दोस्तों, क्या हो अगर मैं आप से बोलूं की वीडियो एडिटिंग करके आप एक वीडियो के 2 से 3 हजार रुपए कमा सकते हैं। तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आपको लगेगा मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
Video editing एक बहुत ही Creative काम है और अगर आपको वीडियो एडिटिंग करनी आती है तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते है की Video editing से पैसे कैसे कमाए ?
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के एक या दो नहीं बल्कि 14 तरीके बताने वाले हैं। जो आपको अपने Video editing skills से पैसे कमाने में मदद करेगा।
इस आर्टिकल में बताइए हर एक बात बहुत जरूरी है तो आप इसे अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
Video editing क्या है ?
Video editing, वो process हैं, जिसमें अलग-अलग Video shots को एक साथ Arrange करके एक पूरा वीडियो बनाया जाता है। वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही Demanding skill हैं। Video editing की Category काफी बड़ी है, इसमें काफी सारी चीजे आती हैं।
किसी भी वीडियो को बनाने में वीडियो एडिटिंग सबसे जरूरी माना जाता है क्योंकि इसी से वीडियो में असली बात आती हैं। जब आप कोई वीडियो देखते हैं तो उसमें जो अलग-अलग तरह Sound effects, Graphics, Effects देखने को मिलता है।
वो सब वीडियो एडिटिंग से ही किया जाता है। अब क्योंकि सभी लोग सबसे ज्यादा वीडियो ही देखना पसंद करते हैं। इसलिए वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है और यही कारण है कि लोग ऐसे Professionals की तलाश में रहते हैं।
जो उनके लिए अच्छी कीमत पर वीडियो एडिट कर सके। मतलब आप ये समझ सकते हैं कि वीडियो एडिटिंग आज एक कैरियर बन चुका है और जो लोग वीडियो एडिटिंग करते हैं वो इससे काफी अच्छे पैसे कमाते हैं।
Video editing कैसे सीखे ?
वीडियो एडिटिंग सीखना कोई बड़ी बात नहीं है, आप वीडियो देखकर ही वीडियो लोडिंग सीख सकते हैं। हो सकता है आपको मेरी बात समझ ना आई हो, मेरा कहने का मतलब ये है कि आप YouTube पर वीडियो देखकर वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं।
चाहे आप मोबाइल से वीडियो एडिट करना चाहते हो या फिर कंप्यूटर से। चाहे आप किसी Basic video editing software से वीडियो एडिट करना चाहते हो या फिर Premier pro से! आपको हर तरह का Tutorial YouTube पर मिल जाएगा। जहां से आप फ्री में वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं।
अगर आप मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना सीखना चाहते हैं, तो आपके लिए Kinemaster से शुरुआत करना अच्छा रहेगा। पर अगर आप कंप्यूटर से वीडियो एडिट करना चाहते हैं, तो Filmora से वीडियो चैट करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।
क्योंकि ये दोनों ही प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग टूल है पर इसे सीखना थोड़ा आसान होता है। अगर आपको यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग सीखने में दिक्कत आती है, तो आप किसी इंस्टीट्यूट में जाकर भी वीडियो एडिंग सीख सकते हैं।
Video editor बनने के लिए कौन कौन से skills की जरूरत पड़ती हैं?
