जहां लाखों लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए रोज़ाना फ्री फायर खेलते हैं तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस गेम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। जी हां आज हम आपको फ्री फायर से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, ताकि आज के बाद आप भी इस गेम से बड़ी आसानी से पैसा कमा सकें।
तो दोस्तो जैसा की हम सभी जानते है फ्री फायर, पब्जी जैसे गेम्स कितने ज्यादा पॉपुलर हो चुके है बच्चा बच्चा इन गेम्स का दीवाना है। लेकिन असली बात यह है की इन गेम्स को खाली समय में खेलते हुए आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Free Fire खेलकर पैसा कमाने के लिए आवश्यक चीजें
अगर आप भी फ्री फायर खेलकर पैसा कमाने के लिए तैयार हैं तो उससे पहले ये जान लेते हैं की हमे किन – किन चीजों को ख्याल रखना होगा जिससे हम अपनी गेमिंग Skills को बेहतर बना सकें।
Best Mobile/PC इस्तेमाल करें।
अगर आपके पास एक अच्छा PC मौजूद है जिसमे फ्री फायर Smooth चलता हो तो यह बहुत अच्छी बात है वरना आप एक ऐसे मोबाइल का इस्तेमाल कीजिए। जिसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी अच्छी हो क्योंकि यही से आपके गेमिंग क्वालिटी में फर्क पड़ता है, यदि अच्छा डिवाइस होगा तो आप अच्छा गेम प्ले कर सकेंगे।
Best Internet का इस्तेमाल करें।
जैसा की हम जानते हैं फ्री फायर एक ऑनलाइन गेम है जिसके लिए बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी हैं, आप जियो 4G SIM का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Game Play बेहतर बनाए।
जब आप अच्छा Game play करते हैं तो आपका गेम प्ले लोगो को पसंद आता है इसलिए सबसे पहले हमे अपनी गेमिंग Skills को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
तो दोस्तो इन 3 तरीकों को हमेशा याद रखना जिनपर आपको बहुत ध्यान देने की जरूरत है अगर ये चीजे बढ़िया रहेंगी तो आपके लिए फ्री फायर में पैसा कमाना आसान होगा।
1. Free Fire खेलकर YouTube से पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर रोजाना लाखों की संख्या में लोग चैनल क्रिएट कर रहे हैं और काफी पैसा कमा रहे हैं इसलिए हमने यूट्यूब को सबसे टॉप पर रखा है यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए हमे 4000 hour का प्ले टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होता है।
अगर आप भी फ्री फायर में एक प्रो प्लेयर की तरह खेलते हैं या हेडशॉट लेने में काफी अच्छे हैं तो यूट्यूब आपके लिए एक वरदान की तरह साबित हो सकता है। आप यूट्यूब पर फ्री फायर गेमिंग चैनल की शुरुवात कर सकते हैं। और लोगों को अपनी गेमिंग स्किल्स दिखाकर अपनी वीडियोस को वायरल कर सकते हैं।
YouTube Shorts बनाकर Free Fire से पैसा कमाए।
यूट्यूब पर अपना फ्री फायर से संबंधित चैनल बनाने के बाद आप यदि उसे जल्दी Grow करना चाहते हैं तो उसके लिए शॉर्ट वीडियो बनाना बेहद जरूरी है। 60 सेकंड का शॉर्ट वीडियो बनाने की कोशिश करे और यह कोशिश करे की जरूरी जानकारी 60 सेकंड के अंदर ही आ जाए। इसके लिए आप कुछ कॉमेडी वीडियो, One Tap हेड शॉट वीडियो या Fact video बनाने पर विचार कर सकते है।
रोजाना एक वीडियो जरूर अपलोड करे।
आपको रोज कम से कम एक Long video तो जरूर अपलोड करनी हैं, आप शॉर्ट वीडियो की संख्या बढ़ा सकते है। Long वीडियो के लिए आपको रैंक मैच या 1 vs 4 कस्टम Clash squad खेलना चाहिए और लोगो को अपनी बातो से एंटरटेन करना आना चाहिए।
जैसे जैसे आपके वीडियोस लोगों को पसंद आने लगेंगे वैसे वैसे आपका चैनल Grow होने लगेगा। और आप एक समय बाद उसे मोनेटाइज कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
YouTube पर लाइव डायमंड Giveaway करें।
दोस्तो अपने चैनल पर जल्दी से सब्सक्राइबर पाने के लिए आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यह तरीका थोड़ा खर्चीला हो सकता है क्योंकी इसमें पैसे कमाने की बजाय गवाने की संभावना है।
