Personality improvement best tips, Self improvement and growth
सफलता की definition सभी के लिए अलग-अलग हैं।
किसी के लिए पैसे कमाना, किसी के लिए नाम तो किसी के लिए शोहरत, कोई Power को सफलता मानता हैं तो कोई सफल और खुशहाल ज़िन्दगी को, लेकिन सभी में एक समानता तो हैं, कुछ Steps Common हैं, जो सभी के लिए हैं, इसमें कई लोग इसमें Short-cut ढूंढते हैं, कई लोगो को मिल भी जाता हैं, लेकिन वह हमेशा नहीं रहता।
आइये जानते हैं क्या हैं वो Common Steps या कह लीजिए मूल बिंदु, इन्हें जीवन में अपनाकर सफलता तक पंहुचा जा सकता हैं।
इसमें सबसे पहली और सबसे Important जिसके बारें में ही आज हम बात करने वाले हैं,
Personal growth (स्वयं का विकास)
Personal growth का सिर्फ, पैसे से ही relation नहीं होता है इसका असर आपके जीवन के हर एक aspects पर होता है इसलिए आपको सबसे पहले अपनी Personal growth के ऊपर focus करना है।
Personal growth का परिभाषित करें तो यह हैं अपने को जानना, अपनी कमियों पर काम करना, अपने को बेहतर बनाना हैं, सफलता प्राप्त करने के लिए यह सबसे जरुरी हैं, और यहीं से विकास यात्रा प्रारंम्भ होती हैं।
सबसे पहले हमको ये जानना जरुरी है कि personal growth हमारे लिए क्यों जरुरी है और ये किस तरह से हमारी मदद करती है ?
हम में से बहुतों के अंदर एक सबसे बड़ी कमी ये होती है कि हम हमेशा ये सोचते है कि किस तरह से हमारी income एक रात में ही double हो जाये और हम सबसे अमीर लोगो की गिनती में आने लग जाये, सब कुछ कम समय में प्राप्त करने का सभी का मन होता हैं, यह स्वाभाविक भी हैं, परन्तु इसके लिए कर्मयोगी तो बनना तो पड़ेगा, बेईमानी करके एक रात में आप पैसे और शोहरत के मालिक अगर भी हो गए तो उसी तरह एक क्षण में वह सब नष्ट भी हो जाता हैं, केवल मेहनत द्वारा प्राप्त चीजे की कुछ अधिक समय के लिए स्थायी हो सकती हैं।
अत: इस बात में तनिक भी संदेह नहीं कि जब तक हमारी personal growth नहीं होगी तब तक हम जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते है।
जब हम Personal growth पर focus करते है तो हमारी outer growth अपने-आप ही बढ़ने लग जाती है क्योकि वो भी personal growth का ही एक हिस्सा है।
हम हमेशा Outer growth के ऊपर focus करते है कभी भी अपनी inner growth पर focus नहीं करते है इसलिए आज इस article के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि किस तरह से अपनी personal growth को बढाया जा सकता हैं।
ठीक हैं, थोडा details में जाते हैं
सबसे पहले हम यह जानते है, हम Personal growth की और बढ़ भी रहे हैं या नहीं?
Personal growth को पहचानना, क्या ये कुछ आदते हम अपना पा रहे हैं?
- क्रोध पर नियंत्रण करना सीखना
- टालमटोल को दूर करना सीखना
- आलस्य पर काबू पाना सीखना
- अधिक विनम्र और विचारशील होना सीखना
- अधिक जिम्मेदार व्यक्ति बनना
- नई चीजें सीखना और नए कौशल विकसित करना
- अपनी मानसिकता को बदलना और अधिक सकारात्मक बनना
सफल व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरणा, सुधार की इच्छा और परिवर्तन करने का प्रयास करने की इच्छा की आवश्यकता होती है।
एक बात और, आपको अपने comfort zone से बाहर निकलने के लिए भी तैयार रहने की जरूरत है, और कभी-कभी, ऐसी चीजें करें जो असुविधाजनक हों, लेकिन आपके अपने भले के लिए हों। एक खुला दिमाग और सीखने और बढ़ने की इच्छा भी महत्वपूर्ण है।
व्यक्तिगत विकास एक सतत प्रक्रिया है जो कम उम्र से शुरू होती है, लेकिन ये ज्यादातर माता-पिता, शिक्षकों और पर्यावरण द्वारा आकार लेती है। हालांकि इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए, आपको process के बारे में जागरूक होने की जरूरत है, यह जानना होगा कि यह क्या है, और खुद को विकसित करने और सुधारने के लिए सही कदम कैसे उठाएं।
Personal growth हमारे लिए क्यों जरुरी है ? (Why do you need personal growth?)