अगर आप एक वीडियो एडिटर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताए गए Skills होने चाहिए –
- वीडियो एडिटर बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आप में Patience हो। क्योंकि तभी आप लंबे समय तक वीडियो पर काम कर पाएंगे।
- आपकी आंखे तेज होनी चाहिए ताकि आप वीडियो की हर डिटेल को देख सकें।
- आपको Client की Requirement समझना भी आना चाहिए। क्योंकि अगर आप अपने Client को नहीं समझ पाएंगे तो आप उनके लिए वीडियो भी नहीं बना पाएंगे।
- इसके अलावा अगर आप में वीडियो एडिटिंग को लेकर Passion है, तभी आप वीडियो एडिटिंग कीजिए। क्योंकि बिना इंटरेस्ट के वीडियो एडिटिंग करने का कोई फायदा नहीं है, आप लंबे समय तक इसमें टिक नहीं पाएंगे।
- वीडियो एडिटिंग करने के लिए आप में टाइम मैनेजमेंट भी होना बहुत जरूरी है, तभी आप समय पर वीडियो एडिट कर पाएंगे।
Video editing से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं और आपको वीडियो एडिट करना आता है। तो आप अपनी Skills से कितने पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में आपको खुद ही अंदाजा नहीं है।
अगर आपको लगता है कि वीडियो एडिटिंग करके आप कुछ खास नहीं कर सकते हैं, तो आप गलतफहमी में जी रहे है, आप को होश में आने की जरूरत हैं। नीचे मैंने आपको कई तरीके बताएं हैं जिसे आप Video editing से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं –
1. YouTubers के लिए Video editing करें
Video creation के मामले में यूट्यूब सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं क्योंकि सबसे ज्यादा वीडियो यहीं Upload किए जाते हैं। शायद आपको पता ना हो लेकिन हर दिन यूट्यूब पर 7,20,000 घंटों का Content हर दिन अपलोड किए जाते हैं।
पर जरूरी नहीं है की YouTube पर वीडियो अपलोड करने वाले हर यूट्यूबर को वीडियो एडिटिंग करनी आती हो। बहुत से शुरुआती YouTubers हैं, जिन्हें अपने चैनल की Video editing कराने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है।
उनके अलावा कुछ Serious professional YouTubers भी हैं जो अपने वीडियो तो खुद नहीं बनाते बल्कि वीडियो एडिटिंग के लिए Outsource करते हैं। ऐसे में अगर आपको अच्छा वीडियो एडिटिंग करना आता है, खासकर Adobe premiere Pro से तो यकीन कीजिए आप आसानी से यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।
आजकल हर दूसरे YouTuber को अपने चैनल का वीडियो एडिट Premier pro पर ही कराना है। यूट्यूब पर Video editors की demand हमेशा ही बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर आप वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब को अपना प्लेटफार्म चुनते हैं।
तो ये आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने का एक अच्छा मौका हो सकता है। मान लीजिए अगर आप शुरुआत कर रहे हैं, तो भी यूट्यूब आपके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।
YouTube पर Video editing से संबंधित काम ढूंढने के लिए आप YouTubers के Community post को चेक कर सकते हैं। क्योंकि अक्सर YouTubers अपने चैनल के Community post job hiring से संबंधित Content डालते हैं।
इस तरीके से भी अगर आपको काम नहीं ढूंढना है, तो आप सीधे YouTubers के About में जाकर वहां से उनके जीमेल आईडी पर Mail भेज कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. अपना YouTube channel बनाकर पैसे कमाएं
ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि अगर आपको वीडियो एडिटिंग करनी आती है। तो यूट्यूब से आप सिर्फ दूसरों के लिए वीडियो एडिटिंग करके ही पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Pro level editing करते हैं, तो आप अपने चैनल के लिए वीडियो एडिट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आपको बस अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना है और फिर उसमें वीडियो बनाकर अपलोड करते जाना है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग अच्छी लगती है और आप इसी में मास्टर है! तो किसी और Niche पर काम करने की जगह आप Video editing से संबंधित वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल खोल कर पैसे कमाने में 6 महीने से 1 साल जितना समय लगता है। ऐसे में अगर आप बात के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं तो फिर इस तरह से वीडियो एडिटिंग से लाख रुपए कमाने से भी आपको कोई नहीं रोक सकता है।