लेकिन ये तरीका सबसे बेस्ट है, जिसमें आपको अपने वीडियो में लोगों को लास्ट तक बने रहने के लिए बोलना है इससे आपके सब्सक्राइबर और टाइम वॉच बड़ी तेजी से बढ़ता है। जिसके बदले में आपको उन्हें कुछ डायमंड फ्री देने है, और उनसे चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करवाना है।
इस तरह जब आप 4000 घंटे का Watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेंगे तो आपको अपना यूट्यूब चैनल ऐडसेंस मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर देना है। जिसके बाद आप वीडियो पर दिखाई देने वाले Ads से पैसे यूट्यूब के जरिए कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन इत्यादि अनेक तरीकों से अपने चैनल से पैसा कमा सकते हैं।
2. Free Fire ब्लॉग बनाकर पैसा कमाए।
आप Blogging के बारे में तो जरूर जानते होंगे क्या आपको पता है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यदि नहीं, तो चलिए मैं आपको बताता हूं, फ्री फायर ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए?
दोस्तों जिस तरह अभी आप ये आर्टिकल इस ब्लॉग में पढ़ रहे हैं इसी तरह से आज कल गूगल पर कई सारे फ्री फायर ब्लॉग तेजी से Famous हो रहे हैं। दरअसल हर महीने लाखों की संख्या में फ्री फायर फ्री डायमंड कैसे लें?, सबसे बेस्ट गेम कौनसा है?, इस तरह के सवाल लोग गूगल पर अक्सर सर्च करते रहते हैं।
ऐसे में वे लोग जिन्हें ब्लॉग बनाना और जानकारी लिखकर उसे अपने ब्लॉग में प्रकाशित करना आता है। उनके लिए पैसे कमाने का यह बेहतरीन मौका होता है चलिए देखते हैं आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं।
अपनी फ्री फायर की वेबसाइट बनाए।
अगर आप फ्री फायर से रिलेटेड ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले फ्री फायर की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको Domain और Hosting की आवश्यकता होगी, उदाहरण के लिए www.freefirejankari.in या www.freefirefact.com इस तरह से आप नाम रख सकते हैं जिससे आप फ्री फायर गेमिंग से रिलेटेड नाम अपने ब्लॉग का रख सकते हैं।
नियमित रूप से आर्टिकल पोस्ट करें।
दोस्तो लोग रोजाना फ्री फायर से जुड़े कई सवाल सर्च करते रहते हैं जैसे फ्री फायर का न्यू अपडेट क्या है? या फ्री फायर में डायमंड कैसे लें? अगर आप इसी तरह के सवालों का जवाब रेगुलर एक आर्टिकल के फॉर्मेट में अपने ब्लॉग में पोस्ट करेंगे।
तो आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट पर बड़ी तेजी से ट्रैफिक आने लगेगा। यानी कई लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना शुरू करेंगे। हालांकि इस प्रक्रिया में आपको कुछ महीने का समय लग सकता है, आपको ब्लॉग बनाना, उसे मैनेज करना, अच्छा कंटेंट लिखना साथ ही उसका SEO करना सीखना पड़ सकता है।
लेकिन एक बार जब आप यह जान जाते हैं और आपके ब्लॉग में अच्छे खासे View आने शुरू हो जाते हैं तो आपको अपने ब्लॉग से कमाई शुरू करने के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना होगा जिससे आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी और साथ ही आप स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए भी पैसा कमा पाएंगे।
3. Free Fire खेलकर Facebook से पैसा कैसे कमाएं
अगर यूट्यूब के बाद कोई दूसरा ऐप है जिसपर आप वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं तो वह फेसबुक है आज के समय में कई लोग यूट्यूब पर वीडियो डालकर हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं।
बता दें फेसबुक का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए काफी होने लगा है यहां पर चंद घंटों में आपकी वीडियो पर मिलियंस में Views आ सकते हैं। अगर आपके पेज पर 10,000 followers हो जाते हैं तो आप एडसेंस मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। आइए जानते है फेसबुक पर फ्री फायर खेलकर पैसा कैसे कमाते हैं?
