Site icon AchhiBaatein.com

APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi ~ अब्दुल कलाम के प्रेरक विचार

50 + Abdul Kalam Quotes in Hindi

Abdul Kalam Quotes in Hindi, Popular Quotes By अब्दुल कलाम , APJ Abdul Kalam के महान अनमोल विचार

ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) को मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, वे भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे तथा जाने-माने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे।

Abdul Kalam (ए.पी.जे. अब्दुल कलाम) : संक्षिप्त जीवन परिचय

डॉ ए. पी. जे. कलाम (15 अक्टूबर 1931 – 27 जुलाई 2015)  का पूरा नाम अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम था। उनका जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मुसलमान परिवार मैं हुआ था, उनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन था जो कि न तो ज़्यादा पढ़े-लिखे थे, न ही पैसे वाले थे। वे मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे। उनकी माता का नाम अशिअम्मा था और वो एक गृहणी थीं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया। अब्दुल कलाम, अपने पिता की आर्थिक मदद के लिए और आरंभिक शिक्षा जारी रखने के लिए अख़बार वितरण करने का कार्य भी किया करते था।

आठ साल की उम्र से ही कलाम सुबह 4 बजे उठते थे और नहाकर गणित की पढ़ाई करने चले जाते थे। सुबह जल्दी उठकर और नहाकर जाने के पीछे का कारण यह था कि प्रत्येक साल पांच बच्चों को मुफ्त में गणित पढ़ाने वाले उनके एक टीचर थे, वह बिना नहाए आए बच्चों को नहीं पढ़ाते थे, फिर ट्यूशन से आने के बाद वो नमाज पढ़ते और इसके बाद वो सुबह आठ बजे तक रामेश्वरम रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर न्यूज पेपर बांटते थे।

नयी चीज़ सीखने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले कलाम के अन्दर सीखने की लगन और भूख थी और वो अपनी पढाई पर घंटो ध्यान देते थे। उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई रामनाथपुरम स्च्वार्त्ज़ मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की और उसके बाद तिरूचिरापल्ली के सेंट जोसेफ्स कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ से उन्होंने सन 1954 में भौतिक विज्ञान में स्नातक किया। उसके बाद वर्ष 1955 में वो मद्रास चले गए वहां से वर्ष 1960 में कलाम ने मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की।

स्नातक होने के बाद उन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिये Defence Research and Development Organization (DRDO) में प्रवेश किया। 1962 में वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO  में आये जहाँ उन्होंने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाई। परियोजना निदेशक के रूप में भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी 3 के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे जुलाई 1982 में रोहिणी उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था। कलाम ने इसके बाद स्वदेशी गाइडेड मिसाइल को डिजाइन किया। उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं।

इसके पहले चरण में जमीन से जमीन पर मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल बनाने पर जोर था। दूसरे चरण में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल, टैंकभेदी मिसाइल और रिएंट्री एक्सपेरिमेंट लॉन्च वेहिकल (रेक्स) बनाने का प्रस्ताव था। पृथ्वी, त्रिशूल, आकाश, नाग नाम के मिसाइल बनाए गए। 1998 में रूस के साथ मिलकर भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने पर काम शुरू किया और ब्रह्मोस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई। ब्रह्मोस को धरती, आसमान और समुद्र कहीं से भी दागी जा सकती है।

27 जुलाई 2015 को अब्दुल कलाम भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग में ‘रहने योग्य ग्रह‘ पर एक व्याख्यान दे रहे थे, जब उन्हें जोरदार कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ा, जिसके बाद करोड़ों लोगों के प्रिय और चहेते डॉ अब्दुल कलाम परलोक सिधार गए।

कलाम अपने व्यक्तिगत जीवन में पूरी तरह अनुशासन का पालन करने वालों में से थे। ऐसा कहा जाता है कि वे क़ुरान और भगवद् गीता दोनों का अध्ययन करते थे।

