Site icon AchhiBaatein.com

Best 10 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले Apps

Online Video Dekhkar App se Paise Kaise Kamayee

दोस्तों क्या आपको यूट्यूब पर या फिर इंस्टाग्राम पर वीडियो देखना पसंद है ? अगर हां तो आज मैं आपके लिए जो आर्टिकल लेकर आया हूं। उसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगे क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको Video dekhkar paise kamane wala app के बारे में बताने वाला हूं।

शायद आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन यूट्यूब पर या इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने पर आपका सिर्फ मनोरंजन होता है और आपके समय की बर्बादी होती है। पर इस आर्टिकल में मैंने आपको जिन एप्लीकेशन के बारे में बताया है।

अगर आप उसे डाउनलोड करके उसमें वीडियो देखते हैं, तो आप घर बैठे बैठे सिर्फ वीडियो देख कर पैसे कमा पाएंगे। अगर आप इंटरनेट पर इस तरह के एप्लीकेशन के बारे में सर्च करेंगे, तो आपको ज़्यादातर Fake application ही देखने को मिलेंगे। पर इस आर्टिकल में मैंने आपको जिन Apps के बारे में बताया है वो सारे एप्लीकेशन 100% काम करते हैं।

Video dekhkar paise kamane wala app

जैसा कि मैंने आपको कहा है, वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले बहुत से Apps  हैं। पर उनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन सिर्फ आपको झूठा दावा करते हैं। आप उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे नहीं कमा पाएंगे। लेकिन यहां पर मैंने आपके जो Video dekhkar paise kamane wala app का list शेयर किया है, उसका Use करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं

1. Clipclaps App

अगर आप वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि Clipclaps App वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए ही मशहूर है। बहुत से लोगों ने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे ही अच्छी कमाई की है।

‌आप चाहे तो आप भी दूसरों की तरह इस ऐप से वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं या फिर अपना वीडियो अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप जो पैसे कमाते हैं, उसे सीधे आपके PayTm Wallet में Transfer कर दिया जाता है।

ये एप्लीकेशन कुछ-कुछ गेमिंग एप्लीकेशन की तरह काम करता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आपको वीडियो देखने पर Coins दिए जाते हैं।

जिसे बाद में आप असली पैसे में Convert करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे इस एप्लीकेशन में आप दूसरों का वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। पर अगर आपको खुद भी वीडियो बनाने का शौक है! तो आप 60 सेकंड या फिर उससे कम समय का Shorts video बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे आपको उतने सारे Coins दिए जाएंगे। मान लीजिए आपने कोई ऐसा वीडियो बनाया जो Viral चल गया, तो उसके बाद आपको इसके बदले ढेर सारे Coins मिलेंगे।‌

जिसे आप असली पैसे में कन्वर्ट करके मालामाल हो सकते हैं। Clipclaps App में users को वीडियो देखने और वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के अलावा Spin And Win और Daily Check In करने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं।

आप इस एप्लीकेशन से Refer & Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं। ये तो फिर भी दो तीन तरीके हैं। Clipclaps App में आपको पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके देखने को मिलते है। ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर मिल जाएगा। तो आप वहां जाकर से डाउनलोड कर सकते हैं।

App name Clipclaps App
Review 2.6 star
File size 87MB
Downloads 1 Cr+

Clipclaps App से पैसे कैसे कमाएं ?

Clipclaps App से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताए गए Steps को फॉलो करना होगा

