Site icon AchhiBaatein.com

5 Best Poem In Hindi ~ अरमां अरमां दिल के अरमां

Hindi Kavita | Hindi Poetry | Best Hindi Poem

मक्खियों के तरह दिल के अरमां भिनभिनायें
जो भी देख लें मिठाई उस ओर बढ़ जायें

बंदरों की तरह डाल डाल छलांग लगाये
पकड़े टहनियां जिंदगी के गीत गायें

अरमां अरमां दिल के अरमां
बना दें जमीन को आसमां
अरमां-अरमां दिल के अरमां
प्यारा-प्यारा कर दें समां

कभी इसको पाने का, कभी उसको पाने का
अरमां नाम है जिंदगी सजाने का
परबत हिलाने का,दरिया सुखाने का
अरमां नाम है जिंदगी सजाने का
तितलियों के जैसे फूलों से पराग चुराये
अपने पंखों को करके ऊपर नीचे हवा महकाये

बस्ती की मटरगश्ती, ऊँची है अपनी हस्ती
है ख्वाहिश ऊँते ऊँचे ईमारतों की
है इस मुहल्ला को छोड़ना, इन सबसे नाता तोड़ना
पूरी फौज है अपने पास अरमानों की
पंछियों की तरह आकाश को लें उड़ जायें
अपने हौसलों से गगन को धरती बनायें।

– राजकुमार यादव (Raj Kumar Yadav)

मेरी कुछ अन्य रचनाएँ भी पढ़े

Exit mobile version