Hindi Lyrics of Zindagi ki yahi reet hai, Haar ke baad hi jeet hai – Superhit Bollywood मूवी song by the legend Kishore Kumar (Bollywood Playback Singer)
दोस्तों.. जैसे दिन के बाद रात और रात के बाद दिन जिस तरह से आते जाते रहते हैं, सुख और दुःख भी इसी तरह से हैं जो ज़िन्दगी में आते जाते रहते हैं।
दुःख में हार न माने और सुख को कभी अपने ऊपर ज्यादा हावी न होनें दें। मैंने एक बार यह बहुत ही अच्छी बात किसी पत्रिका में पढ़ी थी, शायद आपने भी कभी न कभी पढ़ी होगी एक बहुत छोटा सा वृतांत हैं।
एक बार अकबर ने बीरबल से कहा कि एक ऐसा वाक्य बताओ जो कि सुख में हमें यह अहसास दिलाएं कि यह कुछ समय के लिए ही हैं और हम इसे स्थिर मान कर खुश न होतें रहे और पूर्वानुसार अपना कार्य करते रहें और दुःख में वो ही वाक्य हमें यह अहसास दिलवाएं कि परेशान न होएं और यह आशा रखें कि अच्छा समय भी बहुत जल्द आएंगा।
बीरबर ने जबाब दिया हुजुर वाक्य हैं “यह समय भी गुज़र जायेगा“
यह वाक्य दुःख में हमें इसके अस्थायी होने का अहसास दिलाता हैं और सुख में हमें इसको स्थाई न मानकर काम करने की प्रेरणा देता हैं दोस्तों जैसा कि इस POST का title हैं “ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है” ये सब सत्य वचन हैं और इन सबको आपने अपने जीवन में भी महसूस किया होगा।
ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं हैं जिसका दुःख से पाला न पड़ा हो तो फिर हम ही अपने आप दुःख में अभागा क्यों मानते हैं, सुख दुःख जीवन के एक पहियें कि तरह हैं जो कि आते जाते रहते हैं।
Bollywood ने भी इस गाने के माध्यम से यही सब समझाने की कोशिश की हैं, ये गाना आप सबने सुना होगा दोस्तों ये मेरे Favorite Hindi Songs में से एक हैं।
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है
Zindagi ki yahi reet hai, Haar ke baad hi jeet hai – Super hit बॉलीवुड मूवी song by the legend Kishore Kumar written in Hindi
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है – 2
Zindagi ki yahi reet hai, Haar ke baad hi jeet hai – 2
Song: ज़िन्दगी की यही रीत है,हार के बाद ही जीत है
Music: लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
Lyrics: जावेद अख्तर
Singer: किशोर कुमार
Film: मिस्टर इंडिया (1987)
Performer:- अनिल कपूर, श्रीदेवी
Producer: बोनी कपूर
Director: शेखर कपूर
(Hindi Version of Zindagi ki yahi reet hai, Haar ke baad hi jeet hai… Bollywood Super hit Hindi Song in Hindi)
ज़िन्दगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है – 2
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है
ज़िन्दगी रात भी है, सवेरा भी है ज़िन्दगी -2
ज़िन्दगी है सफ़र और बसेरा भी है ज़िन्दगी -2
इक पल दर्द का गाँव है, दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल नया गीत है
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है
ग़म का बादल जो छाए, तो हम मुस्कराते रहें -2
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने, आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है-2
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी
(English translation version of Zindagi ki yahi reet hai, Haar ke baad hi jeet hai.. Bollywood “Mr. India” Movie Song)
Zindagi ki yahi reet hai
Haar ke baad hi jeet hai – 2
Thode aansu hai, thodi hasi
Aaj gam hai to kal hai khushi
Zindagi ki yahi reet hai
Haar ke baad hi jeet hai – 2
Zindagi raat bhi hai, savera bhi hai zindagi – 2
Zindagi hai safar aur basera bhi hai zindagi – 2
Ek pal dard ka gaanv hai
Dusra sukh bhari chhaaon hai
Har naye pal naya geet hai
Zindagi ki yahi reet hai
Haar ke baad hi jeet hai – 2
Gam ka baadal jo chhaaye to hum muskuraate rahe – 2
Apni aankhon mein aashaaon ke deep jalaate rahe
Aaj bigde to kal phir bane, Aaj roothe to kal phir mane
Waqt bhi jaise ek meet hai
Zindagi ki yahi reet hai
Haar ke baad hi jeet hai – 2
Thode aansu hai, thodi hasi
Aaj gam hai to kal hai khushi
—————-
कुछ और, Motivational/Inspirational Bollywood Hindi Gaane Hindi mein पढ़े, सुने और गाएं
- Hindi Lyrics O Sikander, ओ सिकंदर – कोरपोरेट (Corporate) 2006 | Kailash Kher
- Motivational Hindi Song ~ जीतना है सारा जहाँ, जीतना है ये आसमाँ
- Hindi Lyrics रू-बा-रू रौशनी हैं ~ Rang De Basanti | A.R. Rahman
- Hindi Lyrics – Toota toota ek टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा | Kailash Kher
- Hindi Lyrics Woh muqaddar ka वो मुकद्दर का सिकंदर, जान-ए-मन कहलायेगा
- जब कोई बात बिगड़ जाये Lyrics In Hindi ~ Kumar Sanu
- Hindi Lyrics आल इज़ वेल All Is Well – Inspirational Bollywood Hindi Song
नोट: NO COPYRIGHT CONTENT ALL CREDIT GOES TO ORIGINAL DISTRIBUTOR OF THIS VIDEO.
निवेदन: कृपया comments के माध्यम से यह बताएं कि “ जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है.. ” song of “मिस्टर इंडिया” movie – written in Hindi और ये POST आपको कैसी लगी अगर आपको यह पसंद आए तो दोस्तों के साथ जरुर साझा / share जरुर करें 🙂
Save