  1. Clipclaps App वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आपको Play store पर जाना है और वहां जाकर इस एप्लीकेशन को सर्च करना है।
  2. आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
    Earn Money By Download Clipclaps App 
  1. App डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए और फिर Allow के बटन पर क्लिक करके Permission grant कर दीजिए।
  2. इतना हो जाने के बाद आपको Continue with Google का एक बटन देखने को मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  3. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपना Gender, Nickname, profile सब कुछ डालने के लिए कहा जाएगा।
  4. तो आप कुछ इस तरीके से अपनी जानकारी यहां पर डाल सकते हैं। उसके बाद फिर आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  5. उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा। यहां पर आपको जिस भी तरह का Content देखना है! आप उसकी Category को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  6. Category चुन लेने के बाद आप इसके Main page पर चले जाएंगे। यहां पर आप जो चाहे वो वीडियो देख सकते हैं।
  7. जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इस वीडियो को देखेंगे तो आपको Points मिलना शुरू हो जाएगा।
  8.  जितना ज्यादा आप वीडियो देखेंगे,‌ आपकी Point उतनी ही बढ़ जाएगी। जिससे आप आसानी से पैसों में Convert करके निकाल सकते हैं।
  1. यहां तक तो आपने जान लिया क्या वीडियो देखकर इस एप्लीकेशन में पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Reward के बटन पर क्लिक करेंगे।
  2. वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Games खेल कर, Friends को Invite करके पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
  3. इतना ही नहीं अगर आप इस एप्लीकेशन का अच्छे से इस्तेमाल करते है, तो आपको Joining bonus और Spin से पैसे कमाने का मौका मिलता है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।

Clipclaps App से पैसे कैसे निकालें ?

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके App में अच्छे खासे Points बना लेते हैं। तो आप नीचे बताए गए तरीके से पैसे निकाल सकते हैं –

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Clipclaps App को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद आपको ऊपर दाहिने तरफ दिखाई दे रहे Redeem के बटन पर क्लिक कर देना है।
  3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको Clapcode डालने के लिए कहा जाएगा।
  4. तो आप को यहां पर Clapcode डाल लेना है। उसके बाद आप Redeem now के बटन पर क्लिक कीजिए और जितना रुपया आप निकालना चाहते हैं उतने रुपए निकाल लीजिए।

2. Daily watch video earn money

Daily watch video earn money एक Watch video App हैं। ये एप्लीकेशन आपको Play store पर आसानी से मिल जाता है। इस एप्लीकेशन में आपको हर Category के Shorts video देखने को मिलते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कभी भी कहीं भी पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में वीडियो देखने पर आपको Points दिए जाते हैं। आप उन Points को बहुत ही आसानी Cash में Convert करके PayTm में Transfer कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है।

Daily watch video earn money में आप को Comedy Video, Funny Video, Meme Video हर तरह के Videos देखने को मिलते हैं। ये ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका देता है। ‌

App name Daily watch video earn money
Review 4.1 star
File size 8.1 MB
Downloads 1L +

Earn Money By Daily watch video earn money Download

3. Stato App

जब भी हम वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बात करते हैं। तो अधिकतर लोगों को बात पर विश्वास नहीं होता है की वीडियो देखकर भी पैसे कमाया जा सकता है। अगर आपके मन में भी इस तरह का शक है तो आप Stato App का इस्तेमाल करके अपने शक को दूर कर सकते हैं।

क्योंकि Stato App से 100% genuine तरीके से वीडियो देखकर पैसे कमाया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। ऐसे में अगर आप चाहे तो आप भी इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड करके आज से ही वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं या फिर Refer & earn जैसे दूसरे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

सबसे अच्छी बात जो मुझे इस एप्लीकेशन की लगती है वो ये है कि इस एप्लीकेशन पर अगर आप कोई वीडियो देखते हैं और आपको वो वीडियो पसंद आ जाती है। तो आप उस वीडियो को WhatsApp पर शेयर भी कर सकते हैं। मतलब अगर आपको मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाना है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

App name Stato App
Review 4.4 star
File size 26 MB
Downloads 1L+

Earn Money By Stato App Downloads

4. iRazoo App

iRazoo, वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले सभी एप्लीकेशन में सबसे अच्छा माना जाता है। वैसे तो इस एप्लीकेशन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है! लेकिन ये वीडियो देखकर पैसे कमाने के मामले में काफी भरोसेमंद एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन में आपको वही घिसी पिटी Reels पर चलने वाली वीडियो नहीं देखने को मिलेगी बल्कि इसमें आपको Movie, Trailer, Short Video भी देखने को मिलेगी। जिसका मतलब ये है कि आप वीडियो