Facebook Page बनाएं।
फेसबुक पर वीडियोस अपलोड करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पेज बनाना होता है यह उसी प्रकार होता है जैसे यूट्यूब पर चैनल बनाया जाता है। फेसबुक पेज का नाम कुछ इस तरह से रखें जिससे यह पता लगे की यह फ्री फायर के लिए ही बनाया गया है, साथ ही आपने जो नाम यूट्यूब पर रखा हो उसी नाम से फेसबुक पेज भी बना सकते हैं।
रोजाना फ्री फायर का वीडियो अपलोड करें
कई लोग फेसबुक पेज बनाने के बाद कुछ समय बाद ही उस पर वीडियो अपलोड करना बंद कर देते हैं आपको ऐसा नहीं करना है जो वीडियोस आप यूट्यूब पर अपलोड करें उसी वीडियो को फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर सकते हैं।
कई बड़े-बड़े युटयुबर फेसबुक पेज पर लाइव गेम प्ले करते रहते हैं जिसे देखकर हजारों लोग उसका आनंद लेते हैं तो आप भी लाइव स्ट्रीम गेम प्ले करके फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक रील्स से पैसा कैसे कमाए।
फेसबुक Reels बड़ी तेजी से वायरल होती है तो आप फेसबुक पर छोटी-छोटी शॉर्ट वीडियो जो 60 सेकंड की होनी चाहिए अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपके फॉलोअर्स तेजी से grow हो सकते है।
4. Playerzon क्या है? फ्री फायर खेलकर पैसा कैसे कमाए?
Playerzone एक गेम खेलो और पैसा जीतो वाली एप्लीकेशन है जहा आप फ्री फायर से लेकर और भी अलग अलग तरीके के गेमों को खेलकर पैसा कमा सकते है यह एक इंडियन verified एप्लीकेशन है। जहाँ पर आपको किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं मिलेगा।
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं होगा पर आपको हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक से डाउनलोड कर लेना है या आप गूगल पर playerzon.com लिखकर सर्च कर सकते है फिर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
1} अब आपको इस एप को ओपन कर लेना है।
2} एप ओपन करने के बाद आपके सामने Create account का ऑप्शन आएगा जहा से आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा।
3} Promo Code:- FREE5
4} सभी चीजें डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको इस एप्लीकेशन पर डालना होगा।
5} इस प्रोमो कोड को आखिरी में डालना होगा फिर आपको 5 रुपए का कैश प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते है।
Playerzone ऐप में फ्री फायर जैसे टूर्नामेंट आये दिन होते रहते है जिसमे आपको लास्ट तक बचकर booyah करना होगा और जितने kill करोगे उतना अधिक फायदा होता है।
तो दोस्तो Playerzone में फ्री फायर टूर्नामेंट खेलकर पैसा कमाने के आईडिया कैसा लगा एक बार इसे इस्तेमाल करके देखें
5. Gaming Account Sell या Buy करके पैसा कमाए
दोस्तों अगर आप एक अच्छे खिलाडी हैं जो Grandmaster या Heroic बड़ी आसानी से कर लेते हैं तो आप अकाउंट सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आज के टाइम पर कई बड़े बड़े YouTuber हैं जो खुद Grandmaster नहीं कर पाते अगर आप उनके अकाउंट Grandmaster पुश कर सकते हैं तो वह आपको अच्छा खासा अमाउंट दे सकते हैं।
