Motivational Hindi Poem By Rajkumar Yadav
नमस्ते दोस्तों, मैं राजकुमार यादव, आशा करता हूं आपने मुझे अभी तक याद रखा होगा 🙂
मैं अच्छी बातें डॉट कॉम ब्लॉग पर पहले नियमित कविताएं Publish करता था। बीच में कुछ disturb रहा। अब मैं फिर से कविताएं लिखने में लग गया हूं और अब फिर नियमित रूप से कविताएं पब्लिश करूँगा, आशा हैं आपका प्यार पूर्ववत मिलता रहेगा।
चल तू, रुक मत, चलना शुरू कर
जल तू, झुक मत, जलना शुरू कर
कब तक बैठा रहेगा में मार कर
मोती मिलेंगे नहीं समुद्र के कगार पर
चल तू, छलांग मार ए बंदेया
आसमान अपना कर नया नया
आज धूप घोड़ी ज्यादे तेज है,
आज आसमान थोड़ा ज्यादा नीला है
आज कुछ सपने ज्यादे ही रंगीन है
आज कुछ उम्मीद से ज्यादे मिला है।
फेंक अपना पुराना वस्त्र उतार कर
मोती मिलेंगे नहीं समुद्र के कगार पर
चल तू, छलांग मार ए बंदेया
परिधान अपना कर नया नया
आज सिर्फ तुम्हारे ही jalwe है
आज सिर्फ तुम्हारे लिए जश्ने है
आज तुम्हारा नया जन्म हुआ है
आज सिर्फ तुम्हारे लिए केक कटने है
अपने इस नए जन्म को स्वीकार कर
मोती मिलेंगे नहीं समुद्र के कगार पर
चल तू छलांग मार ए बंदेया
जीवन अपना कर नया नया
आज तेरे संग रास्ते चलने लगे
आज तेरे लिए मौसम बदलने लगे
आज तुझे लेकर फिजा में जोश है
आज तेरे लिए धूप बत्ती जलने लगे
अंधेरा मिटा तू आज दीया बार कर
मोती मिलेंगे नहीं समुद्र के कगार पर
चल तू,छलांग मार ए बंदे या
मसान अपना कर नया नया
आज पछताएगा, कल कुछ ना पाएगा
आज उठेगा, कल बदलेगा
आज रुक गया, रुका रह जाएगा
आज चलेगा, आगे बढ़ेगा
काम ना खिसका ऐसे टार कर
मोती मिलेंगे नहीं समुद्र के कगार पर
चल तू,छलांग मार ए बंदे या
मकान अपना कर नया नया
– राजकुमार यादव
—
दोस्तों, कैसी लगी आपको मेरी यह कविता?, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य दे, ताकि आपकी प्रेरणा और सुझावों से मैं और अच्छी कविता लिख पाऊं और अगर आपको अच्छी लगे तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ Social Media फेसबुक, ट्विटर, linkedIn, Whatsapp पर Share करना न भूले।
आपके बहुमूल्य सुझावों की आशा में, आपका राजकुमार, धन्यवाद।
मेरी अन्य Poems in Hindi भी पढ़े