डॉ ए. पी. जे. कलाम को मिले सम्मान और पुरस्कार :

कलाम के 79 वें जन्मदिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व विद्यार्थी दिवस  के रूप में मनाया। उन्हें लगभग चालीस विश्वविद्यालयों द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्रदान की गयी।

कलाम को 1981 में भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण और फिर, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न प्रदान किया। भारत के सर्वोच्च पद पर नियुक्ति से पहले भारत रत्न पाने वाले कलाम देश के केवल तीसरे राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले यह मुकाम सर्वपल्ली राधाकृष्णन और जाकिर हुसैन ने हासिल किया।

वर्ष 2005 में स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने कलाम के स्विट्ज़रलैंड आगमन के उपलक्ष्य में 26 मई को विज्ञान दिवस घोषित किया।

वर्ष सम्मान/पुरस्कार का नाम प्रदाता संस्था/विश्वविद्यालय
1981 पद्म भूषण भारत सरकार
1990 पद्म विभूषण भारत सरकार
1994 विशिष्ट शोधार्थी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायरेक्टर्स (इण्डिया)
1997 भारत रत्न भारत सरकार
1997 इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
1998 वीर सावरकर पुरस्कार भारत सरकार
2000 रामानुजन पुरस्कार अल्वार्स शोध संस्थान, चेन्नई
2007 डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि वूल्वरहैंप्टन विश्वविद्यालय, यूनाईटेड किंगडम
2007 किंग चार्ल्स II मेडल रॉयल सोसायटी , यूनाइटेड किंगडम
2007 डॉक्टर ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी की मानद उपाधि कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय
2008 डॉक्टर ऑफ साइन्स (मानद उपाधि) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
2008 डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग (मानद उपाधि) नानयांग टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय, सिंगापुर
2009 वॉन कार्मन विंग्स अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (सं॰रा॰अमे॰)
2009 हूवर मेडल ए॰एस॰एम॰ई॰ फाउण्डेशन, (सं॰रा॰अमे॰)
2009 मानद डॉक्टरेट ऑकलैंड विश्वविद्यालय
2010 डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू
2011 आइ॰ई॰ई॰ई॰ मानद सदस्यता आइ॰ई॰ई॰ई॰
2012 डॉक्टर ऑफ़ लॉज़ ( मानद उपाधि) साइमन फ़्रेज़र विश्वविद्यालय
2014 डॉक्टर ऑफ़ साइन्स एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम

Inspiring A. P. J. Abdul Kalam Quotes in Hindi – अब्दुल कलाम के प्रेरक अनमोल विचार

शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अपने Job से प्यार करो पर अपनी Company से प्यार मत करो क्योकि आप नहीं जानते कि कब आपकी Company आपको प्यार करना बंद कर दे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

सफलता की कहानियां मत पढ़ो, उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो, उससे आपको सफल होने के कुछ ideas (विचार) मिलेंगे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

सीखना, रचनात्मकता को जन्म देता है। रचनात्मकता, विचार की ओर ले जाती है, विचार आपको ज्ञान देता है। ज्ञान आपको महान बना देता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

विचार, धन है, हिम्मत रास्ता है। कड़ी मेहनत समाधान है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अगर आप Fail हो जाएँ तो कभी भी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L का अर्थ होता है “सीखने की आपकी पहली कोशिश” – End भी अंत नहीं होता, क्योंकि E.N.D का अर्थ होता है “कोशिश कभी बेकार नहीं जाती” – अगर आपको जवाब दिया जाता है No, तो भी कोई बात नहीं क्योंकि N.O का अर्थ होता है “अगला अवसर”। इसलिए हमेशा positive बने रहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जवानी के जोश से भरे हुए अपने दिनों को सही दिशा दे और उन्हें व्यर्थ ना जाने दें। क्योंकि एक बार वे गुजर गए तो फिर आप जितनी मर्जी दौलत लुटा दें, उन्हें वापस नहीं पा सकते।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