कई ऐसे प्लेयर होते है जो खेलने में ज्यादा रुचि नहीं रखते लेकिन उन्हें GrandMaster पर जाना पसंद होता है आप उनकी Id को Grandmaster पर लाकर उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है या आप किसी नूब आईडी को खरीदकर रैंक Push करने के बाद उसे बेच सकते हैं।
6. Winzo Game में फ्री फायर से पैसा कमाएं।
Winzo एक ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन है जहा पर रोजाना 10 से अधिक टूर्नामेंट होते है आज भी कई लोग विंजो पर अलग अलग गेम्स खेलकर पैसा कमा रहे है इसके लिए आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
फ्री फायर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको 50 रुपए ऐड करने होंगे या आप विंजो के छोटे गेम्स खेलकर पैसा इकट्ठा कर सकते है और बाद में टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते है।
Winzo ऐप ऑफिसियल और Verified ऐप है जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है गेम्स खेलकर पैसा कमाने के बाद आप उन पैसो को Paytm, Phone Pay, UPI या बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
FAQ जरूरी प्रश्न
प्रश्न1: फ्री फायर कब लांच किया गया?
उत्तर:- फ्री फायर को भारत में 23 अगस्त 2017 को प्ले स्टोर और एप स्टोर पर लांच किया गया था।
प्रश्न2: फ्री फायर के डायमंड फ्री में कैसे लें?
उत्तर:- कई लोग झूठे दावे करते हैं की डायमंड फ्री में मिलते हैं पर ऐसा नहीं है फ्री फायर में डायमंड फ्री में मिलना आसान बात नहीं है अगर आप फ्री में डायमंड लेना चाहते हैं तो विंजो जैसी ऑनलाइन गेमिंग एंड अर्निंग एप से गेम खेलकर पैसे इकट्ठे करने के बाद डायमंड खरीद सकते हैं।
प्रश्न3: क्या फ्री फायर खेलने से पैसा मिलता है?
उत्तर:- दोस्तों फ्री फायर हमें गेम खेलने पर कोई भी पैसे या इनाम नहीं देती है। यह सिर्फ गेमिंग एप है जहां आप पैसा दे सकते हैं पैसा कमा नहीं सकते लेकिन दूसरे ऐप हैं जहां पर फ्री फायर खेलने से पैसा कमा सकते हैं पर आपको शुरू में वहां पैसा देना होता है।
प्रश्न4:- फ्री फायर का बाप कौन है?
उत्तर:- Free fire आज के समय में सबसे अधिक खेले जाने वाला गेम है हालांकि कुछ समय पहले पब्जी को फ्री फायर का बाप बताया जाता था।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने फ्री फायर खेलकर पैसा कमाने के सभी तरीको के बारे में बताया है अगर आपने बिलकुल अभी खेलना शुरू किया है तो आपको हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद पैसे कमाने के कई Ideas मिल गए होंगे। हमने इस आर्टिकल से आपको यूट्यूब, फेसबुक के जरिये फ्री फायर से पैसा बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा करी है।
आप दूसरे सोशल मीडिया एप जैसे इंस्टाग्राम की मदद लेकर यहां से अपना पेज बना कर रोजाना फ्री फायर अपडेट वीडियो और बेहतरीन गेम प्ले रील्स डालकर अच्छे खासे Follower बना सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में सिर्फ इतना ही आशा करते है आपको जानकारी पसंद आयी होगी।
1 Comment
The King