करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने वाले जस्टिन बीबर एक बहुत ही फेमस कैनेडियन सिंगर हैं। दुनिया भर में करोड़ों लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं। कम उम्र में जस्टिन बीबर ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया है यही कारण है कि आज वे इतने ज्यादा मशहूर है।
साल 2008 में जस्टिन बीबर को RBMG Records के साइन किया गया था। जस्टिन बीबर ने बहुत ही कम समय में बहुत सारे हिट सॉन्ग दिए हैं। Never say never, Baby जस्टिन बीबर के मशहूर गानों में शामिल है। जस्टिन बीबर नामक इस विदेशी युवा पॉप स्टार के बारे में जानने के लिए और यह समझने के लिए कि उन्होंने अपनी शुरुआत कैसे कि आपको यह जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए।
Justin Bieber Biography In Hindi
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) एक मशहुर कनेडियन संगीतकार है, जिनके गानों के दिवाने हर युवा और मध्यम उर्म के लोग है, फिर चाहे वो किसी भी देश के हो आज हर कोई इस युवा सिंगर से परिचित है।
इस कनेडियन फेमस सिंगर को दुनिया का हर वह व्यक्ति जनता है जो इंग्लिश पॉप अप और कंटेंपरेरी गाने सुनना पसंद करता है, जस्टिन बीबर दुनिया के मशहूर सिंगर में से एक है।
पर उनके काफी कम फैंस यह जानते हैं बीबर ने 10 वर्ष कि आयु से ही गाना शुरू कर दिया था, उनकी मां ने उनकी गाना गाने की प्रतिभा देखकर उनके गानो को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उनके गानों को लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया।
जस्टिन बीबर का नाम विश्व के टॉप पॉप- सिंगर की सूची में आता है, वैसे तो विश्व में बहुत सारे पॉप सिंगर हुए हैं लेकिन इस शख्स ने बहुत ही छोटी सी उम्र में अपने हाथों में माइक पकड़ लिया था।
जस्टिन ने सिर्फ 13 वर्ष की आयु में ही यू-ट्यूब के एक वीडियो से ही लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। महज 13 वर्ष की आयु में ही इंटरनेट की दुनिया में जस्टिन बीबर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके थे और करोड़ों लोग उनके गाने के दीवाने हो गए।
जस्टिन बीबर का जीवन परिचय
जस्टिन बीबर जीवनी
नाम | जस्टिन ड्रयू बीबर |
जन्म | 1 मार्च 1994, कनाडा |
जन्मस्थान | लंदन, ओंटारियो, कनाडा |
पिता | जेरेमी बीबर |
माता | पैटी मैलीट |
पेशा | पेशा गायक, संगीतकार और अभिनेता |
शैली | पॉप, आर और बी, टीन पॉप |
राष्ट्रीयता | कैनेडियन |
सक्रिय वर्ष | 2008–अबतक |
ऊंचाई | 5′ 7″ (1.70 मीटर) |
जस्टिन बीबर की शुरुआती जिंदगी
जस्टिन बीबर का जन्म 1 मार्च 1994 को लंदन, ओंटारियो, कनाडा के सेन्ट जोसेफ अस्पता में हुआ था, उनकी आयु 26 वर्ष है, उनकी परवरिश स्ट्रेटफ़ोर्ड, ओंटारियो में हुई थी। बता दें जस्टिन अपने पिता जेरेमी बीबर और माता पैटी मैलीट के इकलौते बेटे हैं।
उनके पेरेंट्स ने कभी एक दूसरे से शादी नहीं की, इसके साथ ही उनके दो सौतेले भाई भी हैं जिनका नाम ज्याजमीन और ज्याख्सन हैं। बता दें आर्थिक स्तिथि खराब होने की वजह से उनकी मां पैटी मैलीट ने कई सारी छोटी-मोटी नौकरी करके बीबर की परवरिश की, और बीबर की शुरुआती पढ़ाई लिखाई स्ट्रेटफोर्ड कैथोलिक स्कूल से पढ़ाई करवाई।