3. Video editing का course बनाकर पैसे कमाएं
आज के समय में जितना ज्यादा वीडियो बनाया जा रहा है उतना वीडियो पहले कभी नहीं बना! चाहे बच्चे हो या फिर बूढ़े उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल या फिर पेज जरूर है, जहां वे अपने वीडियो को डालते हैं।
पर उनमें से ज्यादातर लोगों को वीडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है। ऐसे में अगर आपको वीडियो एडिटिंग में महारत हासिल है, तो आप दूसरों को सिखाने के लिए Video editing course बना सकते है। Course बनाना एक One time मेहनत वाला काम है।
अगर आपने अच्छे से Video editing course बना लिया या फिर किसी ऐसे सॉफ्टवेयर पर Video editing course बनाया है। जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है, तो आप का जो Course हैं, वो लॉन्च होते ही बिक जाएगा।
खासकर अगर आपको 2D, 3D वीडियो बनाना आता है या फिर premier pro पर वीडियो एडिटिंग करना आता है। तो आपको वीडियो एडिटिंग पर course जरूर बनाना चाहिए। लोग आजकल इस तरह की एडिटिंग सीखने के लिए पागल है।
अगर आप कोई ऐसा कोर्स बना देते है, जिसमें आप दूसरों को Animation सिखा रहे हैं या फिर Premier pro editing ही अच्छे से दिखा रहे है। तो यकीन कीजिए आप महीने के 30 हजार से ऊपर ही कमाएंगे। कई यूट्यूबर इस तरीके से पैसे कमा कर बहुत पैसा कमा रहे हैं।
4. दूसरों को Video editing सिखाकर पैसे कमाएं
इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर हम दूसरों को video editing सिखाने के लिए course बनाते हैं, तो इससे आपको काफी अच्छा पैसा कमाने को मिलेगा। पर Course बनाना सुनने में जितना आसान काम लग रहा है, ये उतना आसान नहीं है।
क्योंकि Video editing course बनाने के लिए आपके पास सॉफ्टवेयर का होना बहुत जरूरी है, जिसे खरीदने में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। इसके अलावा कोर्स बनाने में आपको अपना काफी ज्यादा समय भी उसी में देना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपके पास देने के लिए ना समय है और ना हीं पैसे है। तो आप Course बनाने की जगह एक Tuition की तरह वीडियो एडिटिंग करना सिखा सकते हैं और उनसे पैसे Charge कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन लोगों को वीडियो एडिटिंग करना सिखाते हैं तो आप सच में बिना एक रुपए खर्च किए काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
5. Social media video का Video editing करके पैसे कमाएं
Social media में कितने वीडियो अपलोड होते हैं ये मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है। आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर किसी भी Musical video App को देख लीजिए। हर जगह आपको लाखों की तादाद में वीडियो देखने को मिल जाएंगे।
जिसमें से कुछ वीडियो बहुत ही अच्छे होते हैं तो ज्यादातर वीडियो की क्वालिटी कुछ खास अच्छी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं और अपने Skill से कुछ पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप सोशल मीडिया पर लोगों को Video editing करने के लिए Approach कर सकते हैं।
अगर उन लोगों को आपके द्वारा बनाया हुआ वीडियो अच्छा लगा, तो वो आपको अपना वीडियो बनाने का Project दे सकते हैं। इस तरह से अगर आप सोशल मीडिया पर एक से दो Client पकड़ लेते हैं, तो आप के लिए पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगा। आप दिनके 6 से 8 घंटे काम करके घर बैठे बैठे पैसे कमा पाएंगे।
6. Freelancing करके पैसे कमाएं
Freelancing, पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। खासकर, तब जब आप किसी Boss के अंदर काम नहीं करना चाहते हैं। Freelancing के बारे में अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
पर शॉर्ट में कहूं तो, Freelancing का मतलब होता है किसी कंपनी या फिर व्यक्ति से कोई काम या फिर यूं कहें कि Project लेना और उसे पूरा करके देने के बदले पैसे चार्ज करना। अगर आप वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं तो आपके लिए Freelancing करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
