अगर आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए आप किसी कोर्स से रिलेटेड बुक्स की तलाश में है तो हम आपको कहना चाहेंगे कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे Must read books के बारे में बताएंगे जो हर आईएएस स्टूडेंट को पढ़नी ही पड़ती है।
अगर आप यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह किताबें सिर्फ आप ही के लिए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आर्टिकल में हमने आपको जिन बुक्स के बारे में बताया है वह सभी बुक्स उन छात्रों के लिए पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है जो यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे से परफॉर्म करना चाहते हैं।
अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए बुक्स को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो यकीन मानिए यूपीएससी की परीक्षा में आपको सवालों के जवाब देने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप अपना एग्जाम अच्छे से दे पाएंगे।
क्योंकि आप यह समझ सकते हैं कि इस आर्टिकल में हमने यूपीएससी परीक्षा के पूरे सिलेबस को ही कवर करने की कोशिश है। तो आप इन किताबों को जरूर पढ़ें।
IAS banne ke liye kaun si book padhe
एक आईएएस बनने के लिए आपको जिन जिन किताबों को पढ़ने की जरूरत होती है उन सभी किताबों के बारे में हमने आपको नीचे डिटेल में बताया है तो आप इन किताबों को जरूर पढ़ें –
India After Gandhi by Ramachandra Guha
यूपीएससी की परीक्षा में कुछ भाग इंडियन पॉलिटिक्स से भी पूछा जाता है तो इसके लिए आपको भारतीय राजनीति की अच्छी नॉलेज लेना बहुत ज्यादा जरूरी है पर जैसा कि आप जानते हैं कि इंडियन पॉलिटिक्स में बहुत सी चीज आती हैं तो आपको कितना और किन-किन चीजों के बारे में जानना है यह पता करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
और यहीं पर रामचंद्र गुहा की लिखी किताब आपको इंडियन पॉलिटिक्स के बारे में गाइड करती हैं और साथ ही आपको बताती है कि मॉडर्न इंडिया में पॉलिटिक्स में क्या-क्या चीजें हुई हैं।
वैसे तो यह किताब 900 पेज की है लेकिन अगर आप इसे सही से पढ़ते हैं तो आपको इंडियन पॉलिटिक्स की अच्छी खासी नॉलेज मिल जाएगी।
NCERT books: The Complete Package
यूपीएससी देने वाले विद्यार्थियों को यह किताब हर कीमत पर पढ़नी पड़ती है क्योंकि एनसीईआरटी की बुक में काफी सारी ऐसी चीजें बताई गई हैं जो यूपीएससी की परीक्षा में पूछे जाती हैं।
इस किताब की अच्छी बात यह है कि इसे पढ़कर आप UPSC के बेसिक्स की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। वह लोग जो आईपीएस बन चुके हैं या फिर जिन्होंने अपना Mains निकाल लिया है वह यूपीएससी स्टूडेंट को यही किताब पढ़ने के लिए कहते हैं।
Indian Polity by M. Laxmikanth
यूपीएससी एग्जाम में Politics को एक मुश्किल सब्जेक्ट माना जाता है इसके लिए आपको इस सब्जेक्ट की तैयारी ज्यादा अच्छे से करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि M. Laxmikanth की लिखी यह किताब एग्जाम की तैयारी में आप के बहुत काम आती है।
इस किताब को पढ़ते समय आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपको पूरी किताब में मार्किंग नहीं करनी है। बल्कि आपको चीजों को पढ़कर ही उन्हें समझ लेना है और जो चीज आपको सच में बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट लगे आपको बस उन्हीं चीजों को हाईलाइट करना है।
अगर आप एनसीईआरटी बुक को पढ़ते हुए इसके नोट्स तैयार करते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्योंकि ऐसा करके आप अपनी पढ़ी हुए चीजों को लंबे समय तक अपने माइंड में रख सकते हैं।
इस किताब में जो भी बातें बताई गई हैं वह सभी बातें आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो आपको हर बात को अच्छे से समझ कर उसे प्रोसेस करना चाहिए।
Indian Economy by Ramesh Singh
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस किताब को पढ़कर आप एक आईएएस ऑफिसर बन ही जाएंगे पर अगर आप उस किताब को पढ़ते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस होंगे कि आप यूपीएससी परीक्षा को पार कर ले।
इस किताब की एक सीक्रेट खासियत यह है कि इसमें आपको नोट्स पहले से ही बनाए हुए मिलते हैं तो अगर आप इस किताब को पढ़ते हैं तब आपको नोट्स को लेकर ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि आपको आधे से ज्यादा जानकारी किताब के नोट्स से ही मिल जाएगी।
Introduction to the Constitution of India by D.D. Basu
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यूपीएससी में जो भी सवाल पूछे जाते हैं वह इंडियन पॉलिटिक्स या फिर इंडियन पॉलिटिक्स से आते हैं बल्कि इस परीक्षा में इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और पॉलिटिक्स जैसी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस किताब को आपको एक बार में पढ़कर खत्म करने की जरूरत नहीं है आप इस किताब को आराम आराम से पढ़ कर भी पूरा कंप्लीट कर सकते हैं। अगर आप किताब को पढ़ने के बाद उसके चैप्टर की समरी बनाना चाहते हैं तब भी ये काम आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है।
