस वक़्त आपके आस-पास ही मौजूद है बस आपको उन सबको पहचानने की जरूरत है।

इस संसार में जन्म लेने वाले सभी लोगों में Unique Talents होता है, हर किसी में कुछ न कुछ स्पेशल होता है। आपने भी इस दुनिया में कुछ Unique Talent और स्पेशल क्वालिटी के साथ जन्म लिया है। यही Unique Talent आपकी Calling कही जाती है।

हीरो बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कॉलिंग पहचानने की जरूरत है।

अगर आप सचमुच अपनी जिंदगी को बदलने को लेकर सीरियस है, तो अपनी कॉलिंग की पहचान कीजिए।
अपने Calling को पहचानना का क्लू आपको आपकी Hobbies से मिलेगा क्योकि हम सभी की हॉबीज ऐसी ही होती है जिसको लेकर हम Passionate होते है।

Success depends on hobbies and work

और हां इस दुनिया कई ऐसे लोग है, जिन्होंने सबसे पहले अपनी हॉबीज को Dreams में बदला और एक Big Company की नींव रख दी।

इस दुनिया में बहुत सारे लोग है, जो अपनी पूरी लाइफ अपनी Calling ही खोजते रहते हुए ही जीते है। घीसी पिटी लाइफ जीते जीते एक दिन मर भी जाते है।

इसलिए अपनी Calling की खोज करना सबसे जरूरी है, क्योकि आपका कॉलिंग ही आपको अपनी लाइफ Change करने में मदद करेगा।

अपने लाइफ के किसी भी फील्ड में Hero बनने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स है

  1. अपना सपना खोजें।
  2. अपने दिल पर हाथ रखे और खुद से एक सवाल कीजिए।
    आप अपने लाइफ में क्या चाहते है? जो पहला जवाब आएगा वो ही होगा आपका Dreams
  3. आपने अपने बारे में जो भी राय, निष्कर्ष और मान्यताएं बना कर रखी है, उसे छोड़ दीजिए, जाने दीजिए।
  4. आपकी calling अलग है, आप अपनी तुलना किसी से भी मत कीजिए। उन सारे विचारों को छोड़ दीजिए, जो आपकी राह में रोड़ा बन के खड़े है। जो आपको अपने सपने को पूरा करने से रोक रहे है।
  5. अपने सपने को खोजने के लिए आप बाहर देखने के बजाय अपने अंदर देखना आरंभ कीजिए, इससे आपकी  Heroic Journey में बहुत Boost मिलेगा।
  6. आप जो अपने लाइफ में नहीं करना चाहते है, उनके बारे में सोचना बंद करे।

अगर आप जानना चाहता है कि आपके सपने क्या है? आप इस संसार में क्या करने के लिए आए है?
तो अपने आप से आप ऐसे सवाल पूछिए

“अगर मेरे पास पैसों की कमी ना हो तो मैं क्या करना पसंद करूंगा?”

“अगर मुझे मेरे काम में सफलता की पूरी गारंटी दी जाए, तो मैं कौन सा काम करना पसंद करूंगा?”

ऐसे ऐस सवालों करने से ही आपको पता चलता है कि आप असल में अपने लाइफ में क्या चाहते है? और इस दुनिया में क्या करने के लिए आए है?

जब आपको ऐसे सवालों के जवाब मिल जाए, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके सपने वही है और एक बार जब आपको अपने सपनों के बारे में पता चल जाएं।

तो अपने सावन पर कतई संदेह ना करे, कोई शंका ना करें। बल्कि अपना टाइम और एनर्जी यह सोचने में लगाए कि आप उस सपनों को रिएलिटी में कैसे बदला सकते है?

अपना आनंद खोजें

अपने Bliss यानि आंनद को Follow करना, आप सोच रहे होंगे और समझ में नहीं आ रहा होगा कि अपने Bliss को Follow करने का मतलब क्या होता है?

कितने लोग होंगे, जो सोचते होंगे कि आनंद को Enjoy करने और अपना Heroic Journey Start करने में क्या सम्बन्ध है?
अपने अंदर के हीरो की खोज, हम अपने आंनद को follow करके कैसे कर सकते है?

लेकिन Follow Your Bliss. इन शब्दों को आप Underestimate मत कीजिए।

इन तीन शब्दों में Deep message छुपा हुआ है।

ये तीन शब्द आपके लिए कंपास की तरह है, जो आपको यह बतलाते है कि आपको अपने लाइफ में किस दिशा में जाना है?

किसी को भी आनंद की अनुभूति तब होती है, जब वो उस काम को करता है, जिस काम को करने में उसे प्यार हो।

अगर आपको अपनी Calling का पता नहीं चला है, आपको अपनी Dreams के बारे में पता नहीं चला है, तो आप घबराइए मत।
बस आप अपनी bliss यानी आनंद को खोजते रहीए।
उन कामों को करते रहिए, जिनसे आपको आंनद मिलता है।

किसी ऐसे चीज का ऑप्शन Choose करे, जो आपको हर दिन अच्छा महसूस करा सकें।

अपने सपनों पर विश्वास करें

आप जिस भी चीज को हासिल करना चाहते है, उसके लिए में में विश्वास रखें कि आप जो हासिल करना चाहते है, आप उसे हासिल भी सकते है, यह विचार ही आपको वो चीज हासिल में आपको मदद करेगा।