क्योंकि Freelancing में वीडियो एडिट करने वाले लोगों को काफी अच्छा Pay किया जाता है। इंटरनेट पर बहुत से Freelancing website मौजूद है, जहां जाकर आप अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं। आपको उन वेबसाइट में जाकर सिर्फ अपना अकाउंट बनाना है और फिर Bid करना हैं।
जैसे ही आपको कोई काम मिले आपको अपना पूरा ध्यान उस काम में लगा देना है और बहुत ही अच्छे से वीडियो एडिट करके Client को देना है। जब आप क्लाइंट को अपना काम करके देंगे, तो Client आप को काम के बदले पैसा दे देगा।
अगर Client को आपका काम पसंद आता है, तो वो आपको अपने साथ काम पर भी रख सकता है या फिर वो अपने बाकि project भी आपको दे सकता है। ध्यान रहे अगर आप पैसे कमाने के लिए Freelance video editing कर रहे हैं, तो आपको इसके बदले काफी अच्छे पैसे दिए जाएंगे।
7. Company में काम करके पैसे कमाएं
आजकल जो बड़े-बड़े यूट्यूबर हैं, उन्होंने YouTube के अलावा भी अपना साइड बिजनेस शुरू किया है। जिसमें से ज्यादातर लोग अपनी कंपनी बनाते हैं और उसमें कुछ Video editing करने वाले लोगों को हायर करके अपनी टीम बनाकर लोगों को Approach करते हैं।
दिल्ली जैसे शहर में, इस तरह की Video editing company बहुत देखने को मिलती है। जिस जगह पर आप रहते हैं। अगर आप के वहां अभी कोई वीडियो कंपनी है, तो आप उनकी टीम का हिस्सा बन कर भी पैसे कमा सकते हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं, आजकल सभी कंपनियों ने Online content बनाना शुरू कर दिया है। तो आप नॉर्मल जो कंपनी होती हैं, आप उस तरह की कंपनी को Join करके भी पैसे कमा सकते हैं।
बहुत सारी IT company को भी वीडियो एडिटिंग करने वाले लोगों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपको उनकी कंपनी में काम करना पसंद है, तो आप कंपनी में वीडियो एडिटिंग का काम ढूंढ सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
8. Digital marketing agency में काम करके पैसे कमाएं
क्योंकि अब सारे लोग ऑनलाइन आ चुके हैं इसलिए अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन ही की जाती है, जिसकी वजह से लोगों के बीच में डिजिटल मार्केटिंग का Craze बढ़ता ही जा रहा है।
इसलिए जो Digital marketing agency होती है उन्हें डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने वाले लोगों की जरूरत पड़ती है जो उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग या फिर Ads से संबंधित वीडियो को एडिट करके कंपनी की Sales बढ़ाने में मदद कर सके।
9. News channel में video edit करके पैसे कमाएं
आए दिन न्यूज़ चैनल पर हमें अलग-अलग तरह की वीडियो देखने को मिलती है। जिसे काफी काट छाट करके अच्छे से एडिट करके बनाया जाता है। तो अगर आपको न्यूज़ की अच्छी जानकारी है और आपको वीडियो एडिटिंग करनी भी आती है।
तो आप न्यूज़ चैनल के लिए भी काम कर सकते हैं आप उनके लिए न्यूज़ पर दिखाने वाले वीडियो एडिट कर सकते हैं। न्यूज़ चैनल पर वीडियो एडिटिंग करने से आपको काफी अच्छा पैसा कमाने को मिलता है। लेकिन ध्यान रहे न्यूज चैनल के लिए वीडियो एडिटिंग आप तभी कर सकते हैं। जब आप को प्रोफेशनल लेवल की वीडियो एडिटिंग करनी आती हों।
10. Local business के लिए video editing करें
Local business को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए Video content की जरूरत पड़ती है लेकिन Enough resources मौजूद ना होने की वजह वो वीडियो नहीं बना आते हैं। ऐसे में अगर आप वीडियो एडिटिंग अच्छे से कर लेते हैं, तो आप उन्हें वीडियो बनाने का ऑफर कर सकते हैं।
अगर उन्हें आपका ऑफर अच्छा लगा, तो वो आपको काम दे सकते हैं। पर अगर उनके पास कोई काम ना रहा तो, वो आप को दूसरे बिजनेस के बारे में भी बता सकते हैं। आप चाहे तो बिजनेस की जगह पर NGO में भी वीडियो एडिटिंग करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
11. शादी की Video edit करके पैसे कमाएं
वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए शादी की वीडियो एडिट करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन बन सकता हैं। क्योंकि शादी के सीजन में हर दूसरे तीसरे दिन में किसी न किसी की शादी होती रहती है। ऐसे में अगर आप लोगों के शादी के वीडियो को एडिट करने का कॉन्ट्रैक्ट ले लेते हैं।
तो इससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं पर ध्यान देने वाली बात ये है कि शादी की जो वीडियो होती है, वो नॉर्मल वीडियो से थोड़ी अलग होती है। तो अगर आपको शादी की वीडियो सच में एडिट करनी आती है तभी आप इस बिजनेस को ज्वाइन करें। एक बार अगर आपने इस बिजनेस को ज्वाइन कर लिया तो फिर आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता हैं।
