“इस जीवन में जो भी कुछ होता है,अच्छे के लिए ही होता है”
इस पंक्ति ने बहुत सारे लोगों को Positive सोचने के लिए प्रेरित किया है। कितने सारे लोगों ने इस लाइन का मर्म समझ कर जीवन में क्रांतिकारी बदलाव किए है।
जब हम छोटे थे या कॉलेज में पढ़ने जाते थे, जब थोड़ी सी भी नाकामयाबी मिलती तो सब कोई इसी पंक्ति को दोहराते हुए हमें समझाते थे और कहते थे
“जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है”
और हम भी अपने लाइफ में यहीं सोच कर आगे बढ़ जाते थे फिर भी कई सारे लोग है जो इस बाते को समझ नहीं पाते है और एक हार मिलने के बाद रुक जाते है और आगे बढ़ की सोचते तक नहीं।
आज का POST इसी विषय पर है कि
“एक बार की असफलता के बाद जीवन रुक नहीं जाता है, इसके बाद भी उम्मीद बची रहती है.”
एक हार के बाद भी जिन्दगी में बहुत सारे अवसर मिलते हैं।
– Mary Kom
तो चलिए इस टॉपिक पर विस्तार से बात करते है।
आइए सबसे पहले एक कहानी सुनते है। ये कहानी है एक ऐसे शख्स की जिसका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, उसके माता पिता जैसे तैसे कर के परिवार चलाते थे।
यह शख्स बचपन से पढ़ने में उतना मेधावी नहीं था।
इन्होंने अपनी Primary Education के दौरान भी कई बार फेल हुए।
यह अपने degree के दौरान भी कई बार एग्जाम पास नहीं कर पाए।
इन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी 10 बार Apply किया था और 10 के 10 बार रिजेक्ट हो गए। इस व्यक्ति ने एक बार एक कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई किया था। इनके साथ Total 24 लोगों ने अप्लाई किया था, उसमे से 23 का Selection हो गया और सिंगल यही बन्दा था जो रिजेक्ट हो गया।
आपको क्या लगता है वो रुक गया होगा उसने हार मान ली होगी।
नहीं हार नहीं मानी कुछ समय बाद फिर उसने पुलिस के लिए फॉर्म अप्लाई किया। इस बार 5 लोगों ने और apply किया था, उसमें से भी 4 लोगों का सिलेक्शन हो गया, इस बार भी यही बन्दा रिजेक्ट हो गया।
इतने Rejection मिलने के बाद एक Normal इंसान हार मान जाता है, टूट जाता है। लेकिन इस बन्दे ने हार नहीं मानी।
अपने Daily की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसने भले ही इंग्लिश टीचर के रूप में जॉब करना Accept किया है, जहां उसको $12 per month salary मिलती थी।
इसके बाद भी उसके अंदर का कुछ बड़ा करने का कीड़ा मरा नहीं था।
वो अंदर ही अंदर और बड़ा होता रहा।
आप जानते है ये शख्स कौन है?
Multibillionaire कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा।
अपने देश के लिए इंटरनेट कंपनी स्टार्ट करने का विजन लेकर जैक मा काम करते रहे।
इतनी सारी असफलता और कठिनाइयों का सामना करते हुए भी जैक मा ने अपना Dream को रिएलिटी में change किया। आज हम सब उनको स्टोरी पढ़ रहे हैं।
जीवन में कठिनाइयों और प्रॉब्लम का आना सहज है।
आप किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो, आपको हार मिलेगी, आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको हार नहीं माननी है।
जैक मा कहते है – “Giving up is the greatest failure in life”
जब तक आप काम करें आप अपना बेस्ट देकर काम करे, अगर आप कोई गोल सेट किए, उसे हासिल नहीं कर पाए, तो घबराए नहीं, हार ना माने, फिर एक बार खुद को पहले से बेहतर करने का मौका दे। एक बार फिर अपने आप को next level पर ले जाने को तैयार करे।
वर्ल्ड के कई बड़े लीडर भी अपने लाइफ में कई बार फेल हुए है, अटके है, हार का सामना किया है, लेकिन हार नहीं मानी है।
अपनी असफलता को अपना गुरु बनाइए, उनसे अपना मार्गदर्शन मांगिए, अपनी असफलताओं से सबक लीजिए, फिर दुबारा से शुरू कीजिए और अपनी असफलता से मिला experience को सफलता की सीढ़ी बना लीजिए।
अपनी गलतियों को सुधारिए और अपने खामियों को दूर कीजिए।
देखिए कैसे परिणाम बदलते है और गोल Achieve होते है।
एक Great leader की खूबी क्या होती है?
वो अपनी गलतियों से सीखते है, और आगे बढ़ जाते है।
That’s the true secret to success
The ability to persevere and learn from mistakes, do not give up!