खुद पर यकीन करना सबसे बड़ी Abilities होती है, आपका Belief ही आपको हार्ड कंडीशन में सही सलामत आपको अपने सपनों के करीब लेकर जाएगा

अगर आप खुद पर यकीन नहीं करते है, तो इसका सीधा मतलब है कि आपने दूसरे के रायों को अपना लिया है। दूसरे के सच को अपना सच मान लिया है।
और अपने अवचेतन मन को Negative और Destructive thoughts से प्रोग्राम कर लिया है।

अपने Self Belief को Gain करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Sub- conscious mind को Re-program करना पड़ेगा।
और अपने पुराने विचारों की छंटनी करनी पड़ेगी, उसके बदले कुछ नए विचार फिट करने पड़ेंगे।

यह नए तरीके के Thoughts आपके सोचने के Prospective को Change कर देंगे और आप अपने आप पर फिर से विश्वास करने लगेंगे।

और अपने Sub-conscious mind को प्रोग्राम करने का सही तरीका होता है कि सोने जाने के पहले अपने में में उन विचारों को दोहराएं, जिनसे आपका Confident बढ़ेगा और दोहराने से आपका माइंड Reprogram को जाएगा।
इसके लिए कुछ Affirmation को आप अपना मूल मंत्र बना सकते है

जैसे –
“I believe in myself”
“I am enough”
“Everything is possible for me”

ऐसे बहुत सारे Affirmation है, जिससे आप अपने अंदर खो चुके विश्वास को फिर से प्राप्त कर सकते है और यह कहा भी जाता है कि इंसान जो सोचता है, और जो विश्वास करता है, उसे हासिल भी कर सकता है।

हीरो के इस Journey में आप जो भी कदम उठाते है और जो भी अनुभव करते है। हर अनुभव और कदम के साथ आपका विश्वास बढ़ता जाता है और मजबूत होता रहता है।

अपने Future को mind में picturize करें

आज इस दुनिया में जितनी भी तरक्की देखने को मिलती है, यह कल किसी ना किसी का सिर्फ एक Ideas था। यह बस एक thoughts के रूप में सबसे पहले आया।

और वहीं विचार आगे चल कर Real बनते है। इसलिए आपके जो सपने है, आप अपनी लाइफ में जो पाना चाहते हैं, आप अपने लाइफ में जहां जाना चाहते हैं। उन सारे लम्हों को, उन सारे एहसासों को जिनको आप इस पल में मिस करते हैं, जो आपके पास अभी नहीं है।

जिसकी कमी आपको महसूस हो रही है, उन सब को अपने दिमाग में Picturize कीजिए। उन सबको अपने मन की आंखों से देखने का प्रयास कीजिए।
इससे आप उसको अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे।

“अजीम प्रेम जी जो बहुत बड़े उद्योगपति हैं-
उनका कहना है कि

सफलता दो बार हासिल की जाती है। एक बात दिमाग में और दूसरी बार वास्तविक संसार में।

जब एक बार आप अपने सपनों को VISUALISE करने में माहिर हो जाते हैं, तब वह आसानी से हासिल कर पाएंगे, आप अपने Life लाइफ में चाहते हैं।

अपने सपनों को VISION के रूप में देखने का सबसे बेहतर समय होता है, जागने के बाद और सोने के तुरंत पहले।
आप सुबह में जब उठते हैं तो कम से कम उठते ही मोबाइल को चेक मत कीजिए, टीवी से दूर रहिए और 5 मिनट शांति से बैठिए।
और गहरी गहरी सांसे लेते हुए अपने सपनों को दिमाग में विजुलाइज करते रहिए, यह सीधे आपके अवचेतन मन में जाकर फिट हो जाएगा।

वैसे आप जैसे किसी अपडेट को या प्रोग्राम को इंस्टॉल करते समय अपने कंप्यूटर को बंद करते हैं, उसके बाद से ही बनाया प्रोग्राम अपडेट हो पाता है इसी प्रकार दिमाग में जब तक दूसरी चीजें चलती रहेगी तब तक अवचेतन मन में कोई नया विचार और नई आईडिया रजिस्टर्ड नहीं हो सकता है।

Visualization के इस तकनीक में जब एक बार आप मास्टर हो जाते हैं, तब आपकी लाइफ में सारी चीजें आपकी इच्छा के अनुसार होने लगती है। और आप अपने सपने और Vision अपने मनचाहे तरीके से हासिल कर सकते हैं।

Final word

इस दुनिया में हम इंसानों ने इतना शोर बना के रखा है कि आज हम खुद अपनी ही बात सुन नहीं पाते है। हमको आज हमारे अंदर की ही आवाज सुनाई नहीं देती है। प्रकृति ने एक इंसान को हर तरह से परफेक्ट बनाया है।

लेकिन हैरानी बात यह है कि हम धरती पर सबसे परेशान प्राणी है, इतना सारा Depression किसी दूसरे प्राणी में नहीं है।

इंसान के अलावा कोई Rare जीव होगा जो आत्महत्या करता होगा। सब-कुछ होने के बाद इंसान आत्महत्या कर लेता है
इन सब शोरों से ऊपर उठे बिना हीरो बनना आसान कार्य नहीं है, कोई भी हीरो नही बन सकता है बिना इन सबको चीजो से ऊपर उठे बिना

Exit mobile version