12. Real estate videos edit करके पैसे कमाएं
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया, आजकल लोग ऑनलाइन ही चीजों को ज्यादा देखते हैं। इसलिए लोगों को किसी भी चीज के बारे में बताने के लिए हर कोई Video को ही अपना माध्यम बना रहा है। खासकर Real estate business जो हमेशा ऑफलाइन होता था।
वो भी अब ऑनलाइन होने लगा हैं। लोग अब घर बेचने के लिए अपने घर की वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डालते हैं इसलिए उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जो उनके वीडियो की वीडियो एडिटिंग कर सकें। Real estate में आप को वीडियो एडिटिंग करने के लिए भी आप को अच्छे पैसे दिए जाते हैं।
13. दूसरों के लिए Shorts या फिर Reels बनाकर पैसे कमाए
यूट्यूब हो या फिर इंस्टाग्राम हर जगह आपको दो ही चीज देखने को मिलेगी। Shorts और Reels, जिन लोगों को वीडियो बनाना नहीं आता है वो भी Shorts और Reels बनाते हैं। तो आप सोशल मीडिया पर जाकर ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं।
जिन्हें किसी अच्छे वीडियो एडिटर की तलाश हो। जब आपको कोई ऐसा मिल जाए तो आप उनके लिए काम कर सकते हैं और अपनी सर्विस के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
14. Product या फिर Service के लिए promotional video बनाए
हर कंपनी को अब अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन या फिर सर्विस का प्रमोशन करने के लिए वीडियो बनाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप ऐसे वीडियो एडिट करना जानते हैं, जो Customers का ध्यान अपनी तरफ खींच सके।
तो आपको यकीनन Promotional video बनाना चाहिए। क्योंकि Promotional video बनाने के लिए कंपनी अक्सर Video editor को काफी अच्छा पैसा देती है। और अगर आप अपने वीडियो से कंपनी की Sales बढ़ा देते हैं। तो हो सकता है कि आप Revenue का कुछ % ही मिल जाए।
Video editing करने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर कौन सा है?
अगर आपके पास कंप्यूटर है या फिर लैपटॉप है। और आप उससे वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं। नीचे मैंने आपको कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है उसका इस्तेमाल करके आप शानदार वीडियो बना सकते हैं –
- Adobe premiere Pro
- Filmora
- Apple final cut Pro
- Pinnacle studio ultimate
- Cyberlink power director
FAQ
Question: क्या मैं वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकता हूं?
Answer: जी हां, आप वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। और अगर आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग करनी आती है तो आप मिनिमम 30000 तो घर बैठे कमा लेंगे।
Question: वीडियो बनाने पर कैसे पैसा मिलता है?
Answer: जब आप किसी के लिए वीडियो एडिटिंग करते हैं, तो वीडियो एडिट करने के बाद जब आप उन्हें अपना बनाया हुआ Video share करेंगे तो वो आपको इसके बदले पैसे देंगे।
Question: वीडियो एडिटिंग कितना आकर्षक है?
Answer: चाहे आप किसी भी Job profile में काम करें, अगर आपको वीडियो एडिटिंग करते है तो आपको अच्छे पैसे ही मिलेंगे। यही कारण है कि वीडियो एडिटिंग लोगों के बीच Attraction का केंद्र बना हुआ है।
Question: वीडियो एडिटिंग जॉब कैसे करें?
Answer: वीडियो एडिटिंग जॉब करने के लिए आप आर्टिकल में बताए गए तरीकों को जान सकता है और उसके बाद जो तरीका अच्छा लगे उसे Try कर सकते हैं।
Question: वीडियो एडिटिंग कोर्स कितने साल का होता है?
Answer: वीडियो एडिटिंग कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Video editing से पैसे कैसे कमाए ? आपके इस सवाल का Detail जवाब देने की कोशिश की है ताकि आपको इस बारे में और कुछ भी सर्च करने की जरूरत ही ना पड़े। इस आर्टिकल में मैंने आपको वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाने के जो तरीके बताएं हैं, वो सभी तरीके Genuine हैं।
आप उन पर भरोसा कर सकते हैं और आपको उनमें से जो तरीका सबसे अच्छा लगता है। आप उसे चुनकर उससे पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में बताई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।