देखते हुए एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे।

इस एप्लीकेशन में आपको वीडियो देखने के लिए तो पैसे दिए जाते हैं। पर साथ ही साथ इसमें आपको अलग-अलग तरह के Task भी दिए जाते हैं, जब आप उन Task को पूरा कर देते हैं। तो आपको इसके बदले पैसे दिए जाते हैं।

iRazoo App में आप वीडियो देख कर, game खेल कर, सर्वे करके, Task पूरा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप जो पैसे कमाते हैं, उसे आप Play store से डाउनलोड कर सकते हैं।

App name iRazoo App
Review 2.8 star
File size 14 MB
Downloads 50 T+

Earn Money By iRazoo App Download

5. Money vid

वीडियो देखकर पैसे कमाने के मामले में ये Money vid  किसी से कम नहीं है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको वीडियो देखने के साथ-साथ और भी कई सारे ऐसे तरीके मिलते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में भी आप को वीडियो देखने के लिए आप को Points दिए जाते हैं।

इस एप्लीकेशन में वीडियो देखने के अलावा आप Lucky Spin से पैसे कमा सकते हैं। वैसे मैं आपको एक बात बताना भूल ही गया की इस एप्लीकेशन में आप जो Points कमाते हैं। आप उसे Cash में Convert कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का यूज़ करते हुए अगर आपको कोई वीडियो पसंद आ जाती है। तो आप उस वीडियो को Facebook, Twitter, Whatsapp जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में भी आप बाकी एप्लीकेशन के तरह Refer & earn से पैसे कमा सकते हैं।

App name Money vid
Review 4.2 star
File size 5.5 MB
Downloads 10T

Earn Money By Money vid Download

6. Tick

अगर आप सच में वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन की तलाश में है, तो उसके लिए इससे अच्छा एप्लीकेशन आपके लिए कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको अपने पसंद के वीडियो देखने के लिए पैसे दिए जाते हैं।

शायद आपको मेरी बात पर विश्वास ना हो, लेकिन ये बिल्कुल सच है। जहां आप यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर Shorts देखने में अपना घंटों बिता देते हैं पर आप को कुछ नहीं मिलता। लेकिन इस एप्लीकेशन में अगर आप 15 मिनट भी वीडियो देखते हैं तो उसके लिए आपको पैसे दिए जाएंगे।

ये एप्लीकेशन मुझे इसलिए अच्छी लगती है क्योंकि इसमें आपको Entertainment के साथ-साथ पैसा भी खूब मिलता है। आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपनी पॉकेट मनी या फिर उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

वैसे तो इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग कैटेगरी की वीडियो देखने को मिल जाएगी। तो आप कभी भी इस App में बोर नहीं होंगे। पर अगर आप को खुद भी वीडियो बनाना आता है, तो आप इस एप्लीकेशन में अपना खुद का वीडियो डालकर भी पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है। क्योंकि इसमें आपको सिर्फ अपना अकाउंट create करना होता है।

App name Tick
Review 3.6 star
File size 42 MB
Downloads 50L +

Earn Money By Tick Download

7. TV two

TV two एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन हैं। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही Simple हैं, लोग इस  App का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.6 स्टार की रेटिंग दी गई है।

ये एक खास तरह का App है, क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप जो पैसे कमाते हैं। उसमें आपको Coins या फिर Points में नहीं बल्कि Cryptocurrency में दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन में मिले Cryptocurrency को आप आसानी से पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको जो Cryptocurrency मिलते हैं। वो App के Crypto wallet में Collect होते हैं। ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन से आप पैसे कमा रहे है तो आपको यहां पर App के द्वारा दिखाए जाने वाले वीडियो ही देखने पड़ेंगे‌‌। बल्कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद का कोई भी वीडियो देख सकते हैं।

क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको Videos की काफी बड़ी Category देखने को मिलता हैं। अगर आप पॉकेट मनी के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं। तो इसके लिए एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको पैसे कमाने के बहुत से ऑप्शन मिलते हैं।

ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। पर अगर आप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो ना देखकर इस एप्लीकेशन में वीडियो देखने पर अपना समय देते हैं। तो आप के समय के बदले यहां पर आपको पैसे दिए जाएंगे।

सिर्फ आप ही नहीं बल्कि 50 लाख से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 star की रेटिंग दी गई है जो कि बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती हैं। मतलब वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन में आप इस एप्लीकेशन पर भरोसा कर सकते हैं। ‌

