दोस्तों यूं तो आजकल के हर एक बच्चे का सपना एक बड़े आदमी बनने का होता है चाहे वह डॉक्टर के प्रोफेशन से हो, इंजीनियर प्रोफेशन से हो, एक्टिंग प्रोफेशन से हो या आईएस और पुलिस हो।
सभी माता-पिता अपने बच्चों को बड़े होकर एक अच्छे और ऊंचे दर्जे के ऑफिसर के रूप में देखना चाहते हैं और इन Professions में से आधे से ज्यादा लोग आईएएस पोजीशन को पसंद करते हैं।
ज्यादातर लोग मानते हैं कि किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी तब जाकर बहुत ज्यादा आकर्षक और बड़ी बन जाती है जब उसके नाम के आगे आईएस की उपाधि जुड़ी होती है। यूं तो आईएएस एक ऊंचे पद का कार्य है और साथ ही साथ इस पोजीशन में काम करने वाले व्यक्ति को अच्छी खासी मोटी सैलरी भी मिलती है।
इसलिए आजकल के सभी जवान इसी नौकरी को करने के लिए अपनी एड़ी चोटी का दम लगा देते हैं उनमें से कुछ सफल हो जाते हैं और कुछ नहीं हो पाते और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो बिना पढ़े ही आईएस बनने की ठान लेते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल उन लोगों की मदद करेगा जो बिना पढ़े ही आईएएस बनना चाहते हैं।
इसलिए बिना पढ़े ही आईएएस बनने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर।
बिना पढ़े IAS कैसे बने?
आप यह सोच रहे हैं कि आप का तो पढ़ाई में मन लगता नहीं पर आप हो आईएस की पोजीशन को भी पाना है तो ऐसी सिचुएशन में क्या करा जाए?
तो इसका एक ही जवाब है आप आईएएस बनने का सपना छोड़ दीजिए क्योंकि आप यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि बिना पढ़े आप कभी भी आईएएस नहीं बन सकते। आईएएस बनने के लिए आपको पढ़ाई तो करना ही पड़ेगी।
क्योंकि पढ़ाई किए बिना आईएएस बनना नामुमकिन हैं चाहे आप कितनी रिश्वत क्यों ना दे दे, आप आईएस नहीं बन सकते हैं आईएएस बनने के लिए आपको पढ़ाई करनी पड़ेगी।
आईएस बनने के लिए किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए इस बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है। तो इस आर्टिकल को जरूर पड़े क्योंकि अच्छी तरह से पढ़ाई करने में हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा ।
इससे आप अपनी पढ़ाई की स्किल्स को और ज्यादा इंप्रूव कर सकते हैं और एक अच्छे आईएस ऑफिसर के सारे एडवांटेजेस को खुद में ला सकते हैं।
तो नीचे के दिए गए पॉइंट्स में हम आपको एक अच्छे आईएस कैंडिडेट के गुणों के बारे में बताया है तो आपको सिर्फ इनके बारे में पढ़ना ही नहीं है बल्कि उसे अपने अंदर अडॉप्ट भी करना है।
शांत दिमाग का होना
आईएस कैंडिडेट की सबसे बड़ी क्वालिटी उनका शांत दिमाग होता है जिससे वे किसी की प्रॉब्लम का सलूशन आसानी से निकाल लेते हैं। जो बेस्ट आईएस कैंडिडेट होते हैं वे अपने दिमाग का सही तरह से यूज कर हर एक प्रॉब्लम के बारीकी में जाकर उसका सलूशन ढूंढ ही लेते हैं इसलिए एक अच्छा आईएस ऑफिसर बनने के लिए आपको अपने दिमाग को शांत करना होगा।
होशियार होना
एक आईएस कैंडिडेंट होने के लिए आपको होशियार बनना होगा। जो लोग आईएएस और आईपीएस बनने की पढ़ाई करते हैं ना! वह लोग अपनी पढ़ाई में बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं, अपना पूरा समय अपनी पढ़ाई में और अपने स्किल्स को और भी ज्यादा इंप्रूव करने में ही लगा देते हैं इससे उनकी नॉलेज एवरेज स्टूडेंट से और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
फार्मूला और ट्रिक्स को समझने वाला
