Hindi Poem on beautiful girl, Poetry for a most beautiful & gorgeous girl in Hindi
एक पहाड़ी लड़की,
नंगे पांव चलती है पथरीले रास्तों पे,
इन ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर ऐसे दौड़ती है,
जैसे हम अपने गांव के नए बने पक्के सड़कों पर भागते है,
सर को अपने लाल दुप्पटे से बांध कर रख लेती है,
मेरा कोई जनम से वास्ता नहीं है
इन पहाड़ों से
लेकिन मुझे भाते है ये पहाड़, ये दृश्य
एक पहाड़ी लड़की
और उसकी प्यारी सी हंसी
प्रकृति उसकी सुंदरता नहीं
बल्कि वह प्रकृति की सुंदरता बढ़ा रही है,
तुम उसे एक बार देखो तो
फिर से पलट कर देखने को खुद को रोक ना पाओगे,
देख ही लोगे
भोर की लालिमा
संध्या के रंगीन आसमान
ऐसे जैसे सूरज उठकर उसका ही माथा चूमता है,
जैसे ये हवा उसको कोई धुन सुनाती है,
जैसे वो जब खुश ही कर झूमती है,
मानो पूरा पहाड़ खुश ही गया हो,
और झूम रहा हो उसके साथ।
और ये पथरीले रास्ते कडे नहीं फूल जैसे मुलायम हो गए हो उसके लिए।
एक पहाड़ी लड़की
जैसे खुद पूरी धर्मशाला की ख़ूबसूरती समेट ली हो अपने में,
जैसे सिर्फ शिमला नहीं पूरा हिमाचल बस्ता हो उसके भीतर,
एक तरफ उसमे ऋषिकेश और उत्तर काशी की शांति भी,
दूसरी तरफ नैनी ताल और रानीखेत की उमंग से झूमती ऋतुएं
एक पहाड़ी लड़की
जो प्रकृति के नियमों से परे
प्रकृति को चिढ़ाती हुई,
प्रकृति में रमी रमी रहती है।
सर पे अपने दुपट्टे बांधे
पीठ पर ली हुई टोकरी
एक पहाड़ी लड़की
एक पहाड़ी लड़की
मानो जैसे कहती हो,
खूबसूरती नहीं है, दूसरों सा बन जाने में
खूबसूरती छुपी हुई है जैसे अपने जैसा बन पाने में
– Rajkumar Yadav (राज)
यह रचनाएं भी पढ़ें
- तबियत मेरी बिगड़ती थी और खाना तुम छोड़ देती थी
- और तुम्हारी आंखें भी सब कुछ कह जाती है
- प्रेम पर कुछ कविताएँ | Love Poetry In Hindi
- हिंदी की सुन्दर प्रेम कविताएं ~ Romantic Love Poetry In Hindi
- चलो नाम के पहले अक्षर से एक कहानी लिखते है ~ Hindi Love Poetry
- Famous Romantic Hindi Poem ~ मगर ऐसा कोई हो तो सही