Site icon AchhiBaatein.com

Facebook Group से पैसे कमाने के आसान तरीकें

Facebook Group से पैसे कमाने के अनेक तरीके

दोस्तों क्या आप फेसबुक चलाते हैं ? आपका एक फेसबुक ग्रुप है जिसमें बहुत सारे Active users हैं और आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो कहीं और जाने की क्या जरूरत है? आप अपने फेसबुक ग्रुप से ही पैसे कमा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि Facebook group se paise kaise kamaye ?

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आपको फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। जिसे ध्यान से पढ़ने के बाद आपको कोई दूसरा Article पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Facebook group से पैसे कैसे कमाएं? 2023 में रोजाना कमाएं 3000-/  रुपये 

क्या आप जानते हैं फेसबुक पर 620 मिलियन से ज्यादा Groups हैं। लेकिन इनमें से बहुत ही कम ग्रुप है, जो Monetized हैं। क्योंकि  अधिकांश लोगों को ये पता ही नहीं होता की Facebook group से पैसे कैसे कमाएं ? कैसे आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इससे अच्छा पैसे कमाने का कोई दूसरा तरीका हो ही नहीं सकता है। क्योंकि फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करके आप एक या दो नहीं बल्कि कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं, बस आप को उनके बारे में पता होना चाहिए।

नीचे मैंने आपको फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके एक-एक करके बताए हैं, तो आप उन्हें ध्यान से पढ़ें –

1. Brand partnership करके पैसे कमाएं

फेसबुक ग्रुप से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो उसका सबसे अच्छा तरीका है, ब्रांड के साथ collaborate करना, पर इसके लिए आप के ग्रुप में अच्छे खासे लोग होने चाहिए। अगर आपके फेसबुक ग्रुप में बहुत सारे लोग हैं, तो आप इस तरीके से Brand partnership कर सकते हैं –

सबसे पहले आपको Convosight जैसे किसी वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना है और देखना है कि आपके फेसबुक ग्रुप में लोग सबसे ज्यादा किस ब्रांड को पसंद करते हैं।

जब आपको अपने ग्रुप के लोगों की पसंदीदा ब्रांड के बारे में पता चल जाए, तो आप सीधा उस Brand को Pitch कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो आप उनके Affiliate program को भी Join कर सकते हैं।

अगर ब्रांड आपके Pitch को Accept कर लेते हैं तो आप Sponsored post डाल सकते हैं। पर अगर आपको ब्रांड की तरफ से कोई Response नहीं आता है तो आप उनके अपने प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक ग्रुप में प्रमोट कर सकते हैं।

जब आपके ग्रुप के लोग आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके अपने पसंद की ब्रांड से शॉपिंग करेंगे। तो आपको उनकी शॉपिंग पर कमीशन मिलेगा।

2. Facebook brand Collab manager बनकर पैसे कमाएं

अक्टूबर 2020 में फेसबुक ने Communities Summit में फेसबुक का नया फीचर Add किया है। ये पब्लिक फेसबुक ग्रुप और ब्रांड के लिए ऑफिसियल मार्केटप्लेस थी। जहां एडमिन और ब्रांड एक दूसरे को आसानी से ढूंढ सकते थे और कनेक्ट कर सकते थे।

इस तरीके से फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पर Sign up करना पड़ेगा। ‌ ऐसा करने से ब्रांड को एक बना बनाया Engaging audience वाला ग्रुप मिल जाएगा और Admin को फेसबुक पर पैसे कमाने का एक अच्छा रास्ता मिल जाएगा।

वैसे मैं आपको एक जरूरी बात बता दूं Facebook brand collab manager का Approval पाने के लिए आपके ग्रुप का Public होना बहुत जरूरी है और दूसरा आपके फेसबुक पर 15,000 post engagement व 1,80,000 minute video view होने चाहिए।

3. Paid course बनाकर पैसे कमाएं

अगर आपका फेसबुक ग्रुप किसी खास Niche के ऊपर हैं। जिसमें आप लोगों को जानकारी देते हैं या फिर उन्हें कुछ सिखाते हैं, तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं।

आपको एक Paid course बनाना है, ध्यान रहे आपका Paid course ऐसा होना चाहिए जो आपके Group के Members की Demand को पूरा कर सकें। अगर आपका फेसबुक ग्रुप Investing के ऊपर बनाया गया है।

तो अपने Paid course में आप लोगों को Investing के बारे में बता सकते हैं या फिर उन्हें इन्वेस्टिंग करने का 100% working तरीका बता सकते हैं। अगर आपके ग्रुप के मेंबर को आपके द्वारा ग्रुप में डाले जाने वाले पोस्ट पसंद आती है।