आईएएस और आईपीएस स्टूडेंट बाकी स्टूडेंट से ज्यादा स्किलफुल और यूनिक इसलिए होते हैं क्योंकि वह फार्मूला और ट्रिक्स को आसानी से समझ जाते हैं और उसे हर तरह के प्रॉब्लम में डाल कर अपना सलूशन ढूंढ लेते हैं।
आईएएस और आईपीएस के एग्जाम में इतनी ज्यादा न्यूमेरिकल प्रॉब्लम्स पूछे जाते हैं कि उनको सॉल्व करने के लिए किसी भी आईएस कैंडिडेट को हर तरह के फार्मूले और ट्रिक्स को याद रखना पड़ता है इससे उनको किसी भी तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में परेशानी नहीं होती, और यही उनकी खास एबिलिटी होती है।
Versatile स्टूडेंट
आईएस स्टूडेंट की क्वालिटी उनका वर्सेटाइल नेचर है। स्टूडेंट अपनी फील्ड की पढ़ाई के साथ साथ हर फील्ड की खबरों पर ध्यान देते हैं इनसे उनको देश-विदेश या किसी भी विभाग में हो रही सभी घटनाओं के बारे में पता होता है और आईएएस और आईपीएस के इंटरव्यू में इन तरह के Question के पूछे जाने पर वह आसानी से इसका सॉल्यूशन बोल देते हैं।
Maturity का होना
आईएएस स्टूडेंट बचपन से ही बहुत Mature होते हैं यह मैच्योरिटी उनके गोल के कारण उनमें अपने आप ही आ जाती है। जब कोई स्टूडेंट आईएएस बनने के लिए पढ़ाई करता है ना तो उसे सिर्फ उसका गोल ही दिखता है और इस गोल को पाने के लिए वे हर तरह की प्रॉब्लम को फेस करने के लिए तैयार हो जाता है।
और इन प्रॉब्लम से ही वह अपनी उम्र से पहले ही Mature बन जाता है। जो स्टूडेंट एक गरीब घर से निकलकर IAS बनते हैं ना उनमें maturity सबसे ज्यादा देखी जाती है मैच्योरिटी उनकी सबसे बेस्ट क्वालिटी होती है।
गोल ओरिएंटेड होना
आईएस स्टूडेंट अपने गोल को लेकर बहुत ही Focused रहते हैं तो एक अच्छा आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको ध्यान केंद्रित होकर पढ़ाई करना चाहिए।
IPS banne ke liye study Tips
आईपीएस कैंडिडेट की इन अच्छी क्वालिटी को जान कर आप अपने अंदर भी इंप्रूवमेंट ला सकते हैं और अच्छे आईपीएस स्टूडेंट बन सकते हैं। आपको यह याद रखना होगा कि कोई भी इंसान 1 दिन में पहाड़ नहीं चल जाता उसे लगातार छोटे-छोटे पड़ाव को पार करते रहना पड़ता है इसलिए आपको भी हर दिन मेहनत करना होगा आईएस की सीट पर बैठने के लिए।
अच्छे से आईएएस की पढ़ाई करने के लिए कुछ इफेक्टिव स्टडी टिप्स नीचे के लिए कई पॉइंट में उपलब्ध है।
1. अच्छे से पढ़ाई करो
आईएएस की पढ़ाई आसान नहीं होती पर इतनी मुश्किल नहीं होती कि कोई उसे कर ना सके, इसलिए अगर आपको एक अच्छा आईएस कैंडिडेट बनना है और आईएस के एग्जाम को Crack कर आईएएस ऑफिसर बनना है तो आपको बहुत लगन से पढ़ाई करनी होगी और अपने हर सब्जेक्ट पर पूरा कंसंट्रेट देना होगा।
2. अपने लिए पर्सनल नोट बनाएं
IAS स्टूडेंट की यही खासियत होती है कि वह अपने पर्सनल नोट से ही पढ़ाई करते हैं इसलिए अपनी स्टडीज को और भी Easy बनाने के लिए आपको अपने लिए पर्सनल नोट्स बनाने चाहिए जिससे आपको बड़े-बड़े टॉपिक्स भी आसानी से समझ में आ जाए और आप उनको याद रख पाए।
3. प्रैक्टिकल प्रॉब्लम को सॉल्व करें
आईएस नीट की एग्जाम में Theoretical क्वेश्चन से ज्यादा प्रैक्टिकल क्वेश्चन पूछे जाते हैं। नीट के एग्जाम में कुछ ऐसे ट्रिकी क्वेश्चन आ जाते हैं कि स्टूडेंट उनका सलूशन ही नहीं ढूंढ पाते।
इसलिए आईएएस की पढ़ाई करते समय आपको प्रैक्टिकल क्वेश्चंस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और हर तरह के निर्माण को सॉल्व करने के तरीकों को ढूंढना चाहिए।
4. मेडिटेशन करें
पढ़ाई के साथ योगा करने से आपका दिमाग और मन दोनों ही शांत होगा इससे आप पढ़ाई में ज्यादा अच्छी तरह से ध्यान लगा। आईएस स्टूडेंट जितनी अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं, अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वे उतनी ही अच्छी तरह से योग भी करते हैं।