- सफलता प्राप्त करने के लिए
- जीवन में आगे बढ़ने के लिए
- अपनी health को अच्छा रखने के लिए
- Relationship को अच्छा रखने के लिए
- Creativity को बढ़ाने के लिए
- Financial free होने लिए
अब हम जान लेते है कि इसको हम कैसे सीख सकते है क्योकि इससे जरुरी हमारे लिए और कुछ हैं भी नहीं।
ऊपर दी गई कुछ आदतों से आप जान ही गए होंगे कि आप personal growth की और बढ़ भी रहे हैं या नहीं
आइये कुछ और तरीकों के बारें में भी बात कर लेते हैं, जिससे यह थोडा आसान हो जाएं
व्यक्तिगत विकास सिखाने वाली कई किताबें, लेख, कार्यशालाएं और कोच भी हैं, जिनसे आप प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतार सकते हैं। यदि आपको यह विषय दिलचस्प लगता है, और आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट पर खोज कर अपनी जरूरत की सारी जानकारी पा सकते हैं, यह बहुत आसान हैं।
व्यक्तिगत विकास आपके जीवन के सभी क्षेत्रों में आपकी मदद कर सकता है यह आपके सभी काम को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है। यह काम के प्रति आपके दृष्टिकोण को बदल सकता है और इसलिए उन्नति के नए अवसर खोल सकता है।
1. अपने behavior/attitude को बदले
व्यक्तिगत विकास के लिए एक बहुत ही सरल और उपयोगी तरीका है कि आप अपने व्यवहार और अपने जीवन को खुले और निष्पक्ष दिमाग से देखें, हर एक कार्य के कुछ Positive और Negative impact होते हैं। आपका विवेक और नज़रिया स्वयं आपको दिखाएगा कि आपको अपने और अपने जीवन में क्या बदलाव करने की आवश्यकता है।
यह देखकर कि लोग कैसे व्यवहार करते हैं और कार्य करते हैं, आपको भी मदद मिल सकती है। इस तरह, आप चरित्र के सकारात्मक और नकारात्मक लक्षणों को पहचान सकते हैं और जागरूक हो सकते हैं कि आप उनके पास हैं या नहीं, और इस तरह, जानें कि आपको अपने आप में क्या सुधार करने की आवश्यकता है।
2. Read some good books
किताबे मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, और अच्छी किताबो को पढ़ने से आप बहुत ही जल्दी grow कर जाते है क्योकि पुस्तकों को पढ़ते रहने से आप की कल्पनाशीलता बढ़ती जाती है, तनाव कम होता हैं, आप इसमें self help books, personal growth books, personality development पढ़ सकते है।
3. अपनी जिम्मेदारी समझे
जिम्मेदारी से भागना समझदारी नहीं बेवकूफी हैं, और अपने आपको सही और गलत से अवगत करवाना आपकी ही जिम्मेदारी हैं
जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको ये समझना जरुरी है कि आप असल में करना क्या चाहते है, आपको जीवन में सफल बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी ही है।
4. Positive सोचे
कहा गया हैं, जैसा आप सोचते हैं वैसा आप बन जाते हैं इसलिए हमेशा याद रखे Thought are very powerful, choose the good one.
एक इंसान की सोच अगर बड़ी होती है तो वो इंसान अपने जीवन में बहुत ही आगे तक जाता है और सफलता को हासिल करता है क्योकि सारा खेल ही सोच का होता है, यही से शुरुआत होती हैं।
सकारात्मक सोच, एक भावनात्मक और मानसिक दृष्टिकोण है जो अच्छे पर ध्यान केंद्रित करता है और उन परिणामों की अपेक्षा करता है जो आपको लाभान्वित करेंगे। यह खुशी, स्वास्थ्य और सफलता की प्रत्याशा के बारे में है – अनिवार्य रूप से, खुद को एक बहुतायत मानसिकता अपनाने के लिए प्रशिक्षित करना और अपनी और दूसरों की सफलताओं के लिए कृतज्ञता पैदा करना।
5. अपनी skills पर काम करे
सफलता एक दिन में किसी को नहीं मिलती है लेकिन एक दिन जरूर मिलती है और वो आपको अपनी skills पर काम करने से मिलती है इसलिए हर दिन अपनी skills पर काम करे और आगे बढ़ते रहे।
अंतिम शब्द
केवल आप ही अपने आप को सबसे बेहतर बना सकते हैं, क्योकि इस पुरे संसार में केवल आप स्वयं ही अपने आप को सबसे अच्छे से जानते हो, आप में क्या बुराई हैं, आप किसमें अच्छे हो, आपके पास कौनसी स्किल्स हैं, लोगो के साथ आपका व्यवहार कैसा हैं, आप कहां तक सोच पाते हो, कितना हौंसला रखते हो, आपके आदते, आपका परिवार, आपकी जिमेदारियां और आपका उसके प्रति निर्वाहन।
अगर आपको अच्छे और बुरे की पहचान हैं और दृढ इच्छा शक्ति हैं कर्म के प्रति तो Personal Growth और सफलता निश्चित हैं।
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये article जरूर पसंद आया होगा इसको अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे। धन्यवाद