Steel king Laxmi Niwas Mittal Quotes in Hindi, Success Stories & Biography of Laxmi Mittal
Steel king स्टील के शहंशाह के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल United Kingdom में रहने वाले भारतीय मूल के दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक (विश्व की विशालतम कम्पनी “आर्सेलर-मित्तल”) है। अपने व्यापार के अलावा लक्ष्मी मित्तल दुनिया के सबसे महंगे मकानों में रहने के लिये प्रसिद्ध है।
2008 के समय फोब्स मैगजीन ने लक्ष्मी मित्तल को विश्व का चौथा सबसे धनी व्यक्ति और एशिया का सबसे धनी व्यक्ति घोषित किया था।
सन 2008 में ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति होने के बावजूद वे ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता नहीं ली हैं और विदेश में रहते हुए भी भारत की नागरिकता ग्रहण किये हुए हैं।
आइये जानते हैं Laxmi Niwas Mittal के बारें में
Laxmi Niwas Mittal (लक्ष्मी निवास मित्तल) : संक्षिप्त जीवन परिचय
लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान के सादुलपुर गाँव चुरू शहर में हुआ था। इनका परिवार राजस्थान के बाद कोलकाता चला गया और वही रहने लगा। मित्तल के दो भाई हैं – प्रमोद मित्तल और विनोद मित्तल। लक्ष्मी मित्तल ने साल 1957 से 1964 तक Shri Daulatram Nopany Vidhyalaya में शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद कोलकाता के प्रतिष्टित St. Xavier’s College से प्रथम श्रेणी से B.Com और बिजनेस एंड अकाउंटेंट में ग्रेजुएट किया। उनके पिता मोहनलाल मित्तल का इस्पात का कारोबार था “निप्पन डेनरो इस्पात” और लक्ष्मी निवास मित्तल अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाते थे।
लक्ष्मी मित्तल ने 26 साल की आयु में साल 1976 में अपना स्टील मित्तल कारखाना खोला और उसके बाद बिज़नेस के लिए इंडोनेशिया चले गये। इंडोनेशिया में उन्होंने अपनी पहली स्टील फैक्ट्री “इस्पात इंडो” शुरू की। उन्होंने घाटे में चल रही इस्पात मिलो को सस्ते में खरीदकर उन्हें लाभदायक सौदे में बदलने का मन्त्र अपनाया और इसमें शत प्रतिशत सफलता पायी। 1980 के दशक में अपनी अधिग्रहण की धुन में वो इस उद्योग के दिग्गजों में गिने जाने लगे, हालांकि सबसे बड़े सौदे आर्सेलर के अधिग्रहण में उन्हें कुछ समस्या का सामना भी करना पड़ा।
Lakshmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल विश्व की विशालतम कम्पनी “आर्सेलर-मित्तल” में 44 प्रतिशत का स्वामित्व रखते है साथ ही वे अपनी कंपनी के सीईओ और चेयरमैन भी है।
लक्ष्मी निवास मित्तल को मिले सम्मान और पुरस्कार :
- 1994 में उन्हें “स्टील मेकर ऑफ़ द इयर” का पुरुस्कार दिया गया।
- 1996 न्यू स्टील द्वारा “स्टील मकर ऑफ़ द इयर” का सम्मान दिया गया।
- जून 1998 में “ऑनरेरी ऑफ़ स्टील विज़न” प्राप्त हुआ।
- 2004: वाल स्ट्रीट जर्नल द्वारा “इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर” चुने गए।
- 2004 में फार्च्यून पत्रिका में उन्हें “यूरोपीय बिजनेस मैन ऑफ़ द इयर” का पुरुस्कार दिया।
- साल 2007 में किंग्स कॉलेज लंदन द्वारा फेलोशिप प्रदान की गयी थी।
- 2008 में फोब्स पत्रिका द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया था।
- 2008 में भारत सरकार द्वारा पदम् विभूषण प्रदान किया गया था।
मित्तल विदेश में रहते हुए भी भारतीय नागरिकता लिये हुए हैं यह उनका देश के प्रति प्यार और जन्म भूमि से बहुत लगाव ही हैं वे आज भी वे भारत आते-जाते रहते हैं। भारत में उनका कारोबार उनके भाई और उनके निकट सम्बन्धी सँभालते हैं। वो भारत में अनेक कल्याणकारी संस्थाओ एवं ट्रस्ट से जुड़े है तथा यहाँ ये युवाओं को व्यवसाय द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहते है।
Laxmi Mittal Quotes in Hindi / लक्ष्मी निवास मित्तल के अनमोल सुविचार
Quote 1: Everyone experiences tough times, it is a measure of your determination and dedication how you deal with them and how you can come through them.