इसीलिए आपको भी अपने दिन भर के शेड्यूलर से कुछ समय मेडिटेशन और योगा के लिए निकालना चाहिए इससे आपका दिमाग शांत रहेगा और किसी भी मुश्किल टॉर्च को आसानी से समझ पाएंगे।
5. Theory और प्रैक्टिकल दोनों में ध्यान दें
आईएस के एग्जाम में बड़े आंसर टाइप क्वेश्चन नहीं पूछे जाते हैं, बल्कि सिर्फ एक शब्द के MCQ ही पूछे जाते हैं
नीट के पेपर में Theoretical part से जवाब तो आसान होता है पर आपको प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में
प्रॉब्लम होती है।
इसीलिए UPSC के पेपर की तैयारी करते समय आपको अपने Theoretical और प्रैक्टिकल दोनों ही सब्जेक्ट में अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए और Theoretical सब्जेक्ट जैसे हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलीटिकल साइंस, बायोलॉजी , होम साइंस और इकनोमिक आदि में से आने वाले हर तरह के छोटे-छोटे क्वेश्चन को ढूंढना चाहिए और प्रैक्टिकल सब्जेक्ट जैसे मैथमेटिक, अर्थमैटिक, जमेट्री ,केमिस्ट्री आदि में से आने वाले क्वेश्चन को जानना चाहिए।
6. वर्सेटाइल टॉपिक्स की नॉलेज में
आईएस नीट के एग्जाम में जो क्वेश्चन पूछे जाते हैं वे केवल किताब तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि रोजमर्रा में हो रहे इंसिडेंट भी पूछे जाते हैं। इसलिए इन बाहर के क्वेश्चंस को जानने के लिए वर्सीटाइल टॉपिक की नॉलेज लेनी चाहिए।
जब आप इस तरह के क्वेश्चन के आंसर अच्छी तरह से दे पाएंगे तब आप एक अच्छे स्टूडेंट बन जाएंगे। आपको टीवी न्यूज़ और अखबार से हर तरह के नॉलेज लेनी चाहिए और देश विदेश में हो रहे घटनाओं के बारे में जानना चाहिए इससे आपको आपके एग्जाम में काफी सुविधा मिलेगी।
7. सेहत का ध्यान रखें
एक हेल्दी शरीर से ही हेल्दी माइंड बनाता है इसलिए जब तक आप अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखेंगे तब तक आप अच्छे से पढ़ाई भी नहीं कर पाएंगे। अच्छे से पढ़ने के लिए आपको अपनी नींद पूरी करने की जरूरत है एक स्टूडेंट के लिए 6 घंटे के लिए सबसे ज्यादा अच्छी होती है।
इससे आपके पूरे शरीर की थकान मर जाती है और कुछ नए टॉपिक को समझने के लिए आपका माइंड भी फ्रेश हो जाता है। आपको समय पर खाना चाहिए रोज दूध पीना चाहिए और सही समय तक सो जाना चाहिए।
8. पुराने क्वेश्चंस को रिव्यू करें
NEET के पेपर को और अच्छे से समझने के लिए आपको पिछले 10 साल के पेपर को सॉल्व करना चाहिए क्योंकि इन 10 साल के पेपर में कुछ क्वेश्चन ऐसे होते हैं जो वापस रिपीट किए जाते हैं इनसे आपको IAS बनने की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
इस तरह इन इफेक्टिव स्टडी टिप्स का प्रयोग कर आप आईएएस की पढ़ाई कर सकते हैं और अपनी कड़ी मेहनत के बाद एक अच्छे आईएएस ऑफिसर जीवन सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- निर्णय तो आपको ही लेना हैं
- दिमाग को कंप्यूटर से भी शार्प बनाने के लिए खेले ये खेल
- दिमाग से Negative Thoughts(निगेटिव विचार) दूर कैसे करें
- अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है, कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है
- 10 Best Tips ~ Memory Power कैसे Improve करें
- किताबें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होती है
- ज्ञानी और अज्ञानी में क्या अंतर है? Wisdom level
- Missing Tile Syndrome एक मनोवैज्ञानिक समस्या ~ एक कहानी