तो काफी ज्यादा Chances हैं की लोग आपके Paid course को ले लेंगे। लेकिन शुरुआत में आपको अपना कोर्स अपने ग्रुप के कुछ मेंबर्स को फ्री में देना होगा और उनसे फीडबैक लेनी पड़ेगी।

आपके ग्रुप के मेंबर आपके कोर्स पर जो Feedback देंगे। वो आपके लिए Advertisement का काम करेगा। आपको उनके फीडबैक को फेसबुक ग्रुप पर शेयर कर देना है। जिससे दूसरे लोग भी आपके कोर्स को खरीदना चाहेंगे।‌

4. Affiliate marketing करके पैसा कमाएं

फेसबुक ग्रुप से एफिलिएट मार्केटिंग करके आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। जिन लोगों को फेसबुक के बारे में बहुत ज्यादा कुछ पता भी नहीं होता है, वो लोग भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाते हैं।

पर आप अपने फेसबुक ग्रुप से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे तभी कमा पाएंगे, जब आपको पता होगा की आपके ग्रुप के लोग किन चीजों को पसंद करते हैं फिर उनकी डिमांड क्या है। ‌

फिर उनकी पसंद के हिसाब से सही प्रोडक्ट का चुनाव करके जब उसकी एफिलिएट लिंक आप अपने फेसबुक पर डालेंगे! तब जाकर आप कहीं ये मान सकते हैं की फेसबुक ग्रुप के लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करेंगे।

लेकिन फेसबुक ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग करते समय आपको कुछ बातों को भी ध्यान में रखना होगा।

Short में बोलूं तो ये वो तरीके हैं जिससे आपको कभी भी फेसबुक ग्रुप में Affiliate marketing promote नहीं करना चाहिए और अगर आप ऐसा करेंगे तो लोग आपके द्वारा शेयर किए गए एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे!

5. Group में buyers और sellers को connect करें

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने का ये काफी अच्छा Model हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ये पता लगाना होगा की आपके फेसबुक ग्रुप में जो लोग हैं वो किस तरह के Products पसंद करते हैं।

आपको अपने फेसबुक ग्रुप के लोगों के Post, Comments को ध्यान से देखकर समझना होगा की आपके ग्रुप मेंबर्स को क्या पसंद है। उसके बाद आपको किसी ऐसे Seller को खोजना होगा जो आपके ग्रुप के पसंद के प्रोडक्ट बेचते हों।

जब आपको ऐसा Seller मिल जाए, तो आप उन्हें ऐसा प्लेटफॉर्म ऑफर कर सकते हैं। जहां उनके Target customer पहले से ही मौजूद हैं, Seller को ये Service देकर आप उनसे Monthly, Quarterly या फिर Half yearly basis पर पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अगर Seller आपके Facebook group में अपने प्रोडक्ट बेचने को तैयार हो जाते हैं, तो वो अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स आपके फेसबुक ग्रुप में शेयर करेंगे। ऐसे में ग्रुप के जिन लोगों को उनका प्रोडक्ट पसंद आएगा, वो Seller से बात करके प्रोडक्ट खरीद लेंगे।

इस तरीके से फेसबुक पर अपना बिजनेस अच्छे से करने के लिए आप Deal करने से पहले Seller से उनकी Government approved Id जैसे आधार कार्ड, Trade licence इत्यादि की एक कॉपी मांग सकते हैं।

6. फेसबुक ग्रुप में प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं

अगर आपके फेसबुक ग्रुप में ऐसे लोग हैं जो आपको लगता है की आपके Loyal audience या फिर Target customers हैं। तो आप उन्हें प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। प्रोडक्ट बेचना फेसबुक से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में गिना जाता है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से प्रोडक्ट बेच सकते हैं। जैसे अगर आप एक डिजाइनर हैं और आपके ग्रुप के लोगों को आप की डिजाइन अच्छी लगती है। तो आप अपने डिजाइन को प्रोडक्ट में Print करके उन्हें बेच सकते हैं।

7. Offline या Online workshop से पैसे कमाएं

अगर आपका फेसबुक ग्रुप मजे के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि लोगों को जानकारी देने के लिए या फिर कुछ पढ़ाने के लिए बनाया गया है। तो आप अपने फेसबुक ग्रुप से इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। ‌

लेकिन इस तरीके से अपनी फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपके पास उस विषय का पूरा नॉलेज होना चाहिए, जिसके ऊपर आपने फेसबुक ग्रुप बनाया है।

मान लीजिए आपको Video editing करनी बहुत अच्छे से आती है। तो आप अपने फेसबुक ग्रुप पर अपनी Knowledge को शेयर कीजिए। जितना हो सके आपको उतना Creative होकर लोगों को वीडियो एडिटिंग करना Free में सिखाना है।

