Romantic Hindi Poem, Love Poetry, Poem By Rajkumar Yadav
दोस्तों, चंगे हो सब? आपकी खिदमद में दो प्रेममयी कविताएं प्रस्तुत कर रहा हूँ, आशा हैं आपको यह पसंद आएगी, अच्छी ख़राब आपको जैसी भी लगे परन्तु अपना feedback जरुर दे, जिससे मैं वह लिख पाऊ जिसमें कि आपका Interest हो..
मेरा टेड़ा R
तुम्हारा A
चलो नाम के पहले अक्षर से प्रेम
कहानी लिखते है…
R से मैं Ram भी हूं Ravan भी
A से तुम आरंभ भी हो अंत भी
मेरा R R ही है
तुम्हारा A A ही है
बनावट एक जैसी नहीं हो पर
मेरा उच्चारण तुम बिन असंभव है।
एक कहानी ऐसी हो
जो A से शुरू हो R par खत्म हो जाए
मिलने पर मैं न R रहूं
न तुम A रहो
हम दोनों एक दूसरे के हो कर रह जाए।
ना झंझट ना आना कानी
बस A और R की यही कहानी
– “राज” कुमार यादव
मेरा सीधा सादा ‘र’
तुम्हारा इठलाता ‘अ’
चलो नाम के पहले अक्षर से एक
कहानी लिखते है.
चलो कुछ याद रखते है,चलो कुछ मुन्हजुबानी रखते है
र से मैं राम भी हूं रावण भी
अ से तुम आरंभ भी हो अंत भी
मेरा र र है
तुम्हारा अ अ ही है
बनावट एक जैसी नहीं है
मिलावट एक जैसी नहीं है
कभी र से मैं रणबीर हूं
कभी अ से तुम आलिया
कभी र से मैं राम था
कभी अ से तुम थी अहल्या
तुम ओंस में हो
मैं सागर में हूं
तुम अनंत अ हो
मैं सीमित र हूं
तुम अ से आसमान हो
मैं र से रेगिस्तान हूं
तुम अ से अपनी हो
मैं र से रिश्तेदार दूर का हूं
तुम अ से आम का सीजन
मैं र से रिमझिम बारिश
तुम अ से अवतार कोई
मैं र से राधा की ख्वाहिश
तुम अ से अधूरी हो
मैं पूरा में हूं
बस तुम मेरे पास रहना
– “राज” कुमार यादव
मेरी अन्य Romantic Love Poems in Hindi भी पढ़े
- चलो नाम के पहले अक्षर से एक कहानी लिखते है ~ Hindi Love Poetry
- मगर ऐसा कोई हो तो सही : Romantic Hindi Poem
- ऐसा क्यों होता है? न मैं जानूँ, न तुम – Hindi Love Poems
- मैं सोचता हूं – कविताएं | Hindi Poems | Poetry
- ए मेरे Idiot आशिक – Hindi Love Poem By Raj Kumar Yadav
- तुम हो भी पास मेरे और नहीं भी हो तुम – Poem By Raj Kumar Yadav
- एक लड़का था अनजाना सा अक्सर मुझसे कहता था
—
दोस्तों, कैसी लगी आपको मेरी यह कविताए?, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य दे, ताकि आपकी प्रेरणा और सुझावों से मैं और अच्छी कविता लिख पाऊं और अगर आपको अच्छी लगे तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ Social Media फेसबुक, ट्विटर, linkedIn, Whatsapp पर Share करना न भूले।
आपके बहुमूल्य सुझावों की आशा में, आपका अपना राजकुमार, धन्यवाद।