उन्हें बचपन से ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने का शौक था, यही कारण था कि उन्होंने स्कूल के शुरुआती दिनों में ही पियानो, ड्रम्स, गिटार और ट्रम्पेट बजाना सीख लिया था।
वर्ष 2012 में उन्होंने स्ट्रेटफ़ोर्ड, ओंटारियो के सेन्ट माइकल कैथोलिक सेकेन्डरी स्कूल से ग्रेजुएशन हासिल की, इस दौरान यह भी खबर सामने आई कि दिसंबर 2010 से नवम्बर 2012 तक वो सेलिना गोमेज़ के साथ रिलेशनशिप में थे।
जस्टिन बीबर के सिंगिंग करियर की शुरुआत
जस्टिन बीबर को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और गाने गाने का बचपन से शौक था, बीबर की सिंगिंग के प्रति रुचि को देखते हुए उनकी मां पैटी मैलीट ने काफी सपोर्ट किया। उनकी मां ने जस्टिन के गाने को यूट्यूब पर अपलोड करके उनके पैशन को हासिल करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी।
बता दें यह वह दौर था जब काफी कम लोग YouTube पर वीडियोस देखा करते थे। एक दिन स्कूटर ब्राउन नामक व्यक्ति ने एक गायक की वीडियो की तलाश कहते हुए अचानक बीबर के वीडियो पर क्लिक कर दिया था। उन्होंने जस्टिन बीबर की संगीत गाने की शैली को देखते हुए उसे ट्रैक करना शुरू किया और वर्ष 2008 में उसे ढूंढ निकाला।
फिर स्कूटर ब्राउन ने बीबर की मुलाकात अशर से अटलांटा, जोर्जिया में करवाई। जिसके कुछ समय बाद ही जस्टिन को रेमंड ब्राउन मिडिया समूह के अंदर शामिल कर लिया गया, यह अशर और ब्राउन का समूह है। इस प्रकार जस्टिन की सिंगिंग की जर्नी शुरू हुई, और यहां से जस्टिन को कभी नहीं पीछे नहीं देखना पड़ा।
इसके बाद जस्टिन बीबर को आइलैंड रिकॉर्ड्स ने साइन कर लिया। उसका पहला गाना Song “One Time” 2009 में रिलीज़ हुआ और वो गाना कनाडा के टॉप 10 म्यूजिक म्यूजिक में से एक रहा।
जस्टिन का पहला म्यूजिक एल्बम माई वर्ल्ड नवंबर 2009 में रिलीज़ हुआ था जो काफी लोकप्रिय हुआ। जस्टिन बीबर ऐसे पहले संगीतकार बने जिनके सातों गाने बिलबोर्ड Hot 100 की सूची में शामिल हुए।
जस्टिन बीबर का पहला स्टूडियो म्यूजिक एल्बम2 माई वर्ल्ड 2 मार्च 2010 में रिलीज़ हुआ था और यह कई सारे देशों में शीर्ष दस स्थान में रहा। यह गाना अमेरिका में प्लैटिनम प्रमाणित रहा। बता दें इसी एल्बम में दुनिया के टॉप 10 म्यूजिक में से एक “बेबी” सॉन्ग शामिल था।
सबसे खास बात यह है कि “बेबी” सॉन्ग यूट्यूब पर सर्वाधिक देखा देखे जाने वाले वीडियो में से एक है जिस पर अभी तक कुल 257 करोड़ व्यू है।
जस्टिन बीबर से जुड़ी कुछ मुख्य बातें
- जस्टिन बीबर को पालतू जानवर पालने का बहुत शौक है, इसलिए अपनी इंस्टाग्राम हैंडल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जस्टिन अक्सर अपने पालतू जानवर के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
- इसके अलावा उन्हें टैटू बनवाने का भी काफी शौक है उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी सारे टैटू बनवाए हुए हैं।
- जस्टिन बीबर 27 साल की छोटी उम्र में ही 285 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर कलाकारों में से एक हैं।
- जस्टिन महज 17 वर्ष की आयु में ही 100 मिलियन डॉलर के मालिक बन चुके थे और उनकी अभी सालाना इनकम 80 मिलियन डॉलर यानि 5 अरब रुपये है।
- जस्टिन बीबर फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार अभी तक चार बार दुनिया के 10 सबसे ज्यादा शक्तिशाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं और अभी तक उनके म्यूजिक एल्बम के लगभग 10 करोड से भी ज्यादा म्यूजिक रिकॉर्ड्स बिक चुके हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 197 मिलियंस फॉलोअर हैं।