जब आप देखें की लोगों को आपके द्वारा शेयर किए जाने वाला Content अच्छा लगने लगा है और वो अब आप से सीखने के लिए पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार हैं।

तो आप लोगों के लिए Online या फिर Offline workshop कर सकते हैं और इस  Workshop को Join करने के लिए अपने FB group members से पैसे चार्ज कर सकते हैं। ‌

8. फेसबुक ग्रुप के Cover image से पैसे कमाएं

अगर आपके फेसबुक ग्रुप में बहुत ज्यादा Active members हैं। तो आप बहुत ही आसानी से इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक ग्रुप के Cover image में किसी ब्रांड को प्रमोट करना हैं।

जब आप अपने फेसबुक ग्रुप के Cover image पर ब्रांड को प्रमोट करेंगे, तो वो आपको इसके बदले अच्छे पैसे देंगे। जिन लोगों के फेसबुक ग्रुप पर ऑडियंस की संख्या ज्यादा होती है उन्हें कवर इमेज लगाने के लिए काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं।

9. फेसबुक ग्रुप से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाएं

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपका ब्लॉग है। तो ये बात आपको पता होगी की फेसबुक ग्रुप से आप आसानी से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना सबसे Content या फिर यूं कहें की आर्टिकल फेसबुक पर पोस्ट करना होगा।

आपको पोस्ट को कुछ इस तरह से लिखना होगा की लोगों को आर्टिकल पढ़ने में इंटरेस्ट आने लगे और बाकी के आर्टिकल पढ़ने के लिए  वो आपकी वेबसाइट पर चले जाएं।

आपकी कैसी भी वेबसाइट क्यों ना हो, आप फेसबुक ग्रुप से आसानी से ट्राफिक प्राप्त कर सकते हैं। जब आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्राफिक आने लगेगी, तब आपके आर्टिकल गूगल पर Rank करने लगेंगे।

इस तरह से जब आपके पास अच्छी खासी Organic ट्रैफिक होगी। तो आप Google adsense से तो पैसे कमाएंगे ही, पर आपके सामने पैसे कमाने के और भी रास्ते खुल जाएंगे। ‌

10. Advertisement के लिए जगह देकर पैसे कमाएं

आपके फेसबुक ग्रुप में जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपके फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के उतने सारे रास्ते खुलते जाएंगे। मान लीजिए आपके पास काफी सारे फॉलोअर्स हैं। तो आप Business, Brand, Agencies को अपने फेसबुक ग्रुप में अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए जगह दे सकते हैं।

शायद आपको यकीन ना हो पर Advertisement के लिए जगह देकर भी लोग फेसबुक ग्रुप से काफी अच्छे पैसे कमाते हैं। जिन लोगों के पास पहले से ही बड़ा फेसबुक ग्रुप है। उन लोगों को पता होगा की उनके ग्रुप में एडवर्टाइजमेंट कराने के लिए कितना बेकरार रहते हैं।

पर इस तरीके से पैसे कमाने में एक परेशानी ये हो जाती है की लोगों को एडवर्टाइजमेंट कराने के बदले कितना Fees लेना है, इसका पता नहीं होता! तो दूसरे लोग उन्हें अक्सर ठग लेते हैं। ऐसे में इस तरीके से पैसे कमाने से पहले आप को Facebook में ads के लिए जगह देने पर कितने पैसे लेने चाहिए।

इस बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आप गूगल पर इसके बारे में आर्टिकल पढ़ सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं या फिर किसी Experienced Facebook group admin से advice ले सकते हैं।

11. फेसबुक ग्रुप में service बेचकर पैसे कमाएं

आप अपने फेसबुक ग्रुप के द्वारा दूसरों को अपनी सर्विस बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक में ऐसे बहुत सारे ग्रुप हैं, जहां लोग Skilled लोगों की तलाश में रहते हैं।

अगर आपके पास कोई Facebook group नहीं है,  तो आप इस तरीके से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। पर इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई खास Skill होना चाहिए।

जैसे – Video editing, Copywriting, Graphic designing, Content writing, SEO, Digital marketing, Web designing तो आप अपने Skills का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

आप दूसरों के फेसबुक ग्रुप में जाकर अपने लिए Client ढूंढ सकते हैं। जब आपको Client मिल जाए तो आप उनसे बात करके उनके लिए काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

12. Consultancy offer करके पैसे कमाएं

अगर आपको किसी खास विषय में बहुत जानकारी है जैसे आप Trading करना जानते हैं और लोगों को इस विषय में सीखना है। तो आप इस विषय पर अपना फेसबुक ग्रुप बना लीजिए और उसमें Trading से संबंधित अच्छे-अच्छे पोस्ट Share कीजिए।