कभी-कभार, class छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है, क्योंकि अब, जब मैं वापस पलट कर देखता हूँ, तो marks कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

काम कीजिए! जिम्मेदारी उठाइए! जिन चीजों में आप भरोसा करते हैं उन चीजों के लिए काम कीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो फिर आप अपनी किस्मत दुसरे लोगों के हवाले कर रहे हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

खूबसूरत हाथ वे होते हैं जोकि अपना काम ईमानदारी, बहादुरी और सच्चाई के साथ करते हैं – हरेक पल, दिन भर।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

बारिश होने पर सभी पक्षी आसरा ढूँढ़ते हैं। लेकिन एक बाज बारिश से बचने के लिए बादलों से ऊपर उड़ता है। समस्याएं तो सभी के सामने आती हैं, लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उनका सामना कैसे करते हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

असफलता कभी मुझे पछाड़ नहीं सकती, क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको पहले सूर्य की तरह ही जलना भी होगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकन किसी को जीतना बेहद मुश्किल।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जीवन का अमूल्य समय वास्तविक खुशियां हासिल करने में लगाना चाहिए, न कि दिखावटी भोग विलास की वस्तुएं प्राप्त करने में।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

हमें अपने नजरिये को पूंजी की तरह संभाल कर रखना चाहिए, भले ही हमारे जीवन में कितने भी उतार—चढ़ाव क्यों न आएं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

सभी लोगों के समान योग्यता नहीं होती, लेकिन सभी लोगों को अपनी योग्यता को विकसित करने के लिए समान अवसर अवश्य मिलता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती और सच्चा प्रयास कभी असफल नहीं होता।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अपने मिशन में सफल होने के लिए तुम्हे अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रचित्त होकर कार्य करना चाहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

इंसान को जीवन में मुश्किलों की जरुरत हैं क्यूंकि यही मुश्किलें सफलता का सुख अनुभव कराती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

Creativity भविष्य की सफलता की कुंजी हैं और प्राथमिक शिक्षा के दौरान एक शिक्षक ही इस Creativity को बच्चों में उत्पन्न कर सकता हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

युद्ध, किसी भी किसी समस्या का स्थाई हल नहीं होता।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

वे लोग जोकि दिल लगा कर काम नहीं कर सकते, उनकी सफलता भी आधी-अधूरी होती है और वह अपने चारों और कडवाहट फैला देती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

मेरे लिए, सिर्फ दो तरह के लोग होते हैं – जवान और अनुभवी लोग।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

कविता बहुत अधिक ख़ुशी और दुःख में ही उत्पन्न होती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

काला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है परन्तु हर ब्लैक बोर्ड विद्यार्थियों की जिंदगी रौशन करता है।
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

इंतजार करने वाले लोगो को केवल उतना मिलता है, जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ देते है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

इससे पहले कि आपके सपने सच हो आपको सपने देखने होगे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

हमें हार नहीं माननी चाहिए और समस्याओं को हम पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

महान सपने देखने वाले महान लोगों के सपने हमेशा पूरे होते हैं ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

हमें त्याग करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी समृद्ध हो ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जब तक पूरा भारत उठकर खड़ा नहीं होगा, संसार में कोई हमारा आदर नहीं करेगा। इस दुनियाँ में डर की कोई जगह नहीं है केवल शक्ति की पूजा होती है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

एक नेता की परिभाषा है कि उसके पास एक सफल द्रष्टिकोण हों, एक जूनून हो, जो किसी परेशानी से ना डरे बल्कि परेशानियों को हराना जानता हो। और सबसे महत्वपूर्ण बात कि वो ईमानदार हो ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

निपुणता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, यह एक घटना मात्र नहीं है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। ईश्वर की प्रार्थना, हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार-मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की लास्ट बैंच पर मिलता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाये तो यह सफलता की निशानी है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

हमें मुस्कराहट का परिधान जरूर पहनना चाहिये तथा उसे सुरक्षित रखने के लिये हमारी आत्मा को गुणों का परिधान पहनाना चाहिये।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

