Important Tips for Weight Loss in Hindi, Quick fat loss tips in Hindi – स्थूलता (Weight Loss) कम करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अतिरिक्त चर्बी (Fat) घटाने या दूर करने का सबसे उत्तम तरीका व्यायाम ही हैं, आजकल जो अखबार में वज़न करने की बातें और स्वास्थ्य की जानकारी और विज्ञापन दिए जाते हैं उनसे जितना दूर रहा जाए उतना ही ठीक हैं। द्ढ़ इच्छा शक्ति से संकल्प करके रोजाना व्यायाम करने से ही Fat निश्चय ही कम की जा सकती हैं और यह उपाय ही सबसे उतम हैं। स्थूलता कम करते समय निम्न बातो का ध्यान रखें:
- प्रति सप्ताह अपना वजन तौले।
- सुबह उठते ही प्रतिदिन एक गिलास गुनगुने पानी में 1 नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर पीना शुरू कर दें।
- नियम से प्रतिदिन व्यायाम करे, व्यायाम की अवधि कम, पर मेहनत अधिक रखें।
- स्नान करने के बाद शरीर को मोटे और खुरदरे तौलिये से रगड़े।
- सुबह का नाश्ता कभी न छोड़ें। सुबह उठने के 2 घंटे के भीतर ही नाश्ता करें। बहुत से लोग है जो सुबह का नाश्ता छोड़ देते है, ताकि वजन कम किया जा सकें लेकिन यह बिल्कुल गलत तरीका है। वजन घटाने के टिप्स में नाश्ता भी अहम है।
- खाना खाने से कुछ देर पहले आधा लिटर पानी पीना वजन घटाने का अचूक उपाय है
- भोजन खूब चबा-चबाकर खाएं।
- भोजन उसी समय खाए जब भूख लगी हो भोजन का पाचन अच्छी तरह से तभी हो पाएगा जब भूख लगी हो।
- तले और भारी गरिष्ठ पदार्थो से बचे, इनमे Calories अधिक होती हैं।
- भूख का समन तभी किया जा सकता हैं जब भोजन में Protein पर्याप्त हो, Protein अमाशय में देर तक रहता हैं जिससे दोबारा भूख नहीं लगती।
- यदि भूख बार-बार लगे तो नियंत्रण रखिये, यदि सम्भव न हो तो ककड़ी, गाजर, खीरा खाए इनमे Calories कम होती हैं जिससे नुकसान नहीं होता किन्तु अधिक व बार-बार न खाए।
- सीढ़ियों का प्रयोग करें,अगर आप सक्षम हैं तो सीढ़ियों पर सामान्य रूप से चढ़ने उतरने की बजाय दौड़कर उतरें एवं चढ़ें।
- यदि आहार नियंत्रण करते समय पहले आपका Weight घटे एवम फिर एक स्थान पर आकर रुक जाए तो चिन्तित न हो यह अस्वाभाविक बात नहीं हैं। आहार नियंत्रण जारी रखिये- आपका वजन पुनः कम होना चालू हो जायेगा।
- अच्छी और लंबी नींद सोएं, कम से कम 7 घंटे की नींद अतिआवश्यक हैं।
- एक शोध के मुताबिक़ नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण आहार होता है, मोटापा कम करने के लिए नाश्ता कभी ना छोड़ें, सुबह का नाश्ता छोड़ने से शरीर को काफी नुकसान पहुँचता है और आपका वज़न भी बढ़ता है।
- खाने को धीरे धीरे चबाकर खाएं इससे वज़न घटाने वाले हॉर्मोन्स (hormones) के उत्पादन में तेज़ी से वृद्धि होती है।
- फ़ास्ट फ़ूड और पैकेट बंद फ़ूड नहीं के बराबर खाएँ।
- खाना घर पर ही खाने की आदत डालें, कभी-कभार हीं बाहर की चीजें खाएँ।
- तनावमुक्त रहे बिना वजन कम नहीं किया जा सकता है, इसलिए अपने आप को तनाव से दूर रखें।
- दूध वाली चाय के बदले निम्बू की चाय या ग्रीन टी पीना शुरू कर दीजिए।
- कुछ न कुछ खाते रहने की लत को काबू करें अगर आपको कम करना है अपना वजन।
कुछ अन्य अच्छे POST पढने की लिए नीचे दिए गए links पर click करें
- Dental Care Tips स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी हैं दांतों का स्वस्थ होना
- Healthy life tips in Hindi स्वास्थ्य की देखभाल
- वजन घटाने में किनोवा (Quinoa) कैसे आपकी मदद करता है
- How To Control Cholesterol – कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण
- जाने बवासीर(Piles) के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
————
नोट: दोस्तों मैंने ये पोस्ट Points you should take care during reduce / loss weight in Hindi “भारतीय आयुर्वेद समाचार” Magazine से लिया हैं और आशा हैं यह आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
निवेदन: यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया comments के माध्यम से बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें।
1 Comment
great