खुश रहने के लिए क्या करना चाहिए? खुश रहने के लिए किन बातों को रखना चाहिए ध्यान?
How to live life happy?
इस तरह का सवाल कई बार पूछा जाता रहा हैं और आगे भी पूछा जाता रहेगा, इन बातों को ध्यान में रखने से ख़ुशी आपके आस-पास ही रहेगी क्योंकि खुश मिजाज़ लोग अपने जरुरी काम को इसी तरह प्राथमिकता देते हैं।
Some Simple Tips to Live Life Happy
- खुश रहने के लिए सबसे पहले “सकारात्मक रवैया” रखना अति आवश्यक है, अपनी तुलना किसी भी व्यक्ति से ना करे, दुनिया में हर इंसान अलग होता है, हम जैसे है बहुत अच्छे हैं, हमे कभी किसी को देखकर ये नहीं सोचना चाहिए कि हम ऐसे क्यों नहीं हैं।
- यदि हम ऐसा सोचते है कि पैसो से खुशी मिलती है यह गलत हैं याद रखे, पैसों के दम पर खाना खरीद सकते हैं, भूख नहीं, बिस्तर खरीद सकते हैं नींद नहीं, पुस्तक खरीद सकते हैं विद्या नहीं, लोग खरीद सकते हैं, प्यार नहीं। पैसा विषयों में तब्दील हो सकता हैं, भावना या ज्ञान में कभी नहीं।
- एक बार में एक ही चीज करे, पूरा ध्यान एक ही चीज पर होगा तो perfection आएगा, काम की तारीफ होगी और ख़ुशी मिलेगी।
- परिवार और करीबी दोस्त सबसे ऊपर हैं, उनको अपने जीवन में हमेशा अहम् स्थान दे।
- जलदबाज़ी और तत्काल के बजाय अहमियत पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।
- आपकी सारी कोशिशे, सभी प्रयास आपके मकसद के लिए ही होने चाहिए दुसरे भ्रमित करे, ऐसे हालात न बनने दे।
- अपनी क्षमता का ध्यान रखकर काम करे और जब जरुरी हो तभी इसका प्रदर्शन भी करे।
- उन लोगो के साथ रहे, जो आपको समझते हैं जिनको यह पता हैं कि आप किन चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
- याद रखिये ‘डर’ की समाप्ति ही खुशी का रास्ता है, और ये रास्ता आपके मन से होकर गुज़रता है। क्योंकि ‘डर’ भी तो वहीं है।
- इन सभी के अलावा खुश रहने के लिए जीवन में संतुलन आवश्यक है। सभी चीजों पर बराबर ध्यान देना व्यायाम, ध्यान, मनोरंजन और कार्य को पर्याप्त समय देना आवश्यक है।
अन्य Success Stories, Life Changing Quotes और Motivational & Inspirational Quotes in Hindi भी पढ़े
- आत्मविश्वास बढाएं – दिमाग को पूरी तरह से आज़ाद करने के उपाय
- मेजर ध्यानचंद – हॉकी का जादूगर Biography In Hindi
- कमजोर खिलाड़ी को जिंदगी जीने की कला सिखाने वाला “गुरु”
- Marie Curie Quotes in Hindi मैरी क्यूरी के अनमोल वचन
- कैसे करें लेखन कौशल में सुधार Writing Skills
- जीवन है तो समस्याएँ रहेंगी ही Motivational Story
- Business में सफलता कैसे प्राप्त करें Ashish Tulsian @ Jaipur StartUps Meet
- Colonel Harland Sanders, KFC …मुझे 1009 बार रिजेक्ट कर दिया गया
1 Comment
Bht bdiya post
mja aa gya