Site icon AchhiBaatein.com

Socrates Quotes in Hindi सुकरात के प्रेरक अनमोल विचार

Socrates Quotes in Hindi, Socrates के प्रेरक वचन, महान दार्शनिक सुकरात(Socrates) को वेस्टर्न फिलॉसफी के फाउंडर्स में गिना जाता है

विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात कुछ ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि सभी लोग अपनी समस्याओं का समाधान जानने के लिए उनके पास कई लोग आते और तरह-तरह के सवाल करते थे। सुकरात समान भाव से  सभी की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश करते।

एक बार एक व्यक्ति ने सुकरात से प्रश्न किया, ‘आपके गुरु कौन है?

सुकरात ने हँसते हुए जवाब दिया, ‘सारी दुनिया में जितने भी मुर्ख है वे सब मेरे गुरु हैं‘। व्यक्ति ने सोचा कि सुकरात मजाक कर रहे हैं क्योंकि वे अक्सर ऐसा करते थे।  व्यक्ति ने पूछा, मूर्ख आपके गुरु कैसे हो सकते हैं?’

सुकरात ने जवाब दिया,  मैं हमेशा यह जानने की कोशिश करता हूँ कि किस दोष की वजह से किसी को मुर्ख कहा जा रहा है। अगर मुझे लगता है कि यह दोष मेरे भीतर भी है तो मैं अपने भीतर के उस दोष को दूर कर लेता हूँ, जिससे कि मुझे मूर्ख ना कहा जाए।

इस तरह मैंने जो भी ज्ञान प्राप्त किया है वह मूर्खों से ही शिक्षा लेकर किया है

नीचे कुछ Socrates ke Quotes, मैं Hindi में POST के माध्यम से आपको बता रहा हूँ जो कि काफी प्रेरणादायी सिद्ध होंगे ।

अन्य प्रेरणादायी Hindi Quotes वाली POST भी पढ़े।

Save

Exit mobile version