प्रत्येक क्षण रचनात्मकता का क्षण है, उसे व्यर्थ मत करो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

ज़िन्दगी और समय, विश्व के दो बड़े अध्यापक है। ज़िन्दगी हमें समय का सही प्रयोग करना सिखाती है, जबकि समय हमें ज़िन्दगी की उपयोगिता बताता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्यूंकि सफलता का आंनंद उठाने के लिए यह आवश्यक है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो कि हम में है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जीवन एक कठिन खेल है। आप इस जन्मसिद्ध अधिकार को केवल एक व्यक्ति बनकर ही जीत सकते है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

भारत को अपनी ही छाया चाहिए और हमारे पास स्वयं के विकास का प्रतिरूप होना चाहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको कि मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जब हम परेशानियों में फँसे होते हैं तो हमें अहसास होता है कि एक छुपा हुआ साहस हमारे अंदर है जो हमें तब ही दिखाई देता है जब हम असफलता का सामना कर रहे होते हैं। हमें उसी छुपे हुए साहस और शक्ति को पहचानना है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

दुनियाँ की लगभग आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और ज्यादातर गरीबी की हालत में रहती है। मानव विकास की इन्हीं असमानताओं की वजह से कुछ भागों में अशांति और हिंसा जन्म लेती है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म-सम्मान, आत्म-निर्भरता के साथ आता है?
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

मुझे बताइए, यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक महान राष्ट्र हैं। हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते। क्यों?
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

पहली बार सफलता मिलने पर निश्चिंत होकर मत बैठिए क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो यह कहने वालों की कमी नहीं होगी कि पहली सफलता तो आपको सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से मिली।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

कविता बहुत अधिक ख़ुशी और दुःख में ही उत्पन्न होती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

प्रश्न पूछना एक अच्छे छात्र की निशानी हैं इसलिए उन्हें प्रश्न करने दो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं। मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

मनुष्य को मुश्किलों का सामना करना जरूरी है क्योंकि सफलता के लिए यह जरूरी है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जब हम बाधाओं का सामना करते हैं तो हम पाते हैं, कि हमारे भीतर साहस और लचीलापन मौजूद है जिसकी हमें स्वयं जानकारी नहीं थी और यह तभी सामने आता है जब हम असफल होते हैं। जरूरत है कि हम इन्हें तलाशें और जीवन में सफल बनें।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

युवाओं के लिए कलाम का विशेष संदेशः अलग ढंग से सोचने का साहस करो, आविष्कार का साहस करो, अज्ञात पथ पर चलने का साहस करो, असंभव को खोजने का साहस करो और समस्याओं को जीतो और सफल बनो। ये वो महान गुण हैं जिनकी दिशा में तुम अवश्य काम करो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

ज़रा आसमान की तरफ देखिए। हम अकेले नहीं हैं। पूरी दुनिया हमारी दोस्त हैं और जो लोग सपने देखते हैं और उनके लिए काम करते हैं, केवल उन्हें यह सब कुछ देने के लिए हर तरह से तैयार रहती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

उत्कृष्टता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है कोई संयोग नहीं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

आप पाएंगे, भगवान भी मेहनती लोगों की ही मदद करता है। यह नियम बिलकुल स्पष्ट है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हो, सपने वो है जो आपको सोने नहीं देते।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

हमे युवाओ को नौकरी चाहने वालो की अपेक्षा नौकरी देने वाला बनाना होगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

भारत को एक मूल्य प्रधान राष्ट्र के साथ, एक विकसित राष्ट्र, एक समृद्ध राष्ट्र और एक स्वस्थ राष्ट्र के रूप में तब्दील होना होगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

जब कोई राष्ट्र हथियार युक्त देशो से घिरा हो, तो उसे भी हथियार युक्त होना पडेगा।
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली POST भी पढ़े,

Save

Save

Save

Exit mobile version