App name Tv two
Review 4.6 star
File size 27 MB
Downloads 50 L +

Earn Money By Tv two Download

8. Rozdhan App

अगर आप वीडियो देख कर थोड़े ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं। तो यकीन मानिए ये एप्लीकेशन आप ही के लिए है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको असली पैसे कमाने का मौका मिलता है। शायद आपको पता ना हो लेकिन PayTm cash कमाने के मामले में इस एप्लीकेशन ने अच्छे-अच्छे Apps को पीछे छोड़ दिया हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको ना सिर्फ वीडियो देखने के पैसे दिए जाते हैं। बल्कि इस App में आप को Login करने, Refer & earn करने और Sign up करने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं। जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसमें 55 रूपए करते हैं। वैसे ही आपको ₹55 मिल जाते हैं।‌

इस एप्लीकेशन में अगर आप Rozdhan App को अपने किसी दोस्त को प्रमोट करते हैं तो उसके लिए आपको हर Referal पर ₹12 दिया जाएगा। लेकिन कभी-कभी जब इस एप्लीकेशन में ऑफर आता है तो आप Refer & earn के द्वारा ₹100 भी कमा सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन का सही इस्तेमाल करते हैं, तो आप 400 से 1000 रुपए ऐसे ही कमा लेंगे। ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। तो आप वहां जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अब तक 1 crore से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। तो आप भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आज से या फिर यूं कहें की अभी से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

App name Rozdhan App
Review 3.8 star
File size 25 MB
Downloads 1 cr +

Earn Money By Rozdhan App Download

9. Make real money shorts video

क्या दोस्तों आप बोर हो रहे हैं और आपको पैसे की जरूरत है। तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये एप्लीकेशन आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ आपको ढेर सारा पैसा कमाने का मौका भी देता है।

Make real money shorts video, एक खास तरह का एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें आप को Shorts वीडियो देखने के लिए पैसे दिए जाते हैं। अगर आप को Shorts video देख कर असली पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन की तलाश है, तो आप इस एप्लीकेशन का Use करके वीडियो देखने के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको YouTube की तरह Shorts और Instagram के तरह Reels दोनों तरह की वीडियो देखने को मिलता है। इस एप्लीकेशन में आपको वीडियो की भी काफी बड़ी Category देखने को मिलती है।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप Funny Clips, Cats, Dogs, BTS, romantic status, Cars या फिर अपनी पसंद की कोई भी वीडियो देख सकते हैं। अगर आप खुद भी वीडियो बनाने का शौक रखते हैं, तो आप अपने बनाए गए वीडियो को यहां डाल कर भी पैसे कमा सकते हैं।

ये एप्लीकेशन आपको Play store पर आसानी से मिल जाएगा। तो आप नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके सीधा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

App name Make real money shorts video
Review 4.1 star
File size 36 MB
Downloads 5L +

Earn Money By Make real money shorts video App Download

10. Cash Bird App

Cash Bird App से भी वीडियो देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन को ऊपर बताए गए Apps से Compare करेंगे! तो ये App उनके सामने टिक नहीं पाएगा। क्योंकि ये एप्लीकेशन अपने यूजर को वीडियो देखकर पैसे कमाने का मौका तो देता है।

लेकिन इसके फीचर्स यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आए हैं। जिसकी वजह से इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3 star की रेटिंग दी गई है। इस एप्लीकेशन में आप वीडियो देखने के अलावा Daily check in, Spin और Refer & earn से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप जो पैसे कमाते हैं! आप उन पैसों को बहुत ही आसानी से PayTm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को एक लाख से ज्यादा लोगों ने Play Store से डाउनलोड करके Use किया है। तो आप क्यों पीछे हैं, आज ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए और वीडियो देखकर पैसे कमाना शुरू कर दीजिए।

App name Cash Bird
Review 3.8 star
File size 44 MB
Downloads 50 L +

Earn Money By Cash Bird App Download

FAQ

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Video dekhkar paise kamane wala app के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की है। मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

आप आसानी से अपने पसंद के किसी भी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और आज से ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए। ‌

Exit mobile version