India’s Struggle for Independence by Bipan Chandra
Best books for IAS
सिविल सर्विस के बारे में, हिस्ट्री के बारे में जो भी किताब निकाली गई है उन किताबों में यह किताब काफी अच्छी है क्योंकि इस किताब में आपको काफी डिटेल में जानकारी मिलती है और यह काफी इजी टू रीड बुक हैं। तो आप इस किताब को कहीं भी कभी भी पढ़ सकते हैं और पढ़ाई की परीक्षा को जारी रख सकते हैं।
जैसे कि हमने आपको बताया है कि इस किताब में हिस्ट्री के बारे में जिक्र किया गया है तो उसे पढ़ते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप एक बार में सारी चीजें नहीं पढ़नी चाहिए बल्कि आपको Decades by decades हिस्ट्री की तैयारी करनी चाहिए।
क्योंकि इस बुक को पढ़ने का यही सही तरीका होता है। किताब को पढ़ने के साथ-साथ आपको सभी तारीख को को और उनमें हुए events को लिंक अप करके उसे भी लिखना है और फिर जाकर उसे याद करना है क्योंकि इस तरह से ही आप यूपीएससी परीक्षा के लिए हिस्ट्री की तगड़ी तैयारी कर पाएंगे।
2nd ARC Reports
यूपीएससी की परीक्षा में थोड़ी बहुत चीजें Policy-making world से भी पूछी जाती है। तो अगर आप इस किताब को पढ़ते हैं तब आपको इस सब्जेक्ट की जानकारी हो जाएगी।
सारे चैप्टर को अच्छे से पढ़ लेने के बाद आप देखिए कि आपको सभी चीजें याद हुई है या फिर नहीं आपको इन चीजों को तब तक याद करना चाहिए जब तक आपको ये चीज पूरी अच्छी तरह से याद ना हो जाए।
IAS प्रतिनिधियों का भी यह कहना है कि जब आप इस किताब को पड़े तो उसके साथ-साथ हर दिन आपको चैप्टर से रिलेटेड रिपोर्ट भी तैयार करनी पड़ेगी।
The Wonder That Was India by AL Basham
जब आप एशियन हिस्ट्री यानी की पुरानी हिस्ट्री के बारे में पढ़ते हैं तब आपको ROI के बारे में पढ़ना पड़ता है। यह एक बहुत ही क्लासिक लेकिन इजी टू रीड बुक है जिसे कोई भी स्टूडेंट आसानी से पढ़ सकता है।
अगर आप इस किताब को खरीदते हैं तो आप Spectrum culture book को पढ़ सकते हैं। अगर आप इस किताब को पढ़ते हैं तो आप यह मान कर चल सकते हैं कि आप यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस को काफी हद तक कवर कर चुके हैं। इस बुक को पढ़ने का तरीका भी बाकी बुक्स की तरह हैं इसमें आपको ज्यादा मार्क नहीं करनी है बल्कि नोट्स बना कर उसे खुद से समझना और समझाना है।
Majid Hussain – Indian Geography
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि यूपीएससी की परीक्षा में हिस्ट्री के भाग से कई अलग-अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं ठीक वैसे ही अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आपको परीक्षा में बैठने से पहले इंडियन ज्योग्राफी की अच्छी खासी जानकारी लेनी चाहिए।
क्योंकि इंडियन ज्योग्राफी आईएस लोगों के लिए बहुत ही जरूरी सब्जेक्ट माना जाता है इसमें अगर आपके दूसरे सब्जेक्ट के मुकाबले कम नंबर आते हैं। तो आपको आईएस बनने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इसीलिए आपको शुरू से ही इंडियन ज्योग्राफी के बारे में पढ़ना चाहिए और उसके बारे में डीप स्टडी करने की कोशिश करनी चाहिए। जब आप इस बुक को पढ़ेंगे तब आपको इंडियन ज्योग्राफी के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल जाएगी और नोटस बना कर पढ़ने से आप इस किताब को और भी ज्यादा डिटेल में पढ़ सकते हैं।
IGNOU Material on Disaster Management
वैसे तो यह एक सब्जेक्ट वाइज किताब नहीं है लेकिन इस किताब में कई सारे सब्जेक्ट हो या फिर यूं कहें कि स्टडी मैटेरियल पर फोकस किया गया है।
इस किताब को पढ़ने के दौरान आपको हर दशक(Decade) को ध्यान से पढ़ना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि आप उन सभी डिकेड के तारीख को याद रखें।
इस किताब को पढ़ने के दौरान आपको तारीखों को, इवेंट्स पर खास तौर पर फोकस करना है क्योंकि इस बुक से ये सारी चीजें ज्यादा आती है।
इस किताब को पढ़ने के साथ-साथ अगर आप न्यूज़ पेपर पढ़ना शुरू कर देते हैं तब भी आपको इस किताब से ज्यादा जानकारी न्यूज़ में मिल जाएगी। तो आप इस किताब को उतना ही पढ़ें जितना आपको जरूरी लग रहा है।
यह भी पढ़ें
- जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है
- बीते हुए को नही बदला जा सकता है लेकिन भविष्य आपके हाथ में है
- जो हासिल नहीं होता, बस वही याद रह जाता है बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी
- सम्मान हमेशा स्थिति और समय का होता है | All About Respect in Hindi
- Top 9 successful female entrepreneurs in India भारतीय सफल महिला उधमी
- अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है, कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है
2 Comments
Thanks for upsc inquiry
Good and understanding language.
I A S EXAM. ME KAUN KAUN K SALE BASED PADHANA HAI