Hindi Quote: हर किसी व्यक्ति को मुश्किल समय का सामना करता हैं, यह आपके दृढ़ संकल्प और समर्पण को नापने का एक तरीका भी हैं कि आप उस स्थिति के साथ कैसे निपटते हैं और आप उस मुश्किल समय को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 2: At the end of the day you have to keep emotions away.
Hindi Quote: व्यवसाय में, हर दिन हम लोगो को अपनी भावनाओं को दूर रखना चाहिए।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 3: This is not about creating a giant. It’s about creating the sustainability of the steel industry.
Hindi Quote: हम अपने आपको बहुत बड़ा और विशालकाय नहीं बनाना चाहते बल्कि हम तो इस्पात उद्योग की स्थिरता को बनाएं रखने के लिए प्रयासरत हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 4: In the past twenty years, we have lived through several cycles and we have always managed to buy under good terms and conditions at the right time. This has enabled us to build a solid group that is now the world number one.
Hindi Quote: पिछले बीस वर्षों में, हम कई तरीको और माध्यम से और हमेशा सही समय पर अच्छे नियम और शर्तों के तहत खरीदना फरोख्त करते रहे हैं और इसी का परिणाम हैं कि हम एक ठोस समूह बन पाने में सक्षम हुए जो अब विश्व नंबर एक है।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 5: When people can see which direction the leaders are going in it becomes easier to motivate them.
Hindi Quote: जब लोग देख सकते हैं कि उनके leaders किस दिशा में जा रहे हैं तो उन्हें प्रेरित करना आसान हो जाता है।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 6: I built a steel plant from the grassroots, so I learned all the nuts and bolts. When there was a problem, I would be able to guide them, though I am not a technical person.
Hindi Quote: मैंने जमीनी स्तर से एक इस्पात संयंत्र बनाया, इसलिए मैं इसकी सभी बुनियादी बातों और मूलतत्व के बारें में सारी बातें सीख पाया हूँ। इसलिए जब भी कोई समस्या आती थी तो मैं उन्हें मार्गदर्शन करने में सक्षम हो पाया, हालांकि मैं तकनीकी व्यक्ति नहीं हूं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 7: We are beginning to see the benefits of global consolidation.
Hindi Quote: हम वैश्विक समेकन के लाभों को देखना शुरू कर रहे हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 8: Always think outside the box and embrace opportunities that appear, wherever they might be.
Hindi Quote: हमेशा अपने दायरे के बाहर की चीजो के बारें में सोचें और दिखाई देने वाले अवसरों को गले लगाओ, जहां भी वे हो सकते हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 9: Hard work certainly goes a long way. These days a lot of people work hard, so you have to make sure you work even harder and really dedicate yourself to what you are doing and setting out to achieve.
Hindi Quote: कड़ी मेहनत निश्चित रूप से एक लंबा रास्ता तय करता है। आजकल बहुत से लोग कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं वो वास्तव में खुद को समर्पित कर पा रहे हैं? जो भी आप कर रहे हैं वह आपको आपकी मंजिल हासिल करने के मदद कर रही हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 10: We are not in the business of iron ore. Whatever captive iron ore sources we have, we use it to make steel.
Hindi Quote: हम लौह अयस्क के कारोबार में नहीं हैं। हमारे पास जो भी कैप्टिव लौह अयस्क स्रोत हैं, हम इस्पात बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 11: In our industry today only a strong company with a global reach can ensure long-term employment and provide acceptable returns for shareholders.
Hindi Quote: हमारे उद्योग में आज वैश्विक पहुंच के साथ केवल एक मजबूत कंपनी दीर्घकालिक रोजगार सुनिश्चित कर सकती है और शेयरधारकों के लिए स्वीकार्य और अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकती है।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 12: If you want to grow you have to do something different from the majority of people.