- जस्टिन बीबर जब अपने ‘पर्पज टूर’ के दौरान इंडिया मुंबई में आए थे तो उनके शो में हजारों की भीड़ उमड़ी थी और लोगों ने काफी महंगे महंगे टिकट खरीद कर उनके शो में हिस्सा लिया उनका प्रभाव लोगों के बीच इस कदर था शो की सबसे महंगी टिकट 75,000 रुपये में बिकी।
जस्टिन बीबर कि उपलब्धियाँ
Justin की उपलब्धियाँ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने महज 27 साल कि कम उम्र में 2 ग्रैमी अवार्ड, 18 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड, 21 MTV यूरोप म्यूजिक अवार्ड, 23 Teen चॉइस अवार्ड, 1 Latin ग्रैमी अवार्ड, और 14 Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने 23 नवम्बर 2012 को क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय डायमंड जुबली मेडल प्रदान किया और वो इस पदक को पाने वाले साठ हजार कनाडाइयों में से एक थे, इसके बाद उन्हें वर्ष 2013 में रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री असोसिएसन ऑफ अमेरिका कि तरफ से डायमंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
जस्टिन बीबर से जुड़े विवाद और गिरफ्तारी
जस्टिन बीबर को साल 2014 में पुलिस द्वारा उनके दुर्व्यहार के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था हलांकी उससे पहले वो कई देशों में गिरफ्तारी से बचने में सफल रहे थे, वर्ष 2012 में जस्टिन बीबर के ऊपर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा था।
जबकि वर्ष 2013 में ब्राजील में इनपर तोड़ फोड़ करने का भी आरोप लगा था, लेकिन अंततः इन सभी मामलों में बीबर गिरफ्तारी से बच गए थे।
कैलीफोर्निया में जस्टिन बीबर के पड़ोसी ने वर्ष 2014 में यह भी आरोप लगाया था कि बीबर ने उनके घरों पर अंडे फेंके जिसके कारण उनके घर की कई सारी कीमती चीजें टूट गई जिससे उनका लाखों डॉलर का नुकसान हुआ लेकिन इस मामले में भी जस्टिन बीबर बच गए उन्हें दो साल की सजा के बजाय अदालत ने $80,900 डॉलर का जुर्माना लगाया और 12 सप्ताह के लिए अपने क्रोध पर काबू रखने के लिये भी कहा गया और पाँच दिन का सामाजिक सेवा का कार्य भी करने को कहा गया।
लेकिन वर्ष 23 जनवरी 2014 में फ्लॉरिडा के मियामी बीच में वे एक अन्य दूसरे सिंगर के साथ लापरवाही से गाड़ी चलाते पाए गए। इस दौरान उनका लाइसेंस 6 माह पहले ही एक्सपायर हो चुका थी इसी कारण से उन्हें जेल जाना पड़ा था और पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बताया कि वह काफी नशे में थे उन्होंने अल्कोहल और टेबलेट आदि का सेवन किया था।
जिसके कारण वो अपना संतुलन खो बैठे लेकिन बाद में सबूतों की कमी के कारण संयुक्त राज्य की अदालत ने महज 2,500 डॉलर की रकम भरने के आदेश पर उन्हें छोड़ दिया था
इनकी जीवनी भी पढ़ें
- भारत के अग्रणी उद्योगपति J.R.D Tata Biography
- दुनिया के सबसे जुगाडू इन्सान बिजनेस मैग्नेट Richard Branson जीवनी
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी
- विज्ञान का जनक गैलीलियो गैलिली का जीवन परिचय
- संयुक्त राज्य अमेरिका के संस्थापक पिता बेंजामिन फ्रैंकलिन जीवनी
- मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध वॉल्ट डिज़्नी की जीवनी