Site icon AchhiBaatein.com

Gita Saar in Hindi & English गीता के उपदेश, गीता सार

Geeta Saar in Hindi and English

गीता सार Hindi Bhagavad Gita Saar, श्रीमदभागवत गीता सार यही हैं कि मनुष्य को भौतिक वस्तुओ का उपयोग करते समय उनके प्रति आप आसक्त(फल के भोग में लिप्त) नहीं होना चाहिए क्योकि वे सब तो नश्वर हैं, और एक न एक दिन नष्ट होनी ही हैं अगर आसक्त होना ही हैं तो उस परम पिता परमेश्वर परब्रह्म के प्रति होइए, जिसने कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ा हैं और न ही छोड़ेगे वे सदैव आपके साथ हैं आपमें विधमान हैं।

 

BHAGAVAD GITA SUMMARY (GEETA SAAR – in English)

Bhagavad Gita is one of the most scared scriptures of Hinduism. We can say it have best of all knowledge. It is the message delivered by Lord Krishna. Krishna explained Arjun in Mahabharat the way to lead the life and in turn achieve the self mastery.

श्रीमदभागवत गीता वाले अन्य POST भी पढ़े

दोस्तों, आज मैंने आपके साथ गीता सार, Gita Updesh in Hindi & English, share किया है आशा है आपको पसंद आएगा, श्रीमदभागवत गीता में आपको हर प्रश्न का जबाब मिल जाएगा, हम कौन है कंहा से आये है हमारा क्या लक्ष्य होना चाहिए भगवान कंहा है आज, कल, प्रक्रति, जलवायु, धन, संपदा, जीव, जन्म, मृत्यु, जीवत्मा, आदि, अन्त और भी बहुत कुछ और लगभग सभी के बारे में।

मै आगे भी श्रीमदभागवत गीता के articles share करूँगा, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो share करना मत भूलियेगा।

Save

Save

Exit mobile version