Hindi Quote: यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अधिकांश लोगों से कुछ अलग करना होगा।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 13: In business life, first of all, you need to have commitment, dedication, and passion for what you are doing.
Hindi Quote: व्यवसायिक जीवन में, सबसे पहले, आपको जो कुछ भी कर रहे हैं उसके लिए प्रतिबद्धता, समर्पण और जुनून की आवश्यकता है।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 14: Knowledge is the key. Use this knowledge to grow.
Hindi Quote: ज्ञान कुंजी है। आगे बढ़ने के लिए इस ज्ञान रूपी कुंजी का प्रयोग करें।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 15: Bold decisions can be a very transformative decision. Analyze and take bold decisions.
Hindi Quote: बोल्ड फैसले एक बहुत ही परिवर्तनीय निर्णय हो सकते हैं। विश्लेषण करें और बोल्ड फैसले लें।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 16: During an economic crisis, there has been and will always be exciting opportunities.
Hindi Quote: आर्थिक संकट के दौरान, हमेशा रोमांचक अवसर रहे हैं और ऐसा हमेशा रहेगा।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 17: Differentiate yourself from the rest.
Hindi Quote: अपने आप को बाकी लोगो से अलग करो।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 18: I don’t like addiction as it could distract me from my focus.
Hindi Quote: मुझे व्यसन पसंद नहीं है क्योंकि यह मुझे मेरे ध्यान से विचलित कर सकता है।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 19: Set small goals in life your, accomplish those goals, get experience, and then take bold action.
Hindi Quote: जीवन में अपने छोटे लक्ष्य निर्धारित करें, उन लक्ष्यों को पूरा करें, अनुभव प्राप्त करें, और फिर बोल्ड decision लेकर आगे बढ़ो।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 20: Be a leader in your field.
Hindi Quote: अपने क्षेत्र में एक नेता (पारंगत) बनो।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 21: Find and implement a success formula that works to build your empire.
Hindi Quote: अपने साम्राज्य को बनाने के लिए काम करने वाले सफल फार्मूले को ढूंढें और कार्यान्वित करें।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
Quote 22: When I think about parallels between myself and an Olympian, I believe that success in the world of business is underpinned by very similar principles of perseverance and hard work.
Hindi Quote: जब मैं अपने और ओलंपियन के बीच समानता के बारे में सोचता हूं, तो मेरा मानना है कि व्यापार की दुनिया में भी सफलता के लिए दृढ़ता और कड़ी मेहनत का सिद्दांत समान रूप से काम करता हैं।
– Laxmi Mittal लक्ष्मी निवास मित्तल
—
Note: सावधानी बरतने के बावजूद यदि ऊपर दिए गए किसी भी वाक्य या Quote में आपको कोई त्रुटि मिले तो कृपया क्षमा करें और comments के माध्यम से अवगत कराएं।
अगर आपको हमारे लक्ष्मी निवास मित्तल के प्रेरणादायक विचार हिंदी में – Laxmi Mittal Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास और अच्छे लक्ष्मी निवास मित्तल के प्रेरणादायक विचार हिंदी में / Quotes By Laxmi Niwas Mittal In Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है। हमारी पोस्ट को E-mail से पाने के लिए आप हमारा फ्री ई-मेल सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational or motivational story, best quotes of famous personalities या कोई अच्छी जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया mahesh.achhibaatein@gmail.com हमे E-mail करें पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ AchhiBaatein.com पर PUBLISH करेंगे।
अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली POST भी पढ़े।
- भारत के शीर्ष धन कुबेरपति Wealthiest Indian Billionaires (Forbes)
- Secret Of Success अधिक की कामना और कुशल प्रयास
- Satyajit Ray : जीवन परिचय एवम प्रेरणादायक विचार
- मुस्कराइए.. कि तनाव हार रहा हैं
- Be More Productive At Work : कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के कुछ आसान उपाय
- बढ़ते क़दमों को न रुकने दो तुम – Motivational Poems in Hindi
- Health Benefits of Milk in Hindi – सभी प्रकार के रोगों की दवा दूध
- आपके जीवन का लक्ष्य क्या हैं? Dream Big, Set Goals, Take Action