जब आपके फेसबुक पर लोगों की संख्या बढ़ने लगे और लोग आपके पोस्ट के साथ ज्यादा Engage करने लगे। तो आप उन्हें Personal training या फिर Consultancy service offer कर सकते हैं।

आप उन्हें Voice call या फिर Video call पर अपनी सर्विस दे सकते हैं और अपने सर्विस के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे फेसबुक ग्रुप के Admin हैं, जो Consultancy service देने के लिए हर घंटे 100 dollars charge करते हैं।

तो आप भी अपनी Consultancy Service दूसरों को देखकर इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

13. Facebook group बेचकर पैसे कमाएं

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने का ये तरीका सिर्फ उन लोगों के लिए है। जिनके पास अपने फेसबुक ग्रुप को संभालने का समय नहीं है और जो अपने फेसबुक ग्रुप से एक बार में पैसे कमाना चाहते हैं।

अगर आपके पास ऐसा फेसबुक ग्रुप है जिसमें बहुत सारे फॉलोअर्स है और उनकी Engagement काफी अच्छी है। तो आप अपने फेसबुक ग्रुप को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो फेसबुक किसी को भी अपना ग्रुप बेच कर पैसे कमाने की Permission नहीं देता है।

लेकिन करने वाले लोग इस तरीके से भी पैसा कमाते हैं। अगर आप किसी को अपना फेसबुक ग्रुप बेचना चाहते हैं तो आपको उनसे Facebook comment box या फिर Messanger में deal नहीं करनी चाहिए।

बल्कि आप उनसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात कर सकते हैं। शायद आपको ये बात पता ना हो लेकिन अगर आपके फेसबुक ग्रुप में ऑडियंस अच्छी खासी है! तो आप अपने फेसबुक ग्रुप को 100 dollars से लेकर 1000 dollars में बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Facebook group कैसे बनाएं ?

अगर आप भी ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाना चाहते हैं। पर आपको फेसबुक ग्रुप बनाना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए Steps को फॉलो कीजिए –

  1. फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक ओपन करना होगा।
  2. फेसबुक ओपन करने के बाद आपको दाहिनी तरफ ऊपर की ओर 3 Horizontal lines देखने को मिलेगी आप उसके ऊपर Click कर दीजिए।
  3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। पर उनमें से आपको Groups के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  4. Groups पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  5. आपको यहां पर सारे ग्रुप देखने को मिलेंगे पर सबसे ऊपर आपको एक + का बटन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।
  6. उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create group का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।
  7. Create group पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको group का नाम और privacy select करने के लिए कहा जाएगा। तो आप को वो सिलेक्ट कर लेना हैं।
  8. उसके नीचे आपको Group create का एक बटन देखने को मिलेगा आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  9. ग्रुप क्रिएट करने के बाद आपको उसमें Profile set कर देना हैं।
  10. ग्रुप बन जाने के बाद आपको आपके Facebook friend की list देखने को मिलेगी। तो आप जिन्हें अपने ग्रुप में रखना चाहते हैं आप उन्हें invite बटन पर क्लिक करके group join करने के लिए invite कर सकते हैं।

इस तरीके से आप आसानी से अपना फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं और अपने ग्रुप को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

FAQ

Question: क्या मैं फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकता हूं?

Answer: जी हां, आप फेसबुक ग्रुप से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आर्टिकल में मैंने आपको फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के कई तरीके बताएं हैं, तो आप उसे जरूर पढ़ें।

 

Question: फेसबुक पर ग्रुप बनाने से क्या फायदा है?

Answer: फेसबुक ग्रुप बनाकर आप दूसरों से बातें करने के साथ-साथ अपने ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं।

 

Question: फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

Answer: फेसबुक पर अगर आपके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स और 3000 घंटो का watch time हैं, तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।

 

Question: 10,000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?

password: 10,000 व्यूज के लिए फेसबुक 20 से 100 डॉलर से या फिर उससे ज्यादा भी भुगतान कर सकता है।

 

Question: फेसबुक ग्रुप से कितने पैसे कमा सकते हैं ?

Password: फेसबुक ग्रुप से आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं। पर शर्त इतनी है की आपके फेसबुक ग्रुप में followers ज्यादा होने चाहिए और आपकी post engagement अच्छी होनी चाहिए।

 

Question: Facebook group से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Password: फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आप Brand promotion, Affiliate marketing, Consultancy services देकर, Product बेचकर और कई दूसरे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए ? फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के जितने भी बेहतरीन तरीके थे वो मैंने आपको यहां पर बता दिया है।

मुझे यकीन है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने में कोई परेशानी नहीं आएगी। आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।

Exit mobile version