अब, यहां पर हम उन skills को जान लेते है, जो एक लीडर को Successful बनाता है। एक लीडर को successful बनाने वाले तीन बेहद जरूरी और खास skills होती है।
एक common man जो अपने लाइफ में सफल होना चाहता है, अगर वह भी यह तीन स्किल अपने अंदर डेवलप करता है, तो बेशक उसके सोचने का तरीका बदलेगा, माइंडसेट change होगा और उसके अंदर never give up का spirit build होगा, जोकि बहुत ज्यादा जरुरी हैं।
ये तीन स्किल है
1. Vision
2. Tenacity
3. Grit
आइए बात करते हैं इन तीनो के बारें में
1.Vision
अगर कोई भी शख्स अपने आप को एक सफल लोगों की कतार में खड़ा देखना चाहता है, तो सबसे पहले उसे Visionary होना चाहिए। जब भी जीवन में नए अवसर आते है, उसके फ्यूचर में होने वाले फायदे को Visualize करके उसके लिए काम करना शुरू कर देना चाहिए।
और उसके साथ जो कठिनाईयां आती है, उसे भी Visualize कर के उसके solution के बारे में सोचना चाहिए।
Problems आने से पहले ही उसके Solution को भी भांप लेना ही विजनरी होने की सबसे बड़ी विशेषता है।
Visionary होना आपको Billionaire बना सकता है, यह सफल होने की First Step हैं, आप विजनरी Entrepreneur Elon Musk को देख सकते है। जिन्होंने आज से 20 साल पहले ही यह visualize कर लिया था कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक Car, Solar energy और स्पेस के फील्ड में फ्यूचर है और अपने इस विजन के लिए उन्होंने अपनी सारी कमाई तक लगा दी।
आज से 20 साल पहले तक उनका नाम टॉप 10 बिलियनेयर के list में नहीं आता था,
वहीं आज देखिए
इस कोरोना काल में जब नौकरियां जा रही थी, कंपनियों का दिवाला निकल रहा था, जीडीपी गिर रही थी, Elon Musk की संपति में कई गुना इजाफा होता रहा, आज वो Jeff Bezos, Bill Gates, Mark Zukerbaurg के बाद सबसे 4th Richest Person है।
इसलिए विजनरी होना आपको मालामाल बना सकता है, लाइफ में रुकिए मत आगे बढ़ते रहिए।
2. Tenacity
Tenacity को थोड़ा define करते है, According to yourdictionary.com
The definition of tenacity is the state of holding on to an idea or a thing strongly।
अर्थात आपका जो Idea है, इस Idea को मजबूती के साथ होल्ड कीजिए मतलब चिपके रहिए, अपने विजन पर भरोसा कीजिए।
कई लोग ये गलती करते है कि उन लोगों को कोई Idea आया, उस पर कुछ समय तक काम किया, कुछ नहीं हुआ तो उसे छोड़ कर दूसरा काम करने लगते है।
तभी हमें Tenacity की जरूरत महसूस होती है, Tenacity ही वो स्किल है जो विजन को सपोर्ट प्रदान करता है।
या हम कह सकते है
Tenacity is the foundation of vision.
Successful होना है तो हार मत मानिए,अपने अंदर Tenacity को डेवलप कीजिए।
3. Grit
Grit is the ability to do whatever is needed in order to get the job done.
“Top visionaries who changed the world” के लेखक George ilian कहते है कि एक Great leader के अंदर Grit होनी चाहिए, Grit(धैर्य) ही वो स्किल है जो मुश्किल से मुश्किल काम करने के लिए एक मजबूत इच्छा शक्ति प्रदान करता है।
आम इंसान अपने जीवन सफ़र में अपने मन की आवाज सुनता है और मन हमेशा कठिन कामों से बचने के लिए कहता है, वह Comfort-Zone में ही रहना चाहता हैं और इससे Will power कमजोर हो जाता हैं।
लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है, हमारे अंदर विजन भी है, Tenacity भी है, लेकिन अगर Grit नहीं होता है, तो हम कोई भी काम सफलतापूर्वक कर नहीं पाते है और फेल हो जाते है।
काम तब मत करिए जब मन करे, काम इसलिए करिए क्योकि काम करना है, काम करना है, काम करना है।
और केवल Grit वाला स्किल जिसके अंदर आ जाएगा वो हर फील्ड में सफल होकर ही रहेगा।
अगर आपको अपने जीवन में हार मिली है और आप Give up करने को सोच रहे है, तो एक बार अपने जीवन में इन तीनों स्किल को Apply कर के देखिए, आपका जीवन किस तरह से करवट लेता है।
और ये बात हमेशा दिमाग में रखिए एक हार के बाद जीवन रुक नहीं जाता है।
कुछ और, Motivational & Inspirational Success Stories, Quotes in Hindi भी पढ़े
- दुसरे करे न करे, आपको खुद पर विश्वास होना जरुरी
- क्या आप भी यह सोचते हैं कि लोग क्या कहेंगे?
- याद रखे Life में कभी बुरा वक़्त नहीं आता ~ Inspirational Tips
- सफलता के क्या मायने है, पैसा या प्रसिद्धि?
- Self-evaluation : आत्म-मूल्यांकन से मिलती हैं सफलता
- पहले खुद को बदलने का संकल्प लें | Secrets of Success in Hindi
- भाग्